Shuru
Apke Nagar Ki App…
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड में नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा #चाइल्ड_लेबर_वर्क, खड़ी व चलती बसों में दौड़ दौड़ कर बेंच रहे खाद्य सामग्री। स्कूल जाने की उम्र में मासूमों से कई कई घंटे लगातार करवाई जा रही मजदूरी #journalist_voice #highlight #photographychallenge #ootd #viralvideos #motivation #viralvideo #tranding #photographer #viralpost
Rajendra Kumar Soni
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड में नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा #चाइल्ड_लेबर_वर्क, खड़ी व चलती बसों में दौड़ दौड़ कर बेंच रहे खाद्य सामग्री। स्कूल जाने की उम्र में मासूमों से कई कई घंटे लगातार करवाई जा रही मजदूरी #journalist_voice #highlight #photographychallenge #ootd #viralvideos #motivation #viralvideo #tranding #photographer #viralpost
More news from Unnao and nearby areas
- उत्तर प्रदेश के सरकार ने जनपद उन्नाव को दी बहुत बड़ी सौगात देखें पूरी खबर।1
- रायबरेली UGC काले कानून को लेकर परशुराम सेना का विरोध प्रदर्शन। दर्जनों की संख्या में प्रदेश महासचिव की अगुवाई में परशुराम सेना की पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन। प्रदेश महासचिव अंकित पांडे ने कहा सवर्णों का शोषण बंद करो। UGC काला कानून वापस लो _ प्रदेश महासचिव। सभी को समानता का अधिकार दो_ प्रदेश महासचिव1
- लाला लाजपत राय की जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने स्वतंत्रता संग्राम के एक महान सूरमा लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय सही अर्थों में मां भारती के महान पुरोधा थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिए आत्माहुति दी। ये लाल बाल पाल की एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। ये उग्रवादी राष्ट्रभक्त थे। इन्होंने 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करते हुये आन्दोलन का नेतृत्व किया। इस पर अंग्रेज अधिकारी सान्डर्स ने इन पर लाठीचार्ज कराया।जिस पर कालांतर में इनका 17 नवंबर 1928 को निधन हो गया। जिसे देश का अपमान माना गया और आगे चलकर भगतसिंह और उनके साथियों ने सान्डर्स को मारकर लाला की मौत का बदला लिया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, महावीर प्रजापति, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, होरी लाल, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- घाटमपुर-कस्बे के जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास नशे में धुत बाइक चालक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर जिसके चलते एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। 25 वर्षीय घायल महिला कल्पना निवासी घनामती रामपुर के पिता राम नारायण ने बताया कि वह पहले से चल रहे दहेज के मुकदमे की तारीख लेने घाटमपुर आए हुए थे,जहां से वह वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे,तभी अचानक जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे शराब के नशे में धुत सुनील कुमार पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बेहुटा थाना घाटमपुर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते पिता के साथ बाइक में बैठकर जा रही कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गई।पिता द्वारा पुत्री को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया गया,जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।इधर नशे में धुत बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं।सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी की पुलिस ने नशे में धुत बाइक चालक व बाइक को हिरासत में ले कर कार्रवाई में जुट गई है/1
- 🔹 CEIR पोर्टल से उन्नाव पुलिस की बड़ी सफलता, 101 मोबाइल बरामद उन्नाव। उन्नाव पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में आज बुधवार पुलिस लाइन सभागार में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल और थानों की संयुक्त टीम ने CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के हैं और लंबे समय से गुम या चोरी की श्रेणी में दर्ज थे। पुलिस की इस पहल से मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट आई।2
- मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को सौपा ज्ञापन ईसाई समाज के द्वारा आयोजित सभाओं में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने वाले लोगों के खिलाफ मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सोपा गया ज्ञापन ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी ने ज्ञापन में रखे निम्न मांगे मसीही ( ईसाई ) प्रार्थना सभाओं को बाधित करने वालों की तत्काल पहचान कर F.I.R. दर्ज करके कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। मसीही पर आस्था व विश्वास रखने वाले लोगों की प्रार्थना सभाओं में विघ्न हेतु धमकी देने वालो पर शान्ति भंग कि आशंका में पाबंध की कार्यवाही (107/116 CRPPC पुरानी धारा) 126,135- BNSS (नयी धारा) की जाए। मसीही समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालो पर आई टी एक्ट व दण्डात्मक कार्यवाही हो। मसीही समाज के लोगों को शान्तिपूर्ण प्रार्थना सभा आयोजित करने की प्रशासनिक सुरक्षा गारन्टी दी जाय। उन्नाव जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया जाए कि मसीही प्रार्थना सभाओं में अनवाश्यक हस्तक्षेप न करें। जिला स्तर पर धार्मिक सौहार्द समिति की बैठक बुलाई जाए। मसीही प्रार्थना सभाओं पर अराजक तत्वों द्वारा हमलों व स्थलो पर तोड़-फोड की घटनाओं की विशेष जांच कराई जाए। उक्त मांगों को लेकर मीडिया से बात करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा की अगर प्रशासन दोषियों का खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहता है तो हमारा झंडा और दंड दोनों मजबूत है हमें कानून अपने हाथ में लेना होगा।1
- जनपद उन्नाव में शराब ठेकों के मद्दे नजर बच्चियों ने पीएम मोदी सेलगाई गुहार।1
- घाटमपुर-क्षेत्र के गांव परास तथा दहेली में हर बार की तरह इस बार भी 02 पुराने बँटवारे को मौके पर सुनकर उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्णय दिया गया।बता दें कि चल रही इस मुहिम के अंतर्गत बँटवारा व अन्य वादों में विगत 03 माह में अब तक अर्धशतक वादों को मेरिट पर पक्षों को मौके पर सुनकर निर्णय किये जा चुके हैं।जिनमें से लगभग 95% मौके पर सुनने के बाद सहमति पर निर्णीत हुए हैं।घाटमपुर उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि मेड़ पर न्याय,एक सहज व प्राकृतिक न्याय की संकल्पना है,जो ग्रामीण क्षेत्र में बेहद सफल रही है।यह गाँव के कम जागरूक व कानूनी ज्ञान से परे रहने वाले गाँव के एक साधारण व्यक्ति को भी पारदर्शी व सामान्य बुद्धि की समझ में आने वाला त्वरित समाधान दिलाता है/1
- थाना असोहा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सन्दर्भ में तेज बहादुर क्षेत्राधिकारी पुरवा द्वारा दी गई बाइट-1