Shuru
Apke Nagar Ki App…
हमारे गांव में कोई सी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलता है गांव में जाने के लिए 148Dसे रंगपाटन देवरिया महादेव मंदिर होता हुआं नाड़ियों का झोपड़ा तक पहुंचने के लिए और जो गांव का सरपंच को बोलने पर कहता है की आपका काम नहीं होगा धमकी देता है सरपंच सीताराम गुजर बेटा जीतमल गुजर
दयाराम मीणा
हमारे गांव में कोई सी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलता है गांव में जाने के लिए 148Dसे रंगपाटन देवरिया महादेव मंदिर होता हुआं नाड़ियों का झोपड़ा तक पहुंचने के लिए और जो गांव का सरपंच को बोलने पर कहता है की आपका काम नहीं होगा धमकी देता है सरपंच सीताराम गुजर बेटा जीतमल गुजर
- दयाराम मीणाहिंडोली, बूंदी, राजस्थानहमारे गांव में आंगनबाड़ी भवन पास हुआ था जो कि जहां बनाना था वहा न बना के दुसरे गांव में बना दिया सर हमारी पंचायत में सरकार द्वारा जो भी काम आता है उसमें से 5%काम होता हे बाकी सब सीसटम बेढा लेते है1 hr ago
More news from Kota and nearby areas
- sabanam nisha 😥💔🥀4
- ब्लैक हुई कंपनी को दिया अजमेर विद्युत विभाग सर्माट मीटर लगाने का टेंडर1
- वन विभाग द्वारा भू माफियाओं के कब्जे से 150 बीघा वन भूमि को कराया मुक्त शाहाबाद बारां-वन विभाग ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहाबाद वन क्षेत्र के गणेशपुरा नाका क्षेत्र में धुवा गांव मै बुधवार को गेहूं एवं चने की खड़ी फसल नष्ट कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद वन क्षेत्र के गणेशपुरा नाका क्षेत्र में धुवा गांव मे भू माफियाओं द्वारा 150 बीधा वन भूमि पर कब्ज़ा कर रखा था जिसे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण की गई भूमि पर खड़ी गेहूं एवं चने की फसल को जेसीबी की सहायता से नष्ट करवा कर 150 बीघा वन भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया।3
- नसीराबाद में श्री यादे माता जयंती पर भव्य शोभायात्रा, आस्था-भक्ति से सराबोर हुआ शहर1
- बारां में अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में नामदेव समाज का आक्रोश श्री नामदेव समाज जिला विकास संस्था, बारां ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। निजी जमीन पर कब्जे के प्रयास के दौरान वकील अरविंद बघेलवाल व उनके परिवार पर 20–25 लोगों द्वारा हमला, गंभीर चोटें आईं। समाज ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। #BaranNews #AdvocateAttack #NamdevSamaj #JusticeForAdvocate #LawAndOrder RajasthanNews1
- आईजी व एसपी ने फतेहपुर स्थित कथा स्थल का किया निरीक्षण, धीरेंद्र शास्त्री कथा में 2200 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, AI तकनीक के 100 कैमरे से होगी निगरानी रामगंजमंडी में प्रस्तावित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा एवं गौमाता महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आईजी पुलिस कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कथा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, कंट्रोल रूम और निगरानी तंत्र का निरीक्षण किया। आईजी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान करीब 2200 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, पूरे कथा परिसर में अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई तकनीक से लैस 100 फेस रिकॉग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपराधिक तत्व की तुरंत पहचान की जा सकेगी।1
- जेके सिंथेटिक कंपनी के 4200 ऐसे कर्मचारी हैं जिनका वेतन कई वर्षों से नहीं मिला है और नौकरी से निकाल दिया हैं। अब कंपनी भी बंद हो गई है। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और जिला न्यायालय में अपनी बात रखी, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन साफ कहती है कि मजदूर का वेतन उसका अधिकार है और वेतन रोकना गलत है। इसके बावजूद कंपनी और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इतने लंबे समय से धरने पर बैठे इन मजदूरों के घरों में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और परिवार कर्ज में डूबते जा रहे हैं। 338 दिन का यह धरना सिस्टम पर बड़ा सवाल है। मजदूर पूछ रहे हैं कि जब कानून उनके साथ है तो न्याय उन्हें क्यों नहीं मिल रहा। क्या गरीब और मजदूर की आवाज़ इतनी कमजोर है कि वह सुनी ही नहीं जाती। यह धरना सिर्फ वेतन का नहीं, सम्मान और अधिकार की लड़ाई बन चुका है। मजदूर आज भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें उनका हक मिलेगा और उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस मिलेगी।1
- Post by Sabanam nisha4
- नसीराबाद छावनी परिषद द्वारा लॉरी रोड पर नवनिर्मित पेवर ब्लॉक सड़क का उद्घाटन1