Shuru
Apke Nagar Ki App…
आजमगढ़
समाचार बिकेगा नहीं दिखेगा
आजमगढ़
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by समाचार बिकेगा नहीं दिखेगा1
- ये महिला आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के गांधोई की है इसको इसके गांव वाले क्यों मारना चाहते हैं....1
- Post by SONI DEVI1
- लेखपाल की मृत्यु के बाद परिवार रजिस्टर बना विवाद की जड़, युवती के वैवाहिक दर्जे पर सवाल अम्बेडकरनगर। विकास खंड रामनगर की ग्राम सभा शेखपुर मलपुरा में परिवार रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्वर्गीय सत्यनारायण, जो राजस्व विभाग में लेखपाल पद पर कार्यरत रह चुके थे, की मृत्यु के बाद उनकी पुत्री अर्चना के वैवाहिक दर्जे को लेकर गांव और प्रशासन के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अर्चना का आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद गांव की एक महिला ने स्वयं को सत्यनारायण की पत्नी बताते हुए परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करा लिया, जबकि इसका कोई वैधानिक आधार नहीं है। इसी कथित गलत प्रविष्टि के बाद सत्यनारायण की चल-अचल संपत्ति को लेकर विवाद लगातार गहराता चला गया। वैवाहिक स्थिति बनी विवाद की धुरी अर्चना के वैवाहिक होने या न होने को लेकर गांव में दो स्पष्ट धड़े बन चुके हैं। एक पक्ष में ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान और अर्चना के मामा सहित 13 लोग शामिल हैं, जो अर्चना को विवाहित बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, गांव में आयोजित खुली बैठक में 26 ग्रामीणों ने अर्चना को अविवाहित बताते हुए समर्थन दिया, जिससे पूरे मामले में विरोधाभास सामने आया है। तीन वर्षों से नहीं सुलझ सका मामला अर्चना का कहना है कि वह पिछले तीन वर्षों से अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर विकास खंड कार्यालय तक के चक्कर काट रही है। हर बार जांच और विचार का आश्वासन तो मिला, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया। अर्चना का तर्क है कि यदि उसे विवाहित बताया जा रहा है तो संबंधित पक्ष को विवाह से जुड़े प्रमाण—जैसे विवाह पंजीकरण, पति का विवरण या अन्य वैधानिक दस्तावेज—प्रस्तुत करने चाहिए। उसका दावा है कि आज तक ऐसा कोई प्रमाण सामने नहीं आ सका है। नियमों की अनदेखी का आरोप पंचायत और राजस्व नियमों के अनुसार परिवार रजिस्टर में किसी भी नाम को जोड़ने या संशोधित करने से पहले दस्तावेजी साक्ष्य और विधिवत सत्यापन आवश्यक होता है। ऐसे में बिना स्पष्ट प्रमाण के प्रविष्टि किए जाने के आरोप प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला जानकारों के अनुसार, सत्यनारायण के पास सरकारी सेवा के साथ-साथ पर्याप्त चल और अचल संपत्ति थी। परिवार रजिस्टर में प्रविष्टियों के आधार पर ही संपत्ति के उत्तराधिकार का निर्धारण होता है, इसलिए यह विवाद अब कानूनी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर गंभीर हो गया है। निष्पक्ष जांच की मांग गांव के लोगों और अर्चना ने प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दस्तावेजों के आधार पर निर्णय लेने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं होगी, तब तक न केवल परिवार रजिस्टर बल्कि संपत्ति संबंधी विवाद भी सुलझ नहीं पाएगा। फिलहाल यह मामला ग्राम सभा की सीमाओं से निकलकर प्रशासनिक व्यवस्था की पारदर्शिता और महिला के अधिकारों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक नियमों के अनुसार कार्रवाई कर इस विवाद पर विराम लगाते हैं।1
- अम्बेडकर नगर भीषण सड़क हादसा...आधा दर्जन से अधिक लोग घायल... अर्टिगा -डिजायर में भिड़ंत... घायलों में अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और आजमगढ़ के लोग Ambedkarnagar_news1
- बेलघाट में हनुमान मंदिर पर स्टंट शो का आयोजन, थाना अध्यक्ष बेलघाट ने फीता काट कर किया शुभारंभ गोरखपुर जनपद में बेलघाट क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बुधवार को बाइक स्टंट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बजाज कंपनी के नेतृत्व में जायसवाल आटोमोबाइल की देखरेख में हुआ है। इस दौरान बजाज कंपनी की ओर से पल्सर N160 बाइक का भव्य लॉन्च भी किया गया। इस मौके पर आयोजित बाइक स्टंट शो ने युवाओं और स्थानीय लोगों का खूब ध्यान खींचा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलघाट के थाना अध्यक्ष विकास नाथ ने फीता काटकर स्टंट शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नई बाइक के लॉन्च पर एजेंसी को बधाई दी और युवाओं से सुरक्षित व जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने की अपील की। जायसवाल ऑटोमोबाइल बजाज एजेंसी के मालिक नीरज जायसवाल ने बताया कि पल्सर N160 का नया और उन्नत मॉडल बाजार में उतारा गया है। स्टंट शो का उद्देश्य युवाओं को बाइक की सही हैंडलिंग, संतुलन और कंट्रोलिंग सिस्टम की जानकारी देना था, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए एजेंसी पर नई सेवाएं शुरू की गई हैं। नई बाइक खरीदने पर छह मुफ्त सर्विस के साथ 6,000 रुपये से 16,000 रुपये तक की जीएसटी छूट का विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर एजेंसी जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक मौजूद रहे।1
- Post by Ravi Cctv camera installation and service centre1
- singramau road repair pincode 222175 raja harpal Singh Mahavidyalaya near by lalagunj road repair1