Shuru
Apke Nagar Ki App…
बंद होंगे 500 के नोट
Sukhi Ayat Sharma
बंद होंगे 500 के नोट
More news from Balod and nearby areas
- बंद होंगे 500 के नोट1
- 7 करोड़ का धान घोटाला आरोपीगिरफ्तार #धानघोटाला #7करोड़घोटाला #आरोपीगिरफ्तार #भ्रष्टाचारबेनकाब #किसानका_हक #छत्तीसगढ़ #सच_सामने #कार्रवाई_जारी1
- खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह में राजा फतेह सिंह मैदान में 3 दिवसीय वाहन दस्तावेज शिविर, 13 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला पुलिस केसीजी द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए 12 से 14 जनवरी 2 हजार 26 तक राजा फतेह सिंह मैदान में 3 दिवसीय वाहन दस्तावेज शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, HSRP नंबर प्लेट और फिटनेस जैसे दस्तावेज बनाए जाएंगे। परिवहन विभाग राजनांदगांव के समन्वय से आयोजित इस शिविर में दस्तावेज संबंधी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। जिला पुलिस ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैध दस्तावेज बनवाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की1
- राजधानी रायपुर से बच्चा चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में एक महिला पर दो बच्चों को चुराने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक महिला बच्चों को बोरे और गोद में लेकर भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। स्थानीय लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया।1
- hriday mein cancer kyon Ved se baat kare har bimari ka ilaaj aasan tarika 😱👍1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- *पैर टूटने से लाचार बेसहारा बुजुर्ग की सेवा की "जन- सहयोग" ने*,,,,,,,, काँकेर । शहर के उदय नगर वार्ड के पार्षद द्वारा "जन सहयोग समाजसेवी संस्था" को सूचना दी गई कि उनके वार्ड मे एक टूटे-फूटे घर में एक बेसहारा बुजुर्ग रहते हैं, जो सड़क दुर्घटना में पैर टूटने के कारण कहीं आने- जाने से मजबूर हो गए हैं और कोई खाना देता है तो खा लेते हैं अन्यथा कई दिनों से बिना खाए- पिए पड़े हैं। लगातार पड़े रहने के कारण उनकी पीठ में घाव भी हो गया है और टूटे हुए पैर में भी बड़ा ज़ख्म बन गया है, जिसके फौरन इलाज की ज़रूरत है। यह सूचना पाते ही जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने फौरन क़दम उठाते हुए अपने साथियों सहित उक्त बुजुर्ग घनश्याम चंद्रवंशी के घर जाकर पूरा विवरण प्राप्त किया। मालूम हुआ कि वह 25 वर्ष पूर्व बिहार से काँकेर आए थे और मज़दूरी करते थे। तब से अकेले ही रह रहे हैं। कुछ समय पूर्व किसी अज्ञात लापरवाह ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गया, तब से उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। जन- सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने विभिन्न सूत्रों से बुजुर्ग के बिहार के किसी रिश्तेदार का फोन नंबर हासिल किया और उसे सूचित किया कि घायल व्यक्ति घनश्याम चंद्रवंशी का इलाज हमारी संस्था तथा यहां के सरकारी तथा गैर सरकारी सहयोगी मिलकर अच्छी तरह कर देंगे और यदि आप उन्हें ले जाना चाहे तो ले जा सकते हैं । यदि इसमें कोई आर्थिक समस्या है तो हम लोग वह भी मदद कर देंगे। आपका 1/- भी खर्च नहीं होगा। वे रिश्तेदार तैयार हो गए, इसके बाद आज बुजुर्ग को गर्म पानी से स्नान करा कर अच्छे कपड़े पहना कर पवित्र किया गया और स्थानीय कोमलदेव अस्पताल में भर्ती कर दिया गया जहां डॉक्टरों सहित समस्त स्टाफ का बहुत अच्छा सहयोग मिला डॉक्टर्स के अनुसार बुजुर्ग को कुछ दिनों भरती रहना पड़ेगा, जिसमें उनका एक्स-रे तथा ज़रूरी ऑपरेशन एवं प्लास्टर आदि होगा । वे पूर्ण स्वस्थ हो सकते हैं। इसके बाद "जन सहयोग" द्वारा उन्हें बिहार के अपने पैतृक घर में अथवा रिश्तेदारों में पहुंचाया जा सकता है। समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में "जन सहयोग संस्था "के अध्यक्ष अजय पप्पूमोटवानी के अलावा ,प्रवीण गुप्ता ,करण नेताम ,संजय कुंजाम, पंजाब कुमार,उदय नगर के पार्षद चंद्रलोक सिंह ठाकुर ,जयशंकर गुप्ता, लोकेश मेश्राम ,धर्मेंद्र, मनोज श्रीवास, आशुतोष देव, अखिलेश साहू, विनोद वाल्मीकि एवं समस्त डॉक्टर स्टाॅफ ने भी सहयोग दिया, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।2
- ये खबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सामने आई है, जहां हाइवे पर एक-एक कर बम की तरह सिलेंडर फटते रहे. गैस सिलेंडर से पिक अप गाड़ी में भीषण आग लग गई. नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली के पास ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी.1