**नैनीताल हाईवे से जोड़ने वाला ग्राम भैरपुरा खजुरिया का संपर्क मार्ग बेहद दयनीय आवागमन में समस्या ही समस्या**। भोजीपुरा (बरेली)- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र एवं विकासखंड भोजपुरा का गांव भैरपुरा खजुरिया का नैनीताल हाईवे से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बेहद देयनीय जर्जर गड्ढा युक्त जल भराव की समस्या से जूझ रहा है आम जनता हो चाहे स्कूली छात्र हो या मरीज हो सब के सब इस मार्ग के झटकोलो से परेशान हैं उक्त मार्ग ग्राम खजुरिया को सेथल मार्ग जादोंपुर से भी जोड़ता है आज रात हुई बारिश से इस मार्ग की ये दशा हो गई है तो अभी बारिश का मौसम आने में समय है तब इस मार्ग की हालत क्या होगी ? जैसा की आप वीडियो में देख सकते है मार्ग की ख़राब स्थिति और जल भराब के कारण कुछ स्कूल के छोटे बच्चे जो की रेल लाईन पर होते हुए अपने स्कूल जा रहे है कोई अनहोनी हो तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा यहां के जनप्रतिनिधियों वी जिम्मेदारों को चाहिए अति शीघ्र इस समस्या का समाधान करते हुए रोड का मरम्मत कार्य कराए ताकि आम जनता को राहत मिल सके
**नैनीताल हाईवे से जोड़ने वाला ग्राम भैरपुरा खजुरिया का संपर्क मार्ग बेहद दयनीय आवागमन में समस्या ही समस्या**। भोजीपुरा (बरेली)- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र एवं विकासखंड भोजपुरा का गांव भैरपुरा खजुरिया का नैनीताल हाईवे से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बेहद देयनीय जर्जर गड्ढा युक्त जल भराव की समस्या से जूझ रहा है आम जनता हो चाहे स्कूली छात्र हो या मरीज हो सब के सब इस मार्ग के झटकोलो से परेशान हैं उक्त मार्ग ग्राम खजुरिया को सेथल मार्ग जादोंपुर से भी जोड़ता है
आज रात हुई बारिश से इस मार्ग की ये दशा हो गई है तो अभी बारिश का मौसम आने में समय है तब इस मार्ग की हालत क्या होगी ? जैसा की आप वीडियो में देख सकते है मार्ग की ख़राब स्थिति और जल भराब के कारण कुछ स्कूल के छोटे बच्चे जो की रेल लाईन पर होते हुए अपने स्कूल जा रहे है कोई अनहोनी हो तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा यहां के जनप्रतिनिधियों वी जिम्मेदारों को चाहिए अति शीघ्र इस समस्या का समाधान करते हुए रोड का मरम्मत कार्य कराए ताकि आम जनता को राहत मिल सके
- आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व कलेक्ट कार्यालय को विशेष रूप से सजाया गया इस दौरान कार्यालय परिसर को राष्ट्रीय ध्वज आकर्षक लाइटिंग एवं देशभक्ति थीम पर आधारित सजावटी तत्वों से सुसज्जित किया गया1
- बंद घर से लाखों के जेवर, 20 हजार नकद चोरी, पड़ोसी ने ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी फरार।1
- थाना सिरौली, जनपद बरेली पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम शिवपुरी, वाल्मीकि मोहल्ला में एक खाली पड़े मकान पर छापा मारकर 06 अभियुक्तों को ताश के 52 पत्तों और ₹7,366 नकद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 35/2026, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने मनोरंजन व पैसे कमाने के लालच में जुआ खेलने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि जिले में जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।1
- Post by Vinay yadav1
- बीसलपुर कस्बा में UGC नियमों के खिलाफ विरोध किया गया नितिन पाठक के नेतृत्व में निकाली गई रैली जोर-जोर से नारे लगाए गए व सोपा गया उपजिला अधिकारी को ज्ञापन3
- मारपीट करने की महिला सुशीला आशा ने थाने में की शिकायत । कादरचौक/बदायूं। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निधानपुरा निवासी महिला ने बताया कि 27 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे की बात है जगह के विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले ओमकार पुत्र रतिराम रामनिवास, पूरनलाल पुत्रगण लाखन और रामनिवास लाठी डंडे लेकर मेरे घर पर आए और गंदी-गंदी गाली देने लगे जब महिला ने गाली देने से मना किया तो इसी बात पर महिला के साथ मारपीट करने लगे शोर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के ही पोपराम मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया उसके बाद सभी लोगों ने पोपराम के संग भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए जिस महिला के शरीर में गुम चोट आई है महिला ने थाना कादरचौक पहुंचकर मारपीट करने वाले लोगों के खि लाफ शिकायत की है। जितेन्द्र कुमार यादव पी० एन० पी० न्यूज स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश2
- बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी सैटेलाइट का उद्घाटन किया गया1
- बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री1
- सिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जनपद बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को रात करीब 22:30 बजे, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बरसेर जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अंदर से अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 20 पोव्वे देशी अवैध शराब (विंडीज़ मजेदार मार्का) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम लीलौर सहसा, थाना सिरौली, जनपद बरेली, उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई है। इस मामले में थाना सिरौली पर मु0अ0सं0 37/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को शराब की दुकान बंद होने के कारण वह अवैध रूप से शराब बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। 👉 बरेली से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। 👉 वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। #SirauliPolice #BareillyPolice #IllegalLiquor #UPPolice #BreakingNews #CrimeNews1