Shuru
Apke Nagar Ki App…
भाजपा देहात मंडल अंता ने मनाया सांसद का जन्मदिन अंता (मातृभूमि न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल अन्ता ने माननीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह जी का जन्मदिन नटराज गौशाला खजुरना कंला में जाकर मनाया सांसद साहब के जन्मदिन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर व गौ माता को चारा बाटा खिलाकर बनाया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बजरंग लाल जी मालव मंडल अध्यक्ष राहुल नगर मंडल महामंत्री क्षेमेन्द्र मिश्रा मानक सुमन विष्णु शर्मा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णावतार मीणा संजय मेहरा पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र दाधीच हंसराज मीणा देवपुरा निर्मल नागर जगदीश नागर देवकरण सुमन उमाशंकर नगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे धन्यवाद
मातृभूमि न्यूज़ अंता
भाजपा देहात मंडल अंता ने मनाया सांसद का जन्मदिन अंता (मातृभूमि न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल अन्ता ने माननीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह जी का जन्मदिन नटराज गौशाला खजुरना कंला में जाकर मनाया सांसद साहब के जन्मदिन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर व गौ माता को चारा बाटा खिलाकर बनाया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बजरंग लाल जी मालव मंडल अध्यक्ष राहुल नगर मंडल महामंत्री क्षेमेन्द्र मिश्रा मानक सुमन विष्णु शर्मा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णावतार मीणा संजय मेहरा पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र दाधीच हंसराज मीणा देवपुरा निर्मल नागर जगदीश नागर देवकरण सुमन उमाशंकर नगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे धन्यवाद
More news from Baran and nearby areas
- बीएसटीसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आधा दर्जन युवाओं से हडपे पांच लाख रुपए - पुलिस की शरण में पंहुचे पीड़ित - हरनावदाशाहजी. हरनावदाशाहजी व दीगोदजागीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश से बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब 5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को परिवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक पीडितों ने बताया कि जतावा निवासी राकेश लववंशी पुत्र लक्ष्मण ने एमपी से बीएसटीसी कराने के नाम पर गत जून जुलाई माह में उनसे पैसे लिए थे। 60 से 70 हजार रुपए में बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब आठ जनों से 5 लाख रुपए ले लिए। लेकिन पांच माह हो गए अभी तक ना तो बीएसटीसी का रजिस्ट्रेशन हुआ और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। और अब वापस रुपए लौटाने में आनाकानी करके धमकी दे रहा है जिससे सब परेशान हैं। पीड़ित दीगोदजागीर निवासी नीरज नागर, शंभू कुमार प्रजापति, सुमित प्रजापति, पवन मीणा, रमेश नागर सुखनेरी, सुनील मेहरा नारेड़ा एवं हरनावदाशाहजी निवासी देवेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी ने बताया कि बीएसटीसी करने के लिए झांसा देने वाला सरकारी शिक्षक है जिसने पहले भी कुछ युवकों को बीएसटीसी कराने की बात कही थी। लेकिन उनके साथ हुई ठगी को लेकर पेशोपेश में है। इस सम्बन्ध में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ आधा दर्जन युवाओं ने बीएसटीसी कराने के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।2
- 15/12/2025 आज विजयपुर तहसील के ग्राम इकलोद में काफी घना कोहरा पड़ रहा है बहुत भयंकर ठंड के साथ Aap video me Dekh skate hai🧑🚀🥷1
- शिवपुरी जिले की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित हुआ जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार का सफल शुभारंभ1
- नगर परिषद साडोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, सम्माननीय नागरिक बंधुओं एवं पार्षद भाइयों से विनम्र निवेदन मैं रवि मोहन, पार्षद वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद साडोरा में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए नगर की गंभीर समस्याओं की ओर आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। नगर में निरंतर भेदभावपूर्ण कार्य, गुणवत्ताहीन निर्माण, जनसमस्याओं की अनदेखी, बारिश/बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ, तथा नगर के रुके हुए विकास कार्य आम नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ हितग्राहियों की मृत्यु के उपरांत भी उनके परिजनों को शेष स्वीकृत राशि/लाभ प्रदान नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है। इन सभी जनहित के विषयों को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अतः नगर हित, न्याय एवं पारदर्शिता की माँग को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से लोकतांत्रिक एवं अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश हूँ। मैं आप सभी नागरिक बंधुओं, माताओं-बहनों एवं पार्षद साथियों से समर्थन, सहयोग एवं एकजुटता की अपील करता हूँ, ताकि साडोरा नगर को उसका विकास का अधिकार दिलाया जा सके। धन्यवाद। आपका रवि मोहन पार्षद, वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद साडोरा2
- गंगापुर सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पथ संचलन का नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत1
- Post by Pirulal Mehar1
- #protest #agitation टिब्बी किसान आंदोलन में हुए दमन के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय किसान सभा का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन 16 दिसम्बर को...एआईकेएस राज्य संयुक्त सचिव डॉ० संजय माधव...1
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1
- अशोकनगर बहादुरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी -- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1