Shuru
Apke Nagar Ki App…
Zubair Ansari
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Post by Zubair Ansari1
- मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह-जगह खिचड़ी भोज चाय समोसे वितरण किए गए1
- जनपद बरेली शाही क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का बुधवार को फैसला नजर आया कोर्ट के आदेश पर करीब एक बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजरों ने सड़क किनारे बनी चार दुकानों और पीछे बने मकान को करीब तीन घंटे में पूरी तरह ढहा दिया है1
- Post by Furkankhan1
- **शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में चला कोर्ट के आदेश पर बुल्डोजर, दूसरे की जमीन पर बनाई थी चार दुकाने हुई ध्वस्त* शाही (बरेली)- बरेली के थाना शाही क्षेत्र के मकड़ी खोय गांव में कोर्ट के आदेश रोड के किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे (कोर्ट ) सिविल न्यायालय बरेली के आदेश पर सिविल अमीन राकेश कुमार, के निगरानी में मकड़ी खोय गांव रोड किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान थाना शाही पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस एवं पीएसी जवान मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार बरेली के हैदर गंज निवासी छत्रपाल, लेखराज, आदि ने थाना शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में जमीन खरीदकर उस पर चार दुकानों का निर्माण कर लिया।जबकि वादी जसवंत का कहना है कि उक्त चार दुकानें का निर्माण उसकी जमीन गाटा संख्या 95 पर कर लिया है। वादी पक्ष ने 2023 में कोर्ट की शरण ली। तीन साल के अंतराल के बाद कोर्ट ने उपरोक्त भूमि पर कब्जे को अवैध ठहरते हुए। भूमि को कब्जे दरों से मुक्त कराकर वादी। पक्ष जसवंत आदि के पक्ष में फैसला कर दिया। और बुधवार को सिविल न्यायालय अमीन राकेश कुमार के नेतृत्व में शाही, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, आमला, सिरौली सहित पांच थानों की पुलिस एवं एलआईयू हेड नीलम और पीएसी की एक प्लाटून की मौजूदगी में चारों दुकानों को ध्वस्त किया गया। दुकानें गिरने तक शाही थाना प्रभारी राजेश कुमार बैशला घटना स्थल पर मौजूद रहे।4
- मैंने आज तक इतना संघर्ष करते हुए नेता को नही देखा, जिन्होंने अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए हमेशा समाज की रक्षा किए हैं .... अन्याय के खिलाफ हमेशा ओ लड़ते आ रहे है Road से लेकर संसद भवन तक ... ऐसा नेता होना हम बहुजन लोगो के लिए गर्व की बात हैं ...! Chandrashekhar Azad 💪 Jai Bhim 💙1
- पीलीभीत के गोयल कॉलोनी और अन्य गांवों में हाथियों के आतंक ने दस्तक दे दी है, हाथी फसलों को रौंद रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए। #UttarPradesh #पीलीभीत #Dmpilibhit #MYogiAdityanath #NarendraModi #LatestNews #BJPGovernment #Publicmatterlive #vairalvideo Jaykisan Mandal Gukpindar Single Nakul Samddar Ranjeet Kahlon Varun Gandhi Jitin Prasada1
- जनपद बरेली के फरीदपुर कस्बे में बुधवार देर शाम मामूली दुकान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया झगड़े के बाद एक युवक का पीछा करते हुए दूसरे पक्ष के दबंग लोग सीधे भाजपा के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के आवास में घुस गए। विरोध करने पर एमएलसी के मैनेजर के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है....1