Shuru
Apke Nagar Ki App…
ghantaghar Nagar Palika Katra bazar Maihar Nagar park wale koi Dhyan nahin de rahe hain yahan per bheed lagi hai paraaka aur aaka lagaye hue hain dukaan mein aur jagah ekadam bheed jaam pada hua hai dukandar vyapari sab pareshan hai
Vivek Srivastava
ghantaghar Nagar Palika Katra bazar Maihar Nagar park wale koi Dhyan nahin de rahe hain yahan per bheed lagi hai paraaka aur aaka lagaye hue hain dukaan mein aur jagah ekadam bheed jaam pada hua hai dukandar vyapari sab pareshan hai
- User2729Chhindwara, Madhya Pradesh🤝on 17 October
More news from Satna and nearby areas
- T20 WC 2026 टीम वायरल | हकीकत क्या है? वायरल टीम लिस्ट पर बड़ा खुलासा। सच, ताकत और बदलाव – सब एक वीडियो में 👇 #T20WC2026 #TeamIndia #CricketUpdate #ViralPost #IndianCricket1
- अजयगढ़-बरियरपुर कुर्मियान पुल: बारिश में टूटा, आज तक नहीं बना! किसान खेतों से निकलने को मजबूर, कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ से बरियरपुर कुर्मियान को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश और बाढ़ में टूट गया था जो आज तक 6 माह से निर्माण के लिए इंतेजार हो रहा है, लेकिन नया पुल आज तक नहीं बन पाया किसान ट्रैक्टर लेकर व छात्र छात्राएं ओर ग्रामीण खेतों से गुजरने को मजबूर, यह पुल सिर्फ आवागमन नहीं, बल्कि हजारों किसानों की रोजी-रोटी का सहारा है। प्रशासन से मांग: जल्द पुल निर्माण शुरू कराएं, कलेक्टर पन्ना तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता ! #पन्ना_पुल_समस्या #किसान_परेशान #कलेक्टर_ध्यान_दें #अजयगढ़_बरियरपुर3
- दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया1
- सील फाउंडेशन ने किया, वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाज में मानवता, करुणा व भाईचारे का संदेश देना ही वस्त्र वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य : दीपक नामदेव मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली जिला उमरिया के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ल जी के कुशल मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सील फाउंडेशन द्वारा ग्राम चिरहुला में सरपंच सूर्यपाल सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम के 100 परिवारों को गर्म ऊनी वस्त्र व दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्त्र वितरित किए गए। वस्त्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में सील फाउंडेशन अध्यक्ष दीपक नामदेव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सर्द मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना और समाज में मानवता, करुणा व भाईचारे का संदेश देना है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। संस्था के उपाध्यक्ष किशन श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि सील फाउंडेशन द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है, जिससे जरूरतमंद वर्ग को ठंड के मौसम में राहत प्रदान की जा रही है। हमारी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित है और हमेशा रहेगी। कार्यक्रम में सील फाउंडेशन सदस्य महिपाल बैगा, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन गुप्ता, बब्बू बैगा, नरेश बैगा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सहभागी रहे।4
- मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का जोरदार धरना-प्रदर्शन पन्ना गांधी चौक कांग्रेस के नारों से गूंजा1
- राम नाम सत्य है2
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4
- फाइनल में टीम इंडिया से क्या चूक हो गई? अजेय भारत, फाइनल में बिखर गया सवाल बहुत हैं… जवाब वीडियो में। #IndVsPak #U19AsiaCup #CricketNews #IndiaLoss1
- उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।4