मारपीट करने की महिला सुशीला आशा ने थाने में की शिकायत । कादरचौक/बदायूं। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निधानपुरा निवासी महिला ने बताया कि 27 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे की बात है जगह के विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले ओमकार पुत्र रतिराम रामनिवास, पूरनलाल पुत्रगण लाखन और रामनिवास लाठी डंडे लेकर मेरे घर पर आए और गंदी-गंदी गाली देने लगे जब महिला ने गाली देने से मना किया तो इसी बात पर महिला के साथ मारपीट करने लगे शोर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के ही पोपराम मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया उसके बाद सभी लोगों ने पोपराम के संग भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए जिस महिला के शरीर में गुम चोट आई है महिला ने थाना कादरचौक पहुंचकर मारपीट करने वाले लोगों के खि लाफ शिकायत की है। जितेन्द्र कुमार यादव पी० एन० पी० न्यूज स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
मारपीट करने की महिला सुशीला आशा ने थाने में की शिकायत । कादरचौक/बदायूं। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निधानपुरा निवासी महिला ने बताया कि 27 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे की बात है जगह के विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले ओमकार पुत्र रतिराम रामनिवास, पूरनलाल पुत्रगण लाखन और रामनिवास लाठी डंडे लेकर मेरे घर पर आए और गंदी-गंदी गाली देने लगे जब महिला ने गाली देने से मना किया तो इसी बात पर महिला के साथ मारपीट करने लगे शोर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के ही पोपराम मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया उसके बाद सभी लोगों ने पोपराम के संग भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए जिस महिला के शरीर में गुम चोट आई है महिला ने थाना कादरचौक पहुंचकर मारपीट करने वाले लोगों के खि लाफ शिकायत की है। जितेन्द्र कुमार यादव पी० एन० पी० न्यूज स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
- बदायूं के दातागंज क्षेत्र के गांव ढिलवारी गांव के समीप बुधवार को एक गड्डे में युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त का प्रयास किया मगर पहचान न हो सकी। पुलिस ने आसपास तलाशी ली तब एक आधार कार्ड पड़ा मिला जिस पर ब्रजेश राठौर पुत्र नंदकिशोर पता फरीदपुर दर्ज है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई है यह पीएम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा लेकिन इससे पूर्व उसकी पहचान जरूरी है।1
- Post by Vijay singh1
- 77वें गणतंत्र दिवस पर बिल्सी में तिरंगा यात्रा भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने निकाली बिल्सी। बदायूँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को भाकियू चढूनी के तहसील अध्यक्ष रामसिंह व ब्लॉक अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में 26 जनवरी की तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जिसे बिल्सी खैरी बस स्टैंड से ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ भाकियू चढूनी ने मार्च निकाला जिसमें आसपास से भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही और इस यात्रा को 77वा गणतंत्र दिवस के रूप में तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जो अटल चौक से होते हुए अंबियापुर चौराहे पर तिरंगा झंडा लगाकर पुष्प अर्पित कर जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा देश को तरक्की और उन्नति की ओर बढ़ाने के लिए हमें भाईचारा अमन शांति से रहना होगा। और देश की तरक्की के लिए एक साथ काम करना होगा जो भी भेदभाव हैं देशभक्ति के लिए व अपने देश के लिए हमें भूलना होगा। अपने बच्चों को देश की उन्नति के लिए शिक्षित करना होगा जिससे तभी हमारा देश आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव बीयीशु दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, रजनेश उपाध्याय, ब्लॉक यादवेंद्र सिंह यादव, राम रहीस यादव, बब्बू खा किसान नेता, रईस मलिक,अजय सैनी, शहंशाह, प्रेम सिंह, शैलेश,हरपाल,वसीम, अनवीर आदि मौजूद रहे।1
- Post by Pradeep Kumar1
- **नैनीताल हाईवे से जोड़ने वाला ग्राम भैरपुरा खजुरिया का संपर्क मार्ग बेहद दयनीय आवागमन में समस्या ही समस्या**। भोजीपुरा (बरेली)- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र एवं विकासखंड भोजपुरा का गांव भैरपुरा खजुरिया का नैनीताल हाईवे से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बेहद देयनीय जर्जर गड्ढा युक्त जल भराव की समस्या से जूझ रहा है आम जनता हो चाहे स्कूली छात्र हो या मरीज हो सब के सब इस मार्ग के झटकोलो से परेशान हैं उक्त मार्ग ग्राम खजुरिया को सेथल मार्ग जादोंपुर से भी जोड़ता है आज रात हुई बारिश से इस मार्ग की ये दशा हो गई है तो अभी बारिश का मौसम आने में समय है तब इस मार्ग की हालत क्या होगी ? जैसा की आप वीडियो में देख सकते है मार्ग की ख़राब स्थिति और जल भराब के कारण कुछ स्कूल के छोटे बच्चे जो की रेल लाईन पर होते हुए अपने स्कूल जा रहे है कोई अनहोनी हो तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा यहां के जनप्रतिनिधियों वी जिम्मेदारों को चाहिए अति शीघ्र इस समस्या का समाधान करते हुए रोड का मरम्मत कार्य कराए ताकि आम जनता को राहत मिल सके2
- हरदोई में यूजीसी का खुला प्रदर्शन1
- बदायूं की मैंथा फैक्ट्री में तीन गार्डो की मौत के संदर्भ में दो फरवरी तक दर्ज होंगे ब्यान और साक्ष्य बदायूं । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना उझानी के ग्राम कुढ़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री भारत मिन्ट एण्ड एप्लायड कैमिकल्स में रात्रि में श्री जोगेन्द्र पुत्र रामबहादुर ग्राम बसावनपुर तहसील बिल्सी, श्री विवेक पुत्र रजिस्टर ग्राम पसेई एवं श्री भानू पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मुरसेना तहसील दातागंज जिला बदायूँ की अंगीठी जलाकर कमरे का दरवाजा व खिड़की बन्द करके सो जाने के कारण दम घुटने से मृत्यु होने सम्बन्धी प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो एवं साक्ष्य देना चाहता हो तो वह 02 फरवरी तक उपजिलाधिकारी सदर बदायूँ के न्यायालय/कार्यालय के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बदायूँ के कार्यालय में उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस की अवधि में अपने सशपथ ब्यान अंकित करा सकता है।1
- अलंकार को निकालने के दौरान समर्थको से झड़प कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश गौतम जमीन पर गिरे1
- Hardoi me UGC ka khula virodh1