पिपरिया जनसुनवाई में भरण पोषण अंत्येष्टि राशि की मांग कॉलोनी में मूलभूत सुविधा स पिपरिया में मंगलवार को जनपद सभागार में जनसुनवाई 12:00 बजे आयोजित की गई इस दौरान नागरिकों ने एक दर्जन लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज कराई संबंधित विभागों को समय सीमा में इन शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए एसडीएम आकिब खान इस ने नागरिकों की शिकायत सुनी इनमें भगवान श्री अहिरवार ने अपने बच्चों से प्रताड़ित होकर भरण पोषण के लिए आवेदन दिया वहीं पचलावर के संदीप ने अपने पिता की अंत्येष्टि की राशि दिलाने की गुहार लगाई उनका कहना था की पांच महावीर जाने के बाद भी राशि नहीं मिली है सांवरिया कॉलोनी के मुकेश सराठे और अन्य निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की उन्होंने कॉलोनाइजर को सुविधा माहिया करने के निर्देश देने का आग्रह किया मंजू भाई ने बटवारा आवेदन निरस्त थी के खिलाफ पुनर्विचार कर न्याय करने की मांग रखी
पिपरिया जनसुनवाई में भरण पोषण अंत्येष्टि राशि की मांग कॉलोनी में मूलभूत सुविधा स पिपरिया में मंगलवार को जनपद सभागार में जनसुनवाई 12:00 बजे आयोजित की गई इस दौरान नागरिकों ने एक दर्जन लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज कराई संबंधित विभागों को समय सीमा में इन शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए एसडीएम आकिब खान इस ने नागरिकों की शिकायत सुनी इनमें भगवान श्री अहिरवार ने अपने बच्चों से प्रताड़ित होकर भरण पोषण के लिए आवेदन दिया वहीं पचलावर के संदीप ने अपने पिता की अंत्येष्टि की राशि दिलाने की गुहार लगाई उनका कहना था की पांच महावीर जाने के बाद भी राशि नहीं मिली है सांवरिया कॉलोनी के मुकेश सराठे और अन्य निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की उन्होंने कॉलोनाइजर को सुविधा माहिया करने के निर्देश देने का आग्रह किया मंजू भाई ने बटवारा आवेदन निरस्त थी के खिलाफ पुनर्विचार कर न्याय करने की मांग रखी
- पिपरिया में मंगलवार को जनपद सभागार में जनसुनवाई 12:00 बजे आयोजित की गई इस दौरान नागरिकों ने एक दर्जन लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज कराई संबंधित विभागों को समय सीमा में इन शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए एसडीएम आकिब खान इस ने नागरिकों की शिकायत सुनी इनमें भगवान श्री अहिरवार ने अपने बच्चों से प्रताड़ित होकर भरण पोषण के लिए आवेदन दिया वहीं पचलावर के संदीप ने अपने पिता की अंत्येष्टि की राशि दिलाने की गुहार लगाई उनका कहना था की पांच महावीर जाने के बाद भी राशि नहीं मिली है सांवरिया कॉलोनी के मुकेश सराठे और अन्य निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की उन्होंने कॉलोनाइजर को सुविधा माहिया करने के निर्देश देने का आग्रह किया मंजू भाई ने बटवारा आवेदन निरस्त थी के खिलाफ पुनर्विचार कर न्याय करने की मांग रखी1
- रिंकिया के पापा बताओ इस त्राशदी का जिम्मेदार कौन दिल दहला देने वाली वीडियो पर क्या सत्ताधारी दे पाएंगे जवाब #viral #video #reels #facebook #delhi #news #suyash #suyashkumar #suyashmishra #suyashkumarmishra #india #narendramodi #olddelhi #bhajpa #bjp1
- रायसेन जिला मुख्यालय के सागर मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ पोस्ट ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और बीच सड़क पर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 11:40 बजे की है। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही जोरदार आवाज हुई, जिससे आस-पास के लोग सहम गए। गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक कम था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रायसेन नगर में डंपरों की रफ्तार वेलगाम हो गई है जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से डंपर चालकों के हौसले बुलंद है।1
- ग्रामोदय से अभ्युदय सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम संपन्न बनखेड़ी---मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आयोजित संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था बनखेड़ी मां नर्मदा ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महुआखेड़ा में 20 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कमल सिंह दीवान एम एस गोहिया रामकृष्ण पाल की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखवति वर्मा ने कार्यक्रम की अवधारणा रखी वक्ताओं में सेवानिवृत्त प्राचार्य एस एस गोहिया कमल सिंह दीवान रामकृष्ण पाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पद चिन्हों पर चलने की बात कही ग्राम में रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी अपनाओ के नारे लगाए गए एवं महिलाओं द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी के संयुक्त प्रयास से भजन मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई मैटर रितेश कुशवाहा ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु श्री एम एस गोहिया ने शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गोहिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदर सिंह ठाकुर पंचायत सचिव मकरंद सिंह पाल सुश्री ज्योति शर्मा प्रीति गोहिया रेखा मैसकोले सहित ग्रामीण उपस्थित मेंआभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दयाशंकर विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी ने किया1
- बड़े दुख की बात है वीडियो वायरल। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट में अपनी राय जरुर दें। और हमें फॉलो करें। ताकि आप तक एक नया अपडेट पहुंच सके।1
- इंदौर लेदर जैकेट रिपेयरिंग सेंटर पालिश एंड ऑल ओवर वर्क हमारा पता इब्राहिमपुर ओडियन होटल के पास मोबाइल नंबर 8 31 91744 561
- भागीरथपुरा की घटना से सबक ले भोपाल नगर निगम बड़ी झील और निचली बस्तियों के पीने के पानी में मिल रहा है सीवेज का पानी1
- दिल्ली व भोपाल से आए निरीक्षण दल सदस्य भी रहे उपस्थित* शहरी क्षेत्र में संचालित नक्शा प्रोग्राम के अंतर्गत नगरीय अधिकार अभिलेख निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा एवं फील्ड में किए जा रहे कार्यों के निरीक्षण हेतु 20 जनवरी 2025 को माखननगर में निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से श्री मयंक राजपूत, मैनेजर (जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी), एनपीएमयू, भारत सरकार तथा एमपीएलआर, भोपाल से दल माखननगर पहुंचा। निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों द्वारा ग्राउंड ट्रुथिंग कार्य को रोवर मिशन (सीमांकन) के माध्यम से मौके पर संचालित कर दिखाया गया। निरीक्षण दल द्वारा कार्य की तकनीकी प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा फील्ड में आ रही समस्त तकनीकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। दिल्ली से आए निरीक्षण दल के साथ जिले से प्रभारी अधिकारी भू-संसाधन प्रबंधन, नर्मदापुरम के अपर कलेक्टर श्री बृजेंद्र रावत, तहसीलदार भू-संसाधन प्रबंधन नर्मदापुरम डॉ. सुरेखा यादव, श्री उमेश भार्गव, तहसीलदार माखननगर श्री महेंद्र चौहान, नायब तहसीलदार श्री अंकित मौर्य, सुश्री स्वीटी चौहान सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं समस्त राजस्व अमला उपस्थित रहा।3