Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्लैक कोबरा सांप ने लगाया सड़क पर जाम, देखें वायरल वीडियो.... यूपी के हाथरस में एक ब्लैक कोबरा सांप ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिला कलेक्ट्रेट के पास सुसावली गांव मार्ग पर अचानक से कोबरा बीच सड़क पर आ गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। सांप के कारण करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कोबरा के रास्ते से हटते ही यातायात सुचारू हो सका।
Sunil kumar
ब्लैक कोबरा सांप ने लगाया सड़क पर जाम, देखें वायरल वीडियो.... यूपी के हाथरस में एक ब्लैक कोबरा सांप ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिला कलेक्ट्रेट के पास सुसावली गांव मार्ग पर अचानक से कोबरा बीच सड़क पर आ गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। सांप के कारण करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कोबरा के रास्ते से हटते ही यातायात सुचारू हो सका।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे के नीट परीक्षा पास करने की खुशी में पूरे गांव के साथ जश्न मनाया। इस वीडियो में स्टेज पर एक आइटम गर्ल डांस कर रही है और गांव के लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर उसके साथ ठुमके लगा रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस जश्न का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, इस आयोजन में स्टेज पर आइटम डांस रखा गया था, जिसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।1
- यूपी के हाथरस में एक ब्लैक कोबरा सांप ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिला कलेक्ट्रेट के पास सुसावली गांव मार्ग पर अचानक से कोबरा बीच सड़क पर आ गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। सांप के कारण करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कोबरा के रास्ते से हटते ही यातायात सुचारू हो सका।1
- सासनी के मुहल्ला आशा नगर में चल रहे सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के तीस वें उर्स मुबारक के मौके पर कुल शरीफ का प्रोग्राम किया गया। जिसमें हजारों अकीदतमंद जायरीन बाबा की दरगाह शरीफ पर पहुँचकर सजदा किया मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। जुमेरात को अपनी शाम बिलाली के नाम करने आए देश के मशहूर कब्बालों ने सुनाया कि सज्जादागद्दी नशीन डा. इरशाद हसन बिलाली के आगाज में रात नौ बजे महफिले कव्वाली की शुरुआत नाते पाक से की। इस दौरान उन्होंने हजरत अली की शान में कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कब्बालों ने कई कलाम पेश किया कि हक निभाना मेरे हुसैन का है.....कव्वाली का कार्यक्रम सुबह 5 बजे मुनाकिव हुआ। इसमें कब्बालों ने अपने मशहूर कलाम बे खुद दिए देते हैं अंदाज ऐ हिजावा.....,वो आता होगा, पत्थर के सनम, अगर आग दिल में लगी हो तो जानो, सुनाकर हजारों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं इस मौके पर सज्जादा गद्दी नशीन डा0इरशाद अली हसन बिलाली की सरपरस्ती में उर्स इंतजामिया कमेटी ने खास व्यवस्थाएँ की थीं । वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, मयफोर्स के संभाले हुए थे। सज्जादा नशीन हजरत इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि शाह बिलाली के 30 वें उर्स मुबारक का 16 जनवरी दिन जुमा को एवं संदल के साथ मुनाकिव होगा। उर्स में उर्स इंतजामिया कमेटी के डा0 इरफान हसन बिलाली, कल्लू मास्टर, शम्स टेलर, सहित तमाम लोगाें ने शिरकत की।1
- Post by Nishant Kumar1
- ग्राम पंचायत मुडई प्रहलाद नगर के गांव सराय राज नगर में टंकी में पानी नहीं आ रहा है जनता के क्रोध जताया .. विशाल लोधी समाजसेवी1
- जलेसर में विद्युत विभाग के एसडीओ की दबंगई, हाई टेंशन लाइन को जबरन निकालने का आरोप जलेसर। विद्युत विभाग के एसडीओ अजीत उपाध्याय की लापरवाही और दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि विभाग के एसडीओ अजीत उपाध्याय की मौजूदगी में हाई टेंशन लाइन को जबरन निकाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की जान-माल को खतरा बना हुआ है। ग्राम धर्मगढ़ी निवासी प्रेमपाल सिंह, हरी सिंह और क्षेत्रपाल सिंह ने तहसील पहुंचकर एसडीएम भावना विमल को लिखित शिकायत सौंपी। पीड़ितों ने बताया कि उनकी गाटा संख्या 254 स्थित भूमि पर पशुओं को बांधने और टीन शेड लगाने की व्यवस्था है। आरोप है कि गांव के राकेश पुत्र कंचन सिंह अपने ट्यूबवेल के लिए जबरन लाइन खिंचवा रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और एसडीओ से कई बार विनम्र निवेदन किया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। यदि हाई टेंशन लाइन टीन शेड के ऊपर से निकाली गई तो बच्चों और पशुओं के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम भावना विमल ने पीड़ितों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है1
- अलीगढ़ बीच सड़क पर मारपीट करती ये लड़कियां बन्नादेवी इलाके में हंगामा मचा रखी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस एक लड़की को पकड़कर थाने लें गई तो उजागर हुआ बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा अलीगढ़ में सेक्स जैकेट का मामला सामने आया1
- घने कोहरे के कारण हाथरस जिले के थाना चंदपा कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित नगला भुस तिराहे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सरिया लेकर आ रहे डंपर से तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर में लदी हुई लोहे की सरिया ट्रक चालक के शरीर के आर-पार हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से अलीगढ़ रेफर किया गया।1