Shuru
Apke Nagar Ki App…
खंडवा से सामने आया हैरान करने वाली घटना ,CCTV में कैद हुई घटना
Bhagirath patel
खंडवा से सामने आया हैरान करने वाली घटना ,CCTV में कैद हुई घटना
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- आंगनबाड़ी के पास खंभे में उतरे करंट से दो स्वानों की मौत, बच्चों की मौजूदगी में टला बड़ा हादसा1
- टिमरनी रिद्धी सिद्धी पब्लिक एवं किडज़ी स्कूल ने वार्षिक उत्सव का किया भव्य आयोजन यह कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी निशा सुनील दुबे, पार्षद प्रीति हिमांशु बंसल एवं शिक्षिका कल्पना योगेंद्र मौर्य शामिल हुईं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय संचालिका रजनी प्रखर जैन ने बताया कि वार्षिक समारोह की तैयारियाँ विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही थीं, जिनके लिए बच्चों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड,पारितोषक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।4
- कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है2
- पीतमपुरा मे नाबालिक बच्ची से दुक्रम का मामला आया सामने1
- https://www.instagram.com/reel/DS41DkyDHeF/?igsh=Z2ljMzAyd2Y4bGk1 *पेड़ कटे, पोल हिले… सड़क अब भी नदारद! TPS-9 की रोड पर अफसरों की कुंभकर्णी नींद और जनता का धूल-धक्का* अरे ओ इंदौरियो! कागज़ों में तो अपना शहर अमेरिका बन गया, पर ज़मीन पर? भाई, ज़मीन पर बस धूल की आंधी उड़ रही है! यह TPS-9 वाली भूरी टेकरी से बिचौली हप्सी अंडर बायपास वाली सड़क है न—जिस पर अपनी माताओं, बहनों और बच्चों को जान हथेली पर रखकर रोज़ गुजरना पड़ता है—वह आज भी गड्ढों में दबी पड़ी है। पेड़ काट डाले! बिजली के पोलशिफ्ट कर दिए ! फाइलें ऐसी चमकाईं कि आँखों में चकाचौंध आ जाए! पर सड़क? सड़क तो हुक्मरानों की तिजोरी में बंद है! FOAM वालों ने CM साहब तक को गुहार लगा दी, पर कान पर जूं तक नहीं रेंगी! यह विकास नहीं है, यह तो सीधी-सादी जनता पर अफसरशाही का सरेआम तांडव है! वार्ड 76 और 50 के हज़ारों लोगों के गले की फांस बने FOAM संगठन ने इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) को आईना नहीं, बल्कि थप्पड़ मारा है! अरे! TPS-9 योजना में एक साल पहले 500 से ज़्यादा पेड़ काट दिए गए, लाखों का चूना लगाकर पोल-लाइन शिफ्टिंग का ड्रामा हुआ, पर सड़क का एक कंकड़ तक नहीं हिला! बिचौली हप्सी गाँव और बायपास को जोड़ने वाली यह लाइफलाइन सड़क है, पर इसकी हालत देखो—गड्ढे इतने गहरे कि गाड़ी का पहिया आर-पार हो जाए, धूल ऐसी कि फेफड़ों में सीमेंट जम जाए! रात को तो यहाँ घुप अँधेरा, डरावना सन्नाटा—महिलाएँ, बच्चे, बुज़ुर्ग डर के मारे कॉपते हैं। इस अँधेरे का फायदा उठाकर आवारा मवाली घूमते हैं, कुत्ते तो जैसे राजा बनकर घूमते हैं! IDA के चंगुल में फँसी इस सड़क पर निगम या PWD भी पैचवर्क का टीन-टप्पर नहीं कर सकते। ऊपर से हाईकोर्ट की रोक का बहाना और कुछ चंट नेताओं की अंदरूनी खींचतान—नतीजा? जनता सरेआम पिस रही है, और दफ़्तरों में फाइलें खीं-खीं करके हँस रही हैं! अब बताओ CM साहब, हुज़ूर के अधिकारी—यह काग़ज़ी विकास का ढोंग कब तक चलेगा? क्या आपकी रोटी सिर्फ जनता की धूल-मिट्टी में ही सेंकी जाएगी? सुन लो! हमें सड़क चाहिए, बहाने नहीं! और वह सड़क अभी के अभी चाहिए! वरना इस बार जनता चुप नहीं बैठेगी!1
- वर्ष 2025 के आंकड़े सार्वजनिक किए इन्दौर नारकोटिक्स विंग मुख्यालय से क्या क्या कार्रवाई की गई इस वर्ष इसकी जानकारी दी डी एस पी संतोष हाडा ने1
- खंडवा से सामने आया हैरान करने वाली घटना ,CCTV में कैद हुई घटना1
- प्रतिष्ठित जैन परिवार में मातम: दो बच्चों की मां ने घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा– “किसी की कोई गलती नहीं”1
- *राजस्व और माइनिंग विभाग ने अवैध रेत खदान पर की कार्यवाही, 9 नाव एवं एक पनडुब्बी की जप्त* *नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली घाट पर अवैध बालू रेट खदान पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही* *खातेगांव एसडीएम तहसीलदार एवं माइनिंग अधिकारी पहुंचे चीचली अवैध रेत के घाट पर* देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली में लंबे समय से पनडुब्बी एवं नाव के माध्यम से अवैध बालू रेत का उत्खनन एवं परिवहन लंबे समय से किया जा रहा था, खबर चलाने के बाद पत्रकार पर हमले के मामले भी सामने आए थे, खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार इस अवैध बालू रेत खदान को लेकर निरंतर खबर चला रहे थे, रेत के ओवर स्पीडिंग ट्रैक्टरों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल था, पूरे मामले की शिकायत खातेगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने एक शिकायती पत्र पर सिग्नेचर कर कलेक्टर देवास के नाम भी प्रेषित किया था, जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मीइनिंग और राजस्व विभाग को संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आज सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर सहित खातेगांव एसडीएम एवं तहसीलदार ग्राम चीचली अवैध रेत खदान के घाट पर पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन करते हुए 9 नाव एवं एक पनडुब्बी को जप्त किया, जप्त की गई सारी सामग्री नेमावर थाने के अभीरक्षा में रखी गई है पूरे मामले में मीइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।4