Shuru
Apke Nagar Ki App…
सतना बिहारी चौक के हाल बेहाल*
Ravi Shankar pathak
सतना बिहारी चौक के हाल बेहाल*
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सतना बिहारी चौक के हाल बेहाल*1
- आप सभी सनातनी समाज बंधुओं एवं मातृशक्तियों से आग्रह है कि अमरपाटन में दिनांक 28/01/2026 दिन बुधवार को आयोजित हो रहे हिंदू सम्मेलन में सपरिवार पधारें। एवं इस आमंत्रण को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। सभी से आग्रह है कि इस आमंत्रण संदेश को अधिक से अधिक व्हाट्सएप ग्रुपों में भेजें एवं अपने अपने स्टेटस में लगाएं 🙏 धर्मो रक्षति रक्षितः 🚩 आयोजक: सकल हिंदू समाज निवेदक: हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति अमरपाटन2
- अमेरिका ने राष्ट्रपति को पकड़ा – असली वजह? इस वीडियो में पूरा मामला साफ। #DeshDuniya #VenezuelaUpdate #PoliticsNews1
- रेलवे स्टेशन परिसर में यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान | हेलमेट व सीट बेल्ट का संदेश1
- इंदौर में दूषित पानी पीने से मृतक परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार वार्ता में की मांग। पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से इंदौर में दूषित पानी से 18 लोगों की मौत हो गई तथा एक हजारसे अधिक लोग बीमार हैं जिनका इलाज चल रहा है उक्त घटना के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों के साथ मजाक किया जा रहा है उन्हें दो लाख के हिसाब से मुआवजा राशि दी जा रही है जो बहुत ही हास्यास्पद एवं कम है सभी मृतक परिवारों के परिजनों को एक करोड रुपए प्रत्येक परिवार के मान से मुआवजा दिया जाए सभी परिवारों का निशुल्क इलाज किया जाए तत्काल पाइपलाइन बदलवाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को इंदौर में बहुत बड़ा आंदोलन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं श्री खान ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने के संबंध में भी पत्रकारों के समक्ष केंद्र तथा राज्य सरकार का विरोध जताया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ कार्य करता भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह, राजेश तिवारी, मुरारी लाल थापक, पुरुषोत्तम जड़िया, मनीष मिश्रा, मार्तंड देव बुंदेला, जिला मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, शिव प्रकाश दीक्षित, बी एन जोशी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जीराबाई पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती रमा बुंदेला, श्रीमती रहीमा खातून श्रीमती चांदनी जाटव,डॉक्टर कदीर खान,स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल सिंह (सौरभ) ,रेवती रमन दीक्षित , जितेन्द्र सिंह जाटव , आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , दीपक यादव,सहितअनेक लोग उपस्थित रहे।।1
- धार्मिक नगरी चित्रकूट में बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही क्या गुप्त गोदावरी में ही ठंड ज्यादा पड़ रही वहां अलाव जलाया जा रहा है क्या हमारे चित्रकूट वार्ड नंबर 7 हरिजन बस्ती ज्वाला देवी मंदिर खटकाना मोहल्ला तिराहा वनदेवी आश्रम हर्जन मस्ती चौराहा में कोई इंसान नहीं रहता है क्या सीएमओ अंकित सोनी जी से कहा जाए से वह भी कहते जितने वीआईपी लोगों को उन्हीं को मिलेगा यहां पर प्रभारी अनिल तिवारी है जो अलाव की लकड़ी बटवाते हैं वह भी फोन नहीं उठाते वह भी अपनी गुंडागर्दी में उतारू रहते ही चित्रकूट और आसपास का इलाका कोहरे की चादर से ढंक गया है, कोहरे के चलते सड़कों में वाहनों की रफ्तार घट गई है तो वहीं कड़ाके की ठंड और गलन के दर से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, चित्रकूट तीर्थ घूमने वाले श्रद्धालु अलाव ढूंढते नजर आ रहे हैं लेकिन धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में नगर परिषद प्रशासन द्वारा पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं नहीं की गई है जिससे तीर ज्वाला मंदिर चित्रकूट नयागांव श्रद्धालु ठंड से बच सके अब ऐसे में जहां श्रद्धालु परेशान है तो वही राहगीरों को भी ठंड से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में और नगर में पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं की जाए जिससे कि ठंड से तीर्थ यात्री और राहगीर बच सकें।1
- Musafir Jane Wale1
- प्रेसनोट दिनाक – 08.01.26 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही देशी कट्टा व 01 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनांक 08/01/2026 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू सरस्वती स्कूल के आगे नागौद सतना रोड मे अवैध कट्टा लिये खड़ा सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुचने पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पडका गया जो संदिग्ध यक्ति की तलाश ली गई जो जिसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला व एक 315 जिंदा कारतूस मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया, उक्त कट्टा के संबंध में कागजात चाहने पर नहीं होना बताया आरोपी हिमांशू सिह का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पाये जाने से मौके पर कट्टा व कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध सदर कायम किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्ती –315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,सउनिरी रविशंकर शुक्ला , प्रआर 727 संजय मिश्रा आर. 485 शैलेन्द्र यादव1