कोटा कलेक्ट्रेट व कोचिंग संस्थान में आरडीएक्स बम की धमकी -सेना व आईबी अलर्ट, दो घंटे चला सर्च ऑपरेशन -कुछ भी नहीं मिलने से प्रशासन ने ली राहत की सांस कोटा। कोटा में कलेक्ट्रेट परिसर और एक कोचिंग संस्थान को बम से उड़ा देने के धमकी भरे ई-मेल के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन पुलिस समेत जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई। दो घंटे तक जांच-पड़ताल के बाद जब कुछ नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद सरकारी कामकाज सामान्य हो सका। एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि दोनों जगह कुछ नहीं मिला है। हर जगह की पूरी तरह से तलाशी ली थी। मेल करने वाले का पता लगा रहे हैं। वहीं, कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि दोपहर एक बजे बाद कलेक्ट्रेट का काम पूरी तरह सामान्य हो गया था। सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट खुला ही था। कलेक्टर के पीए ललित माहेश्वरी ने ऑफिशियल मेल देख चौंक गए। इसमें कलेक्ट्रेट और तलवंडी स्थित शिखर कोचिंग में 10 आरडीएस बम लगाने की धमकी थी। मेल में लिखा था कि कलेक्ट्रेट में 6 और कोचिंग में 4 बम लगाए हैं। तुरंत दोनों जगह खाली करवाई। पुलिस, सीआईडी इंटेलीजेंस, सेना और आईबी की टीमें कलेक्ट्रेट पहुंच गई। सेना व पुलिस ने कलेक्ट्रेट में घेरा बना लिया। किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। फायर बिग्रेड, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। एएसपी दिलीप सैनी, इंटेलीजेंस के एएसपी प्रवीण जैन बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे। साइकिल स्टैंड, कलेक्ट्रेट का हर कमरा, अफसरों के चैंबर, टायलेट और यहां तक कि डस्टबिन तक चैक किए। दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कहीं कुछ नहीं मिला तब सभी ने राहत की सांस ली। कलेक्ट्रेट सभागार में हर सोमवार को होने वाली मीटिंग के लिए अधिकतर विभाग के अधिकारी पहुंच चुके थे। जैसे ही धमकी वाली सूचना मिली तो मीटिंग कैंसिल कर दी और सभी को परिसर से बाहर भेज दिया।
कोटा कलेक्ट्रेट व कोचिंग संस्थान में आरडीएक्स बम की धमकी -सेना व आईबी अलर्ट, दो घंटे चला सर्च ऑपरेशन -कुछ भी नहीं मिलने से प्रशासन ने ली राहत की सांस कोटा। कोटा में कलेक्ट्रेट परिसर और एक कोचिंग संस्थान को बम से उड़ा देने के धमकी भरे ई-मेल के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन पुलिस समेत जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई। दो घंटे तक जांच-पड़ताल के बाद जब कुछ नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली। इसके
बाद सरकारी कामकाज सामान्य हो सका। एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि दोनों जगह कुछ नहीं मिला है। हर जगह की पूरी तरह से तलाशी ली थी। मेल करने वाले का पता लगा रहे हैं। वहीं, कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि दोपहर एक बजे बाद कलेक्ट्रेट का काम पूरी तरह सामान्य हो गया था। सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट खुला ही था। कलेक्टर के पीए ललित माहेश्वरी ने ऑफिशियल मेल देख चौंक गए। इसमें कलेक्ट्रेट और तलवंडी स्थित
शिखर कोचिंग में 10 आरडीएस बम लगाने की धमकी थी। मेल में लिखा था कि कलेक्ट्रेट में 6 और कोचिंग में 4 बम लगाए हैं। तुरंत दोनों जगह खाली करवाई। पुलिस, सीआईडी इंटेलीजेंस, सेना और आईबी की टीमें कलेक्ट्रेट पहुंच गई। सेना व पुलिस ने कलेक्ट्रेट में घेरा बना लिया। किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। फायर बिग्रेड, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। एएसपी दिलीप सैनी, इंटेलीजेंस के एएसपी प्रवीण जैन बम निरोधक दस्ते
के साथ पहुंचे। साइकिल स्टैंड, कलेक्ट्रेट का हर कमरा, अफसरों के चैंबर, टायलेट और यहां तक कि डस्टबिन तक चैक किए। दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कहीं कुछ नहीं मिला तब सभी ने राहत की सांस ली। कलेक्ट्रेट सभागार में हर सोमवार को होने वाली मीटिंग के लिए अधिकतर विभाग के अधिकारी पहुंच चुके थे। जैसे ही धमकी वाली सूचना मिली तो मीटिंग कैंसिल कर दी और सभी को परिसर से बाहर भेज दिया।
- करोड़ों का एनक्लोजर भी नहीं रोक पाया कनकटी का रास्ता -हाई सिक्योरिटी एनक्लोजर से बाहर निकलकर हाइवे तक पहुंची बाघिन -ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल -जरा सी लापरवाही बन सकती है बड़े हादसों का कारण कोटा। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में करोड़ों की लागत से बनाए गए हाई सिक्योरिटी एनक्लोजर से आदमखोर प्रवृत्ति की बाघिन कनकटी के बाहर निकलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाघिन को नेशनल हाइवे-52 पर दरा की मुख्य सड़क के आसपास घूमते हुए देखा देखा जा रहा है। जिससे प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह वही बाघिन है जिसने कुछ समय पहले रणथंभौर टाईगर रिजर्व क्षेत्र में दो दर्दनाक घटनाओं को अंजाम दिया था। ड्यूटी पर तैनात वन रेंजर देवेंद्र चौधरी व दादी के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने जा रहे 7 वर्षीय बच्चे कार्तिक सुमन को मौत के घाट उतार दिया था। इन घटनाओं के बाद इसे आदमखोर घोषित करने की मांग उठी और बाद में इसे मुकुंदरा शिफ्ट किया गया। जहां इसे उच्च सुरक्षा वाले एनक्लोजर में रखा गया था। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल बाघिन एनक्लोजर क्षेत्र के आसपास ही है और उसकी मूवमेंट पर निगरानी की जा रही है। 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है एनक्लोजर मुकुंदरा हिल्स में टाइगर एनक्लोजर पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विशाल एनक्लोजर बनाया गया है। वहीं 28 किलोमीटर लंबी दीवार तथा ऊपर 2.5 मीटर ऊंची संरचना और 1.2 मीटर चेन-लिंक फेंसिंग है। दावा किया गया था कि इससे बाघ बाहर नहीं जा सकेगा और कोई बाहरी जानवर अंदर नहीं आएगा। लेकिन बाघिन का इतनी आसानी से बाहर निकल जाना कई तरह के सवाल खड़े करता है। कई बार विवादों में आ चुका है मुकुंदरा हिल्स यह पहली घटना नहीं है जब मुकुंदरा हिल्स विवादों में आया हो। यहां पहले भी बाघों की मौत और लापरवाही के आरोप लगे हैं। जिनमें बाघिन एमटी-4 की इलाज नहीं मिलने से मौत, बाघ एमटी-3 रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था जो बाद में मृत मिला, इसी प्रकार एमटी-2 की संक्रमण से मौत का मामला भी काफी चर्चा में रहा। वहीं संघर्ष में कई शावकों की मौत हुई है। अब कनकटी के इस तरह बाहर निकलने से एक बार फिर वन विभाग सवालों के घेरे में है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाधिन के गले में रेडियो कॉलर होने के बावजूद वह फेंसिंग तक कैसे पहुंच गई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना वन विभाग के लिए एक वेक-अप कॉल की तरह है। --- बाघिन फिलहाल दरा रेंज के खुले जंगल में ही है। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार उसकी ट्रैकिंग की जा रही है। बाघिन को क्षेत्र के अंदर भेजने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। -प्रद्युमन सिंह, रेंजर, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व4
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ पब्लिक एप का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भारत लाल ने आज प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन का आगाज किया ऊर्जा मंत्री हरलाल नगर में मुख्यमंत्री का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री ने ऊर्जा सेक्टर की की सोलर प्लांट की फैक्ट्री की राजस्थान में लगने वाली और विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनियों की। भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज। गोविंद सिंह डोडा से रोटी गरम जूली 14 तारीख की दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारी में भयंकर जुटे। पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अब उसे प्रकार हो गया है।जैसे कुंवारा लड़का जवानी से बुढ़ापे की और भी जाए तो भी दुलाह बनने की चाहत रखता है। कल महिला नेत्री राखी गौतम कोटा जिला शहर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगी।1
- नैनवां रात्रि लाईट देने का विरोध प्रदर्शन1
- 99% Students से आगे कैसे निकलें? 😂 #study #education #student #studymotivation #motivation #students #learning #school #university #studyabroad #college #studying #studentlife #indi #knowledge #learn #studynotes #upsc #साइंस #tataserria #studywithme #love #english #studytips #exam1
- समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा संचालित तोल कांटे पर पाई गई धोखाधड़ी । झालावाड़ जिले के रायपुर तहसील क्षेत्र की कृषि उपज मंडी रायपुर में संचालित समर्थन मूल्य पर सोयाबीन तेल कांटे पर किसानों के साथ किया जा रहा है भेदभाव। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में निर्देशित समर्थन मूल्य पर कृषि उपज सोयाबीन के तोल केंद्र पर धोखाधड़ी से परेशान किसान वापस ले जा रहे अपनी उपज के ट्रैक्टर। 15% टूट फूट एवं मिट्टी व कमजोर दानों की छूट तोलप्रपत्र में सरकार के द्वारा मान्यता तोल केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित है । फिर भी किसान की उपज को ग्रीटिंग मशीन में फिल्टर करवाया जा रहा है और इसके बाद उसकी उपज को तोला जाता है इस बार बारिश के चलते अतिवृष्टि के कारण फसल में दोनों का विकास भरपूर नहीं हो पाया दाना छोटा एवं कुछ कम चमक निकाला है जो किसान के पास निकला है किसान उसी को पंजीयन पर तुलवाने के लिए लाता है जिसमें किसी किसान का तोल लिया जाता है और किसी को छोड़ दिया जाता है और उससे 100% क्वालिटी वाला दान मांगा जाता है । विचारणीय बात यह है कि जिस किसान की एक बोरी सोयाबीन पैदा हुई है और जिसका दाना हल्का है क्या उसकी उपज का कोई मूल्य नहीं क्या सरकार उसे उपज को तोलने में सक्षम नहीं। किसानों में इस बात को लेकर बहुत रोष है आक्रोश हैआखिर राम तो रूठा है लेकिन राज के द्वारा जो निर्देश दिए गए उसके बाद भी कर्मचारियों के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। आज रायपुर टोल केंद्र पर यह बात देखने को सामने में आई है जिसमें किसानों के ट्रैक्टरों को वापस भेजा गया। किसान जुगल किशोर पाटीदार की फसल से भरे ट्रैक्टर को वापस भेज दिया गया और बहुत सारे किसानों को इसी प्रकार से उनकी उपज तोड़ने से मना कर दिया जाता है। प्रत्यक्षदर्शी में भारतीय किसान संघ तहसील संरक्षक भूपेंद्र , रामेश्वर गुर्जर सहकारिता प्रमुख योगेंद्र पाटीदार प्रचारप्रमुख भेरूलाल पाटीदार हिम्मतगढ़ निवासी किसान प्रेम सिंह एवं अन्य किसान भास्कर संवाददाता रायपुर उपस्थित रहे।2
- Post by My Love1
- जिंक का अवैध खाद प्लांट, पर्यावरण कानूनों की अनदेखी! CM के उद्घाटन से पहले जिंक प्लांट पर मचा बवाल।1
- #protest #agitation हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण पर बवाल: पुलिस व किसानों में झड़प: एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल: किसानों ने ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की दीवार तोड़ी: कई वाहनों में तोड़ फोड़ कर लगाई आग: पुलिस ने किया लाठी चार्ज : आंसू गैस के गोले दागे: किसानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल: अस्पताल में भर्ती: कांग्रेस नेता शबनम गोदारा, माकपा नेता जगजीत जग्गी सहित बड़ी संख्या में किसान फैक्ट्री गेट पर मौजूद...1