लखनपुर: ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता पारंपरिक लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पारंपरिक कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में ग्राम पंचायत टपरकेला खुर्द, कटिंदा, मदनपुर एवं इरगावा सहित कई पंचायतों के लोक कलाकारों ने सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागी दलों द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति पर आधारित छेरता नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रथम नृत्य एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। महोत्सव के दौरान लगभग 2000 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा दर्शकों एवं कलाकारों के लिए नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बनवारी सिंह (सरपंच संघ अध्यक्ष, जयपुर), सरपंच चंद्रमनी मलगवा, दिलभरोष मराबी, अमर भूषण, सुमार सिंह मराबी, पूरन सिंह पावले सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त संदेश देता है। — देवेंद्र मरकाम MD NEWS ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 7879009598
लखनपुर: ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता पारंपरिक लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पारंपरिक कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में ग्राम पंचायत टपरकेला खुर्द, कटिंदा, मदनपुर एवं इरगावा सहित कई पंचायतों के लोक कलाकारों ने सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागी दलों द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति पर आधारित छेरता नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रथम नृत्य एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। महोत्सव के दौरान लगभग 2000 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा दर्शकों एवं कलाकारों के लिए नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बनवारी सिंह (सरपंच संघ अध्यक्ष, जयपुर), सरपंच चंद्रमनी मलगवा, दिलभरोष मराबी, अमर भूषण, सुमार सिंह मराबी, पूरन सिंह पावले सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त संदेश देता है। — देवेंद्र मरकाम MD NEWS ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 7879009598
- लखनपुर: ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता पारंपरिक लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पारंपरिक कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में ग्राम पंचायत टपरकेला खुर्द, कटिंदा, मदनपुर एवं इरगावा सहित कई पंचायतों के लोक कलाकारों ने सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागी दलों द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति पर आधारित छेरता नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रथम नृत्य एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। महोत्सव के दौरान लगभग 2000 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा दर्शकों एवं कलाकारों के लिए नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बनवारी सिंह (सरपंच संघ अध्यक्ष, जयपुर), सरपंच चंद्रमनी मलगवा, दिलभरोष मराबी, अमर भूषण, सुमार सिंह मराबी, पूरन सिंह पावले सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त संदेश देता है। — देवेंद्र मरकाम MD NEWS ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 78790095981
- Post by Himanshu raj2
- Post by शिवशरण राजवाड़े1
- एसडीएम कार्यालय का बाबू एक लाख की रिश्वत लेते ए सी बी के हत्थे चढ़ा ! रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में नए वर्ष 2026 की शुरुआत भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को एक ग्रामीण से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह प्रदेश में वर्ष 2026 की पहली ट्रैप कार्रवाई है, जिसने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीटिकरा निवासी राजू कुमार यादव ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वैधानिक रूप से जमीन क्रय की थी तथा नामांतरण भी हो चुका था, इसके बावजूद एसडीएम कार्यालय का बाबू अनिल कुमार चेलक उसे यह कहकर डराता रहा कि जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई है और उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज है। इसी शिकायत को दबाने और फाइल को नस्तीबद्ध करने के नाम पर उससे दो लाख रुपये की मांग की गई। शिकायत की पुष्टि होने पर ब्यूरो ने जाल बिछाया। आरोपी द्वारा पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये लेने की सहमति दी गई। तय योजना के अनुसार 02 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता को आरोपी के शासकीय आवास भेजा गया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, उसे भनक लग गई और वह तुरंत दरवाजा बंद कर भीतर छिप गया। काफी देर बाद दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपी रकम को लेकर अनजान बनने लगा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि डर के कारण उसने रिश्वत की रकम अपने आवास के पीछे दीवार के पास बैग में डालकर फेंक दी थी। ब्यूरो की टीम ने मौके से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद कर ली। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने आरोपी बाबू के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ब्यूरो अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी तारीख को ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने जांजगीर जिले में एक विभागीय निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर वर्ष की पहली ट्रैप कार्रवाई की थी। नए वर्ष की पहली ही कार्रवाई ने संकेत दे दिया है कि रिश्वतखोरी पर शिकंजा और कसने वाला है।4
- 36 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ सुभारम्भ1
- आजकल हमारे रोज़मर्रा के खाने-पीने की चीज़ों में मिलावट की सच्चाई हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। यूरिया और डिटर्जेंट पाउडर से तैयार दूध, सिंथेटिक दूध, केमिकल से बना मावा, मिठाई में खोपरा के बजाय स्टार्च और बेसन में मटर की मिलावट जैसे मामले रोज़ देखने को मिलते हैं। मिलावटखोर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। मिठाई और मावे के सैंपल की जांच रिपोर्ट 15 से 20 दिन में आती है, लेकिन तब तक लोग वह मिठाई खा चुके होते हैं। हालांकि, घर पर भी मावे और मिठाई में मिलावट की पहचान की जा सकती है। असली मावा पानी में आसानी से घुल जाता है, जबकि नकली मावा पानी में नहीं घुलता। मावे में आलू, शकरकंद, डालडा और रिफाइंड तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि मिठाईयों में भी मिलावट आम है—जैसे बेसन में मटर, खोपरा बर्फी में स्टार्च, और मावे में मूंगफली व नकली चांदी का प्रयोग किया जाता है।1
- https://youtu.be/oxCgTqCFGuw?si=NyVQhSZi0Bu_kXjT 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से* *हमारे चैनल bxnewscg की ओर से नव वर्ष 2026 की समस्त मानव समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- Nav varsh 2026 k aagaman pe maa mahamaya mandir ambikapur mai bhakto ka jansailab umad pada.khas report himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.3