इंदरगढ़ ब्रेकिंग...... *दतिया कलेक्टर निर्देशन पर इंदरगढ़ सेवड़ा तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से डंप की गई रेत पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई* *एक जेसीबी मशीन एवं लाखों रुपए की रेत की जप्त* रेत माफियाओ में मचा हड़कंप..... दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार सेवडा एसडीएम अशोक अवस्थी के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग खनिज विभाग एवं पुलिस बल के साथ रविवार देर रात अवैध उत्खनन परिवहन ब भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई सेवडा तहसील के ग्राम नीमडांडा में अवैध रेत उत्खनन कर विक्रय हेतु रखे गए (रेत के पहाड़) डंप जो लगभग 3500 डंफर या एक लाख घनमीटर रेत एवं एक एलएनटी मशीन भी जप्त की गई है, *वहीं इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र में* इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलैथा से अवैध रेत का लगभग 500 डंपर (12500 घन मीटर ) भंडारण जब्त किया गया । ग्राम लांच से लगभग 300 ट्रॉली (900 घन मीटर ) इसके अलावा ग्राम खैरोना घाट के दो विभिन्न स्थानों पर लगभग 1250 ट्रॉली (3750 घन मीटर ) अवैध भंडारण जप्त किया गया । यह कार्यवाही राजस्व,पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई । अन्य स्थानों पर भी कार्यवाही की जावेगी।
इंदरगढ़ ब्रेकिंग...... *दतिया कलेक्टर निर्देशन पर इंदरगढ़ सेवड़ा तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से डंप की गई रेत पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई* *एक जेसीबी मशीन एवं लाखों रुपए की रेत की जप्त* रेत माफियाओ में मचा हड़कंप..... दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार सेवडा एसडीएम अशोक अवस्थी के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग खनिज विभाग एवं पुलिस बल के साथ रविवार देर रात अवैध उत्खनन परिवहन ब भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई सेवडा तहसील के ग्राम नीमडांडा में अवैध रेत उत्खनन कर विक्रय हेतु रखे गए (रेत के पहाड़) डंप जो
लगभग 3500 डंफर या एक लाख घनमीटर रेत एवं एक एलएनटी मशीन भी जप्त की गई है, *वहीं इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र में* इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलैथा से अवैध रेत का लगभग 500 डंपर (12500 घन मीटर ) भंडारण जब्त किया गया । ग्राम लांच से लगभग 300 ट्रॉली (900 घन मीटर ) इसके अलावा ग्राम खैरोना घाट के दो विभिन्न स्थानों पर लगभग 1250 ट्रॉली (3750 घन मीटर ) अवैध भंडारण जप्त किया गया । यह कार्यवाही राजस्व,पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई । अन्य स्थानों पर भी कार्यवाही की जावेगी।
- UUser7756Datia, Madhya Pradesh😡on 12 August
- सोनू जाटव ग्वालियरPichhore Or Dabra, Gwalior😡on 11 August
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ठेकेदार को लगाई फटकार कहा अपना बोरिया बिस्तर बाधो और यहां से निकलो आपके बस का नहीं है......? सूर्यनगरी उनाव बालाजी का मामला......1
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक मात्र हिंदुत्व संघटन जिसको 100वे वर्ष में प्रवेश किया।1
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- किसी भी भाई को जो की जरूरत जब 100% गारंटी के साथ में मिलेगा सुरक्षा जवान सुपरवाइजर अधिकारी सैलरी 14000 से 32000 रुपए दसवीं के मार्कशीट आधार कार्ड दो फोटो साथ में लेकर आना है आज झांसी जिले का विकासखंड बामोर कैंप रखा गया है दिए गए नंबर पर संपर्क करें 9009168079 96302255341
- Post by Hrdas Emr tje1
- फूप थाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की को परेशान करने वाले युवक को तकनीकी सहायता से पकड़ा भेजा जेल*1
- दतिया नगर पालिका परिषद स्वच्छता को लेकर डोर टू डोर कचड़ा उठाने के लिए वाहन चलाए जा रहे। लेकिन जनता जागरूक नहीं है नगर पालिका को ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी करना चाहिए....????1