Shuru
Apke Nagar Ki App…
जीपीएस कप सीजन 19 एडरीर बंदा ने उपरौस को तीन विकेट से हराया मौदहा क्षेत्र के घुसियरी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में खेले जा रहे जीपीएस कप सीजन 19 के तहत उपरौस मौदहा और बांदा आद्री के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया मैच में दर्शकों की भारी मौजूदगी रही और अंत तक मुकाबला बेहद रोमांचक बना रहा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी ग्राम प्रधान गुसियारी असरार अहमद खान एवं निहालुद्दीन भाई के हाथों प्रदान की गई इस अवसर पर आयोजन समिति से अली अमीर शेख हसन इदरीश फैयाज साहिल कुलदीप सिंह पप्पू ठाकुर हातिम शाह करिया बाबू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे
ISLAM
जीपीएस कप सीजन 19 एडरीर बंदा ने उपरौस को तीन विकेट से हराया मौदहा क्षेत्र के घुसियरी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में खेले जा रहे जीपीएस कप सीजन 19 के तहत उपरौस मौदहा और बांदा आद्री के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया मैच में दर्शकों की भारी मौजूदगी रही और अंत तक मुकाबला बेहद रोमांचक बना रहा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी ग्राम प्रधान गुसियारी असरार अहमद खान एवं निहालुद्दीन भाई के हाथों प्रदान की गई इस अवसर पर आयोजन समिति से अली अमीर शेख हसन इदरीश फैयाज साहिल कुलदीप सिंह पप्पू ठाकुर हातिम शाह करिया बाबू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बांदा : UGC नियम के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन,1
- जालौन में कन्फैक्शनरी की दुकान पर गई नाबालिग संग छेड़छाड़ करने का आरोप,1
- फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड में नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा #चाइल्ड_लेबर_वर्क, खड़ी व चलती बसों में दौड़ दौड़ कर बेंच रहे खाद्य सामग्री। स्कूल जाने की उम्र में मासूमों से कई कई घंटे लगातार करवाई जा रही मजदूरी #journalist_voice #highlight #photographychallenge #ootd #viralvideos #motivation #viralvideo #tranding #photographer #viralpost3
- घाटमपुर-कस्बे के जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास नशे में धुत बाइक चालक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर जिसके चलते एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। 25 वर्षीय घायल महिला कल्पना निवासी घनामती रामपुर के पिता राम नारायण ने बताया कि वह पहले से चल रहे दहेज के मुकदमे की तारीख लेने घाटमपुर आए हुए थे,जहां से वह वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे,तभी अचानक जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे शराब के नशे में धुत सुनील कुमार पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बेहुटा थाना घाटमपुर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते पिता के साथ बाइक में बैठकर जा रही कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गई।पिता द्वारा पुत्री को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया गया,जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।इधर नशे में धुत बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं।सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी की पुलिस ने नशे में धुत बाइक चालक व बाइक को हिरासत में ले कर कार्रवाई में जुट गई है/1
- Women's Empowerment Police Line Performance Of 26 January 20261
- थाना गुजैनी अपडेट पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए संकल्पबद्ध शहर भर में अपराधियों के विरुद्ध हो रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी क्रम में दबोचा गया पुलिस हिरासत से फरार शातिर अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त बर्रा निवासी कल्लू और विशाल है अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल ने अपने साथियों के साथ मिल कर 14 दिसंबर को ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की घटना को दिया था अंजाम इस चोरी के आरोप में 4 अभियुक्तों को भेजा जा चुका था सलाखों के पीछे लेकिन अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल चल रहा था फरार 15 जनवरी 2026 को गुजैनी पुलिस ने किया था कल्लू उर्फ विशाल को गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल पुलिस अभिरक्षा में संतरी को धक्का देकर भाग निकला था डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, फरार अभियुक्त को दबोचने के लिए एसीपी नौबस्ता को लगाया गया सूचना के आधार पर बनपुरवा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में युवक हुआ घायल। जिसने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल बताया. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, शातिर अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल के विरुद्ध पहले से ही लूट व चोरी के 5 मुकदमें दर्ज़ हैं. डीसीपी साउथ महोदय ने बताया, अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के उपरांत भेजा जाएगा जेल. डीसीपी साउथ ने इस गिरफ्तारी के लिए गुजैनी पुलिस की प्रशंसा की.1
- हमीरपुर में पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग पर बैंक हड़ताल हमीरपुर जिले में आज देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर साफ तौर पर देखने को मिला यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा1
- जालौन में युवती के अपहरण के मामले में आया नया मोड़1
- घाटमपुर-क्षेत्र के गांव परास तथा दहेली में हर बार की तरह इस बार भी 02 पुराने बँटवारे को मौके पर सुनकर उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्णय दिया गया।बता दें कि चल रही इस मुहिम के अंतर्गत बँटवारा व अन्य वादों में विगत 03 माह में अब तक अर्धशतक वादों को मेरिट पर पक्षों को मौके पर सुनकर निर्णय किये जा चुके हैं।जिनमें से लगभग 95% मौके पर सुनने के बाद सहमति पर निर्णीत हुए हैं।घाटमपुर उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि मेड़ पर न्याय,एक सहज व प्राकृतिक न्याय की संकल्पना है,जो ग्रामीण क्षेत्र में बेहद सफल रही है।यह गाँव के कम जागरूक व कानूनी ज्ञान से परे रहने वाले गाँव के एक साधारण व्यक्ति को भी पारदर्शी व सामान्य बुद्धि की समझ में आने वाला त्वरित समाधान दिलाता है/1