कुल शरीफ के साथ मुनाकिव होने चला उर्स सासनी के मुहल्ला आशा नगर में चल रहे सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के तीस वें उर्स मुबारक के मौके पर कुल शरीफ का प्रोग्राम किया गया। जिसमें हजारों अकीदतमंद जायरीन बाबा की दरगाह शरीफ पर पहुँचकर सजदा किया मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। जुमेरात को अपनी शाम बिलाली के नाम करने आए देश के मशहूर कब्बालों ने सुनाया कि सज्जादागद्दी नशीन डा. इरशाद हसन बिलाली के आगाज में रात नौ बजे महफिले कव्वाली की शुरुआत नाते पाक से की। इस दौरान उन्होंने हजरत अली की शान में कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कब्बालों ने कई कलाम पेश किया कि हक निभाना मेरे हुसैन का है.....कव्वाली का कार्यक्रम सुबह 5 बजे मुनाकिव हुआ। इसमें कब्बालों ने अपने मशहूर कलाम बे खुद दिए देते हैं अंदाज ऐ हिजावा.....,वो आता होगा, पत्थर के सनम, अगर आग दिल में लगी हो तो जानो, सुनाकर हजारों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं इस मौके पर सज्जादा गद्दी नशीन डा0इरशाद अली हसन बिलाली की सरपरस्ती में उर्स इंतजामिया कमेटी ने खास व्यवस्थाएँ की थीं । वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, मयफोर्स के संभाले हुए थे। सज्जादा नशीन हजरत इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि शाह बिलाली के 30 वें उर्स मुबारक का 16 जनवरी दिन जुमा को एवं संदल के साथ मुनाकिव होगा। उर्स में उर्स इंतजामिया कमेटी के डा0 इरफान हसन बिलाली, कल्लू मास्टर, शम्स टेलर, सहित तमाम लोगाें ने शिरकत की।
कुल शरीफ के साथ मुनाकिव होने चला उर्स सासनी के मुहल्ला आशा नगर में चल रहे सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के तीस वें उर्स मुबारक के मौके पर कुल शरीफ का प्रोग्राम किया गया। जिसमें हजारों अकीदतमंद जायरीन बाबा की दरगाह शरीफ पर पहुँचकर सजदा किया मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। जुमेरात को अपनी शाम बिलाली के नाम करने आए देश के मशहूर कब्बालों ने सुनाया कि सज्जादागद्दी नशीन डा. इरशाद हसन बिलाली के आगाज में रात नौ बजे महफिले कव्वाली की शुरुआत नाते पाक से की। इस दौरान उन्होंने हजरत अली की शान में कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कब्बालों ने कई कलाम पेश किया कि हक निभाना मेरे हुसैन का है.....कव्वाली का कार्यक्रम सुबह 5 बजे मुनाकिव हुआ। इसमें कब्बालों ने अपने मशहूर कलाम बे खुद दिए देते हैं अंदाज ऐ हिजावा.....,वो आता होगा, पत्थर के सनम, अगर आग दिल में लगी हो तो जानो, सुनाकर हजारों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं इस मौके पर सज्जादा गद्दी नशीन डा0इरशाद अली हसन बिलाली की सरपरस्ती में उर्स इंतजामिया कमेटी ने खास व्यवस्थाएँ की थीं । वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, मयफोर्स के संभाले हुए थे। सज्जादा नशीन हजरत इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि शाह बिलाली के 30 वें उर्स मुबारक का 16 जनवरी दिन जुमा को एवं संदल के साथ मुनाकिव होगा। उर्स में उर्स इंतजामिया कमेटी के डा0 इरफान हसन बिलाली, कल्लू मास्टर, शम्स टेलर, सहित तमाम लोगाें ने शिरकत की।
- सासनी के मुहल्ला आशा नगर में चल रहे सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के तीस वें उर्स मुबारक के मौके पर कुल शरीफ का प्रोग्राम किया गया। जिसमें हजारों अकीदतमंद जायरीन बाबा की दरगाह शरीफ पर पहुँचकर सजदा किया मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। जुमेरात को अपनी शाम बिलाली के नाम करने आए देश के मशहूर कब्बालों ने सुनाया कि सज्जादागद्दी नशीन डा. इरशाद हसन बिलाली के आगाज में रात नौ बजे महफिले कव्वाली की शुरुआत नाते पाक से की। इस दौरान उन्होंने हजरत अली की शान में कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कब्बालों ने कई कलाम पेश किया कि हक निभाना मेरे हुसैन का है.....कव्वाली का कार्यक्रम सुबह 5 बजे मुनाकिव हुआ। इसमें कब्बालों ने अपने मशहूर कलाम बे खुद दिए देते हैं अंदाज ऐ हिजावा.....,वो आता होगा, पत्थर के सनम, अगर आग दिल में लगी हो तो जानो, सुनाकर हजारों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं इस मौके पर सज्जादा गद्दी नशीन डा0इरशाद अली हसन बिलाली की सरपरस्ती में उर्स इंतजामिया कमेटी ने खास व्यवस्थाएँ की थीं । वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, मयफोर्स के संभाले हुए थे। सज्जादा नशीन हजरत इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि शाह बिलाली के 30 वें उर्स मुबारक का 16 जनवरी दिन जुमा को एवं संदल के साथ मुनाकिव होगा। उर्स में उर्स इंतजामिया कमेटी के डा0 इरफान हसन बिलाली, कल्लू मास्टर, शम्स टेलर, सहित तमाम लोगाें ने शिरकत की।1
- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे के नीट परीक्षा पास करने की खुशी में पूरे गांव के साथ जश्न मनाया। इस वीडियो में स्टेज पर एक आइटम गर्ल डांस कर रही है और गांव के लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर उसके साथ ठुमके लगा रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस जश्न का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, इस आयोजन में स्टेज पर आइटम डांस रखा गया था, जिसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।1
- यूपी के हाथरस में एक ब्लैक कोबरा सांप ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिला कलेक्ट्रेट के पास सुसावली गांव मार्ग पर अचानक से कोबरा बीच सड़क पर आ गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। सांप के कारण करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कोबरा के रास्ते से हटते ही यातायात सुचारू हो सका।1
- Post by Nishant Kumar1
- अलीगढ़ बीच सड़क पर मारपीट करती ये लड़कियां बन्नादेवी इलाके में हंगामा मचा रखी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस एक लड़की को पकड़कर थाने लें गई तो उजागर हुआ बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा अलीगढ़ में सेक्स जैकेट का मामला सामने आया1
- अलीगढ़ कठपुला हुआ खूनी संघर्ष1
- ग्राम पंचायत मुडई प्रहलाद नगर के गांव सराय राज नगर में टंकी में पानी नहीं आ रहा है जनता के क्रोध जताया .. विशाल लोधी समाजसेवी1
- सासनी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वन चेतना केंद्र के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वन चेतना केंद्र के समीप एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया। मृतक की मृत्यु के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, इसलिए इसे अज्ञात कारणों से हुई मौत माना जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद फील्ड यूनिट को सूचित करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी की गई और शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों और अन्य माध्यमों से मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।1