Shuru
Apke Nagar Ki App…
📰 जबलपुर स्टेशन पर हवाई जहाज उतारने वाला ‘अभी’ पुलिस की गिरफ्त में!
सच तक पत्रिका NEWS
📰 जबलपुर स्टेशन पर हवाई जहाज उतारने वाला ‘अभी’ पुलिस की गिरफ्त में!
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- • सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो का सच सामने आ गया है, जिसमें जबलपुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर हवाई जहाज की ‘इमरजेंसी लैंडिंग’ दिखाई गई थी। जांच में पता चला कि यह वीडियो AI (Artificial Intelligence) तकनीक से बनाया गया था और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं था। • ✈️ क्या है पूरा मामला: ▪️ इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने के लिए AI से फर्जी वीडियो तैयार किया गया ▪️ वीडियो वायरल होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे फेक बताया ▪️ साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो क्रिएटर को हिरासत में लिया ▪️ पूछताछ में युवक ने गलती स्वीकार की ▪️ पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर छोड़ा • 👮♂️ पुलिस का साफ संदेश: सोशल मीडिया पर भ्रामक, डर फैलाने वाले या फर्जी वीडियो पोस्ट करना कानूनी कार्रवाई को न्योता दे सकता है। • ⚠️ सच तक पत्रिका NEWS की अपील: AI और डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल जागरूकता के लिए करें, अफवाह फैलाने के लिए नहीं। एक गलत रील आपको कानून के कटघरे में खड़ा कर सकती है। • 📍 स्थान: जबलपुर (मध्य प्रदेश) 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News • 👉 वीडियो देखें 👉 शेयर करें ताकि लोग सच्चाई जानें 👉 भरोसेमंद खबरों के लिए Follow करें 📲 @SachTakPatrikaNews 📲 @deepak_vishwakarma_891
- Post by सच तक पत्रिका NEWS1
- बरेला हादसे में घायल 5 वीं महिला ने तोड़ा दम, सिहोरा की निकली कार, इधर जबलपुर-मंडला मार्ग में परिजनों एवं आदिवासीयों ने लगाया जाम, शाम के 5:00 बजे तक लगा है लंबा जाम*1
- Post by Ankit Raikwar1
- नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले मंडला निवासी आरोपी सुरेश कुमार को माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) जिला मंडला ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा एवं ₹6500 का लगाया जुर्माना माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) जिला मण्डला द्वारा सोमवार को शाम 5:30 आरोपी सुरेश कुमार पटैल पिता राजकुमार पटेल उम्म्र 59 वर्ष निवासी इन्द्राजी वार्ड मण्डला थाना मण्डला जिला मण्डला को धारा 366,376 (एबी), 506 भाग-2 एवं धारा 5एम सहपठित धारा 6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास एवं 6500 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुयें विचारण उपरांत मानूनीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) न्यायालय जिला मण्डला द्वारा उक्त आरोपी को दोषी पाते हुये उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन संचालन वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमति प्रतिभा तारन के द्वारा किया गया है।1
- NH30मंडला जबलपुर मार्ग 🛣️ बड़ा हादसा के होते हुआ चक्का जाम #viral #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #treding #न्यूज़1
- मंडला - शराब बंदी को लेकर रामबाग सकबाह की महिलाओ ने खोला मोर्चा पहुंची महराजपुर थाना... शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करने की उठाई मांग..1
- • 📍जबलपुर। शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री बस ने बाइक और ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। • 📍 कहां और कब हुआ हादसा • हादसा माढ़ोताल थाना क्षेत्र के सुरतलाई इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस गलत दिशा से तेज गति में आ रही थी और सामने से आ रहे वाहन चालकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। • 🚍 कैसे हुआ हादसा • जानकारी के मुताबिक, राधा ट्रैवल्स की बस रॉन्ग साइड से चल रही थी। इसी दौरान पहले बस ने एक बाइक को टक्कर मारी, फिर ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। • 👤 मृतक और घायल • हादसे में बाइक सवार अनिकेत चराड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। • 🎥 CCTV फुटेज आया सामने • घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर बस की लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग दिखाई दे रही है। वीडियो में बस तेज रफ्तार में आती हुई और वाहनों को टक्कर मारती नजर आ रही है। • 👮♂️ पुलिस की कार्रवाई • घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। • ⚠️ लापरवाही बनी हादसे की वजह • स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में रॉन्ग साइड ड्राइविंग और तेज रफ्तार वाहनों की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। • 🛑 सच तक पत्रिका न्यूज़ की अपील • सड़कों पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग और तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि किसी और परिवार को ऐसा दर्द न झेलना पड़े। --- 📍 स्थान: माढ़ोताल, जबलपुर (मध्य प्रदेश) 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1