सेवा में महोदया जिलाधिकारी महोदया जिला #dmbareilly #Uppolice #bareillypolice विषय : नाली का पानी रोके जाने के कारण गंदगी, मच्छर व बीमारी फैलने के संबंध में शिकायत। महोदया सविनय निवेदन है कि मैं आपके जिले का एक निवासी हूँ। मेरे घर के सामने से निकलने वाली नाली का पानी जानबूझकर रोका जा रहा है जिससे मेरे घर और आसपास गंदा पानी जमा हो गया है यह पानी रोकने का कार्य चाँद्रसेन गोस्वामी राजपाल गोस्वामी द्वारा किया जा रहा है उनके द्वारा नाली का रास्ता बंद कर देने से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है नाली का पानी जमा रहने के कारण आसपास भारी दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियाँ फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है घर के बच्चों बुजुर्गों और पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है मैंने स्थानीय स्तर पर समझाने और शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। अतः महोदया से निवेदन है कि इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग (नगर पालिका/जल संसाधन विभाग) को निर्देशित कर नाली का पानी तत्काल खुलवाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद 🙏 भवदीय नाम : MOHD ASIF ABBAS पता : बेहटा बुजुर्ग जिला बरेली तहसील आंवला पिन कोड 243301 मोबाइल नंबर : 9990084593 दिनांक : 15/01/2026 #myogiadityanath #CPSGangwarBJP #dharampalbjpmla #NeerajMauryaMP
सेवा में महोदया जिलाधिकारी महोदया जिला #dmbareilly #Uppolice #bareillypolice विषय : नाली का पानी रोके जाने के कारण गंदगी, मच्छर व बीमारी फैलने के संबंध में शिकायत। महोदया सविनय निवेदन है कि मैं आपके जिले का एक निवासी हूँ। मेरे घर के सामने से निकलने वाली नाली का पानी जानबूझकर रोका जा रहा है जिससे मेरे घर और आसपास गंदा पानी जमा हो गया है यह पानी रोकने का कार्य चाँद्रसेन गोस्वामी राजपाल गोस्वामी द्वारा किया जा रहा
है उनके द्वारा नाली का रास्ता बंद कर देने से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है नाली का पानी जमा रहने के कारण आसपास भारी दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियाँ फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है घर के बच्चों बुजुर्गों और पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है मैंने स्थानीय स्तर पर समझाने और शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई
समाधान नहीं हुआ। अतः महोदया से निवेदन है कि इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग (नगर पालिका/जल संसाधन विभाग) को निर्देशित कर नाली का पानी तत्काल खुलवाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद 🙏 भवदीय नाम : MOHD ASIF ABBAS पता : बेहटा बुजुर्ग जिला बरेली तहसील आंवला पिन कोड 243301 मोबाइल नंबर : 9990084593 दिनांक : 15/01/2026 #myogiadityanath #CPSGangwarBJP #dharampalbjpmla #NeerajMauryaMP
- सेवा में महोदया जिलाधिकारी महोदया जिला #dmbareilly #Uppolice #bareillypolice विषय : नाली का पानी रोके जाने के कारण गंदगी, मच्छर व बीमारी फैलने के संबंध में शिकायत। महोदया सविनय निवेदन है कि मैं आपके जिले का एक निवासी हूँ। मेरे घर के सामने से निकलने वाली नाली का पानी जानबूझकर रोका जा रहा है जिससे मेरे घर और आसपास गंदा पानी जमा हो गया है यह पानी रोकने का कार्य चाँद्रसेन गोस्वामी राजपाल गोस्वामी द्वारा किया जा रहा है उनके द्वारा नाली का रास्ता बंद कर देने से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है नाली का पानी जमा रहने के कारण आसपास भारी दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियाँ फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है घर के बच्चों बुजुर्गों और पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है मैंने स्थानीय स्तर पर समझाने और शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। अतः महोदया से निवेदन है कि इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग (नगर पालिका/जल संसाधन विभाग) को निर्देशित कर नाली का पानी तत्काल खुलवाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद 🙏 भवदीय नाम : MOHD ASIF ABBAS पता : बेहटा बुजुर्ग जिला बरेली तहसील आंवला पिन कोड 243301 मोबाइल नंबर : 9990084593 दिनांक : 15/01/2026 #myogiadityanath #CPSGangwarBJP #dharampalbjpmla #NeerajMauryaMP3
- बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्रांतर्गत टैंकर के कैबिन में बेहोशी की हालत में मिले 02 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना के संबंध में जानकारी देते श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।1
- बदायू व्यूरो रिपोर्ट पुलिस ने किया लाठी चार्ज प्रभात फेरी निकलने पर पुरुष महिला व बच्चे हुए घायल ।1
- 8 साल के मासूम ने कराया माँ अंतिम संस्कार1
- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन के अवसर पर बरेली में सियासी ताकत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। शहर के युवा नेहरू केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे, जिससे पूरा परिसर नीले रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत तब सामने आई, जब बरेली के चर्चित सामाजिक व राजनीतिक चेहरे डॉ. मोहम्मद फाजिल ने औपचारिक रूप से बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। उनके बसपा में शामिल होते ही जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और आने वाले चुनावी समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस मौके पर डॉ. हसरत अली (जिला अध्यक्ष), डॉ. जयपाल सिंह सहित पार्टी के कई कद्दावर नेता व पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे। सभी नेताओं ने बहन मायावती जी के जन्मदिन को “सामाजिक न्याय, भाईचारा और बहुजन स्वाभिमान का संकल्प दिवस” बताते हुए उनके संघर्षों और उपलब्धियों को याद किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि “बहन मायावती जी का जीवन बहुजन समाज के हक और सम्मान की लड़ाई को समर्पित है। उनके नेतृत्व में बसपा ही वह ताकत है जो शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग की सच्ची आवाज बन सकती है।” डॉ. मोहम्मद फाजिल के बसपा में शामिल होने को पार्टी के लिए रणनीतिक मजबूती माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे अल्पसंख्यक समाज और शिक्षित युवा वर्ग में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी, जिसका असर आने वाले समय में साफ दिखाई देगा। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती जी के दीर्घायु और बसपा की मजबूती के लिए नारे लगाए। कुल मिलाकर, यह आयोजन न सिर्फ एक जन्मदिन समारोह रहा, बल्कि बरेली की राजनीति में नए दौर की आहट भी बनी1
- स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को किया सम्मानित1
- Post by Furkankhan1
- Post by Zubair Ansari1