#Live_coverage बड़ी खबर | ग्राम ढड़ारी से गंभीर मामला जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढड़ारी में शासकीय भूमि क्रमांक 1207 एवं पहाड़ी क्षेत्र में एमकेसी कंपनी के ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किए जाने का मामला सामने आया है। 👉 जिस भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव पहले से स्वीकृत है, उसी भूमि से मुरम निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। 👉 ग्रामीणों के अनुसार अब तक करीब 600 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। 👉 विरोध करने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया, जिसके बाद गांव में भारी आक्रोश है। 👉 खनन वाली पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर स्थित है और मंदिर से सटी भूमि पर ही खेल मैदान प्रस्तावित था। 👉 अवैध उत्खनन से करीब 40 फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे खेल मैदान निर्माण पर संकट खड़ा हो गया है। ❗ ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ कहा है कि एमकेसी कंपनी को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई, फिर भी रात में चोरी-छिपे उत्खनन जारी रहा। अब सवाल यह है ❓ 🔹 शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन की अनुमति किसने दी? 🔹 प्रशासन कब करेगा कार्रवाई? 🔹 क्या खेल मैदान और धार्मिक स्थल की सुरक्षा होगी? 📢 ग्रामीणों की मांग – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो! #ढड़ारी #अवैधउत्खनन #शासकीयभूमि #खेलमैदान #ग्रामीणआक्रोश #MKCCompany #रातमेंखनन #प्रशासनजवाबद 9644289943
#Live_coverage बड़ी खबर | ग्राम ढड़ारी से गंभीर मामला जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढड़ारी में शासकीय भूमि क्रमांक 1207 एवं पहाड़ी क्षेत्र में एमकेसी कंपनी के ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किए जाने का मामला सामने आया है। 👉 जिस भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव पहले से स्वीकृत है, उसी भूमि से मुरम निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। 👉 ग्रामीणों के अनुसार अब तक करीब 600 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। 👉 विरोध करने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया, जिसके बाद गांव में भारी आक्रोश है। 👉 खनन वाली पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर स्थित है और मंदिर से सटी भूमि पर ही खेल मैदान प्रस्तावित था। 👉 अवैध उत्खनन से करीब 40 फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे खेल मैदान निर्माण पर संकट खड़ा हो गया है। ❗ ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ कहा है कि एमकेसी कंपनी को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई, फिर भी रात में चोरी-छिपे उत्खनन जारी रहा। अब सवाल यह है ❓ 🔹 शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन की अनुमति किसने दी? 🔹 प्रशासन कब करेगा कार्रवाई? 🔹 क्या खेल मैदान और धार्मिक स्थल की सुरक्षा होगी? 📢 ग्रामीणों की मांग – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो! #ढड़ारी #अवैधउत्खनन #शासकीयभूमि #खेलमैदान #ग्रामीणआक्रोश #MKCCompany #रातमेंखनन #प्रशासनजवाबद 9644289943
- #Live_coverage बड़ी खबर | ग्राम ढड़ारी से गंभीर मामला जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढड़ारी में शासकीय भूमि क्रमांक 1207 एवं पहाड़ी क्षेत्र में एमकेसी कंपनी के ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किए जाने का मामला सामने आया है। 👉 जिस भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव पहले से स्वीकृत है, उसी भूमि से मुरम निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। 👉 ग्रामीणों के अनुसार अब तक करीब 600 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। 👉 विरोध करने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया, जिसके बाद गांव में भारी आक्रोश है। 👉 खनन वाली पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर स्थित है और मंदिर से सटी भूमि पर ही खेल मैदान प्रस्तावित था। 👉 अवैध उत्खनन से करीब 40 फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे खेल मैदान निर्माण पर संकट खड़ा हो गया है। ❗ ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ कहा है कि एमकेसी कंपनी को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई, फिर भी रात में चोरी-छिपे उत्खनन जारी रहा। अब सवाल यह है ❓ 🔹 शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन की अनुमति किसने दी? 🔹 प्रशासन कब करेगा कार्रवाई? 🔹 क्या खेल मैदान और धार्मिक स्थल की सुरक्षा होगी? 📢 ग्रामीणों की मांग – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो! #ढड़ारी #अवैधउत्खनन #शासकीयभूमि #खेलमैदान #ग्रामीणआक्रोश #MKCCompany #रातमेंखनन #प्रशासनजवाबद 96442899431
- माध्यमिक शाला दौनी विकासखंड नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर विद्यार्थियों को बालसभा के दौरान जानकारी दी गई1
- नौगांव में भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन1
- जनपदीय एस.ओ.जी. एवं थाना कबरई की संयुक्त पुलिस टीम1
- Post by Nathuram Ahirwar1
- पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल पन्ना टाइगर रिजर्व से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। वनों की सुरक्षा में तैनात फॉरेस्ट गार्ड और सुरक्षा श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुँची टीम को आधा दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर की रात की है। पन्ना टाइगर रिजर्व की गुमानगंज बीट में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और इमारती लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती और सुरक्षा श्रमिक चेला यादव मौके पर पहुँचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों वनकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं आंख के पास गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा श्रमिक चेला यादव के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से गहरा जख्म हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को पहले अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले में वन विभाग की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इधर, लगातार हो रहे हमलों से वनकर्मियों में भारी आक्रोश है। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।4
- हटा की सिविल अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत होने के बाद परिजन करते रहे 4 घंटे तक पोस्टमार्टम का इंतजार1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981