Shuru
Apke Nagar Ki App…
ट्रिपल इंजन के सरकार में हाफ बिजली बिल को बंद करने पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
ABC NEWS
ट्रिपल इंजन के सरकार में हाफ बिजली बिल को बंद करने पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- Post by Pradeep Maheshwari2
- डौंडीलोहारा श्रीराम ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई को 76रनों से करारी मात दी डौंडीलोहारा मैं खेली जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में श्रीराम ट्रॉफी अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज फाइनल का मैच विदर्भ और मुंबई की टीम के बीच खेला गया मुंबई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया विदर्भ ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इधर विदर्भ टीम शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आई और 10 ओवरों में 100 रन परपहुंच चुकी थी विदर्भ की ओर से सजल चंद्राकर 57 रन हुआ संगीत सोनी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली वह निर्धारित 25 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई को 239 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरू से लड़खड़ाती हुई नजर आई उनके एक दो बल्लेबाजों को छोड़कर किसी ने भी अच्छे से साझेदारी नहीं निभाई मुंबई ओर से एकमात्र बल्लेबाज वैभव चौकसे ने 57 रन का एवं सचिन कटारिया ने 32 रनों का वह संजोग ने 31 रनों का योगदान देकर अपने टीम को जीतने को भरपूर कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाज तू चल मैं आया वाला रहे वह मुंबई की पूरी टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह विदर्भ की टीम ने श्रीराम ट्रॉफी अपने नाम की और विजेता बना1
- Post by Tamrakar Autoparts1
- चकरभाठा थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचक उम्र 53 वर्षीय पिता ने हमराह अपनी भांजा के साथ मंगलवार की रात 9.30 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 23 साल पता थाना चकरभाठा छेत्र जिला बिलासपुर की मंगलवार दिनांक 23.12.2025 की सुबह करीबन 07.00 बजे प्रार्थी के घर से बिना बताये कही चली गयी है जिसका आस पास पता तलास किये कोई पता नहीं चला है जो अभी तक घर वापस नहीं आई है जिसका हुलिया कद 5 फिट 2 इंच रंग गोरी चेहरा गोल बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढ़ी बोलती है स्नातक पढ़ाई की है। काला रंग टीसर्ट नीला रंग जींस पहनी है। सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 88/2025 कायम कर पतासाजी में लिया गया एवं गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है इस घटना को लेकर एक चीज तो साफ है की यूवती अब बालिक हो चुकी है जिसे अपने जिंदगी के निर्णय लेने का अधिकार है अगर वह किसी अन्य पुरुष के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लेती है तो पुलिस भी युवाती को ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द नहीं कर पाएगी आमतौर पर देखा गया है कि घर में गरीबी लाचारी एवं शारबी पिता के रोज के लड़ाई झगडे से परेशान यूवक युवातिया घर की आवयवस्थाओ से परेशान हों कर घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लेते है अगर कन्या नाबालिक है तो पुलिस किसी तरह उसे ढूंढ कर परिजनों को तो सुपुर्द कर देती है लेकिन युवकों को बेवजह जेल की हवा खानी पड़ती है1
- छत्तीसगढ़ महतारी1
- Post by Ramhau Rawte1
- follow me share video please 🙏1
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा को मिली 193.40 लाख रु की सौगात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिल्हा विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 21 विकास कार्यो को दी स्वीकृति मंगलवार की रात 9:00 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 21 विकास निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी है। जिसकी कुल लागत 193.40 लाख रु है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत धुठिया में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 7 लाख रु, महामाया के पास, ग्राम पंचायत पत्थरगढ़ी में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रु, ग्राम पंचायत पेटूलकांपा में मुख्य मार्ग से पिलाराम के घर की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 10.40 लाख रु, ग्राम पुटपुरा ग्राम पंचायत पथरगढ़ी में मेन रोड गोठान के सामने से मुक्ति धाम होते हुये सीसी रोड निर्माण हेतु 6 लाख रु, ग्राम पंचायत कर्राकोना, में स्कूल के पास से फिरन्ता निषाद के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रु ग्राम पंचायत पिपरलोड में सोसायटी परिसर से गौठान तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख ग्राम पोडी, ग्राम सेन्दरी में जनक राम साहू के घर से राधे साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रु, ग्राम पंचायत खंजरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रु, ग्राम पंचायत सोढ़ी म. में मोतीलाल के घर से डोमनदास के घर की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख रु, ग्राम पंचायत जुनवानी में समुदायिक शेड निर्माण हेतु 4 लाख रु, ग्राम पंचायत भठली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु,ग्राम तुमाढ़ेठा ग्राम पंचायत झुलनाकला में धरमपाल के घर से मुंशी कैवट के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रु ग्राम पंचायत छिन्दभोग में अम्बेडकर चौक से मंदराम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रु, महामाया मंदिर के पास, ग्राम पंचायत खैरा में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु, ग्राम पंचायत चांदली समुदायिक भवन निर्माण हेतु 7.50 लाख रु, ग्राम पंचायत कलारजेवरा में मोहित के घर से शिवकांति के घर की और सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रु शामिल है इसके साथ ही बिल्हा विधानसभा बिल्हा जिला बिलासपुर अंतर्गत आने वाले काली मंदिर के पास, ग्राम पंचायत सेंवार सामुदायिक शेड निर्माण, में 10 लाख रु, पटेल मोहल्ला में, ग्राम पंचायत करहीपार समुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रु, ग्राम पंचायत पौड़ी ह में सोहन पाटले के घर से बाँधा तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख रु कार्य, कलुवा बाबा मंदिर प्रांगण में, ग्राम पंचायत नगरौडी में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रु कार्य शामिल है। इस मौके पर कौशिक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि इन कार्यों की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। लोगों की मूलभूत सुविधा देने की हमारी सरकार की जो योजना है, उस पर पहल करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा विकास निरंतर जारी रहेगा शहर विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी, लोगों को मूलभूत सुविधा देना हमारी सरकार का दायित्व है जिसे हम लगातार निर्वहन कर रहे हैं। राशि स्वीकृत होने पर शहर विकास में तेज गति से निर्माण कार्य होंगे। विकास अनवरत जारी रहेगा शहर विकास में किसी भी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी। विकास से जुड़े कार्य निरंतर होते रहेंगे। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में विकास हो इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं और लगातार प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा समग्र विकास को समर्पित विष्णुदेव साय की सरकार अपने संकल्प को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।1
- Post by Pramod Yadav1