Shuru
Apke Nagar Ki App…
रन फॉर स्वदेशी' में छात्रों ने दिया आत्मनिर्भरता का संदेश,कार्यक्रम सवाई माधोपुर में खेलो भारत अभियान के तहत हुआ आयोजन,इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाया
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
रन फॉर स्वदेशी' में छात्रों ने दिया आत्मनिर्भरता का संदेश,कार्यक्रम सवाई माधोपुर में खेलो भारत अभियान के तहत हुआ आयोजन,इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाया
More news from Jaipur and nearby areas
- रन फॉर स्वदेशी' में छात्रों ने दिया आत्मनिर्भरता का संदेश,कार्यक्रम सवाई माधोपुर में खेलो भारत अभियान के तहत हुआ आयोजन,इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाया1
- Post by Moolchand saini1
- जमवारामगढ़ः खवारानी जी गांव के पास नहर में गिरी सवारी बस का मामला1
- जयपुर के चौमूं से खबर चौमूं में नर्सिंग संघर्ष समिति 2025 का प्रदर्शन, मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा से की अहम मुलाकात मेरिट प्लस बोनस से भर्ती की मांग, नर्सिंग कर्मियों ने लिखित परीक्षा का किया विरोध 7–8 साल से ₹7000 मानदेय पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी, सरकार से न्याय की गुहार कोचिंग माफिया को फायदा, अनुभवी कर्मियों के साथ अन्याय—नर्सिंग समिति का आरोप बजट सत्र से बड़ी उम्मीद: 12 हजार नर्सिंग व 7 हजार एएनएम पदों की मांग संविदा नर्सिंग कर्मियों को बोनस अंक देकर स्थायी करने की उठी मांग रामलाल शर्मा का आश्वासन—बजट सत्र में सरकार के सामने रखेंगे नर्सिंग कर्मियों की बात चौमूं बैठक के बाद नर्सिंग कर्मियों में जगी उम्मीद, बजट से ठोस फैसले की आस सुनील कुमार सैनी, दीपक बागड़ा, पवन चोपड़ा, विजेंद्र यादव, बाबूलाल कुमावत, कन्हैयालाल सैनी, जेपी शर्मा, शंकर यादव, अंकित शेरावत व शिवराज रहे उपस्थित1
- किशनगढ़बास । कस्बे में संचालित होने वाली आर्यभट्ट लाइब्रेरी के विद्यार्थी सचिन कुमार ने अपने निरंतर प्रयास और मेहनत से SSC GD (CISF) में अंतिम रूप से चयन होने पर उनके गुरुजनों ने सम्मान किया व बहुत बहुत शुभकामनाएं दी1
- लालसोट : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब जीतने के बाद आज खुशी बड़ाया पहली बार लालसोट आई। खुशी बड़ाया के सम्मान में सुबह बारह बजे रोड़ शो का आयोजन रखा गया था। रोड़ शो लालसोट बस स्टैंड से नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे हनुमान वाटिका के बीच हुआ। इस रोड़ शो के दौरान लालसोट वासी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी बड़ाया का सम्मान किया। आपको बता दें कि खुशी बड़ाया ने मिस राजस्थान का खिताब जीतकर लालसोट के लिए इतिहास रचा है। वही लालसोट का नाम रोशन किया है। खुशी बड़ाया लालसोट की पहली ऐसी युवती है जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोड़ शो के दौरान बाउंसर्स की मौजूदगी में मोबाइल व्यापारी मन्त्रू बड़ाया की सुपुत्री खुशी बड़ाया खुली जीप में सवार होकर निकली वही जगह जगह आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान खुशी बड़ाया गंगापुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची वहां पर बढ़ाया हार्डवेयर के प्रोपराइटर मनीष बड़ाया व जीतू बड़ाया द्वारा खुशी बडा़या का माला व दुपट्टा उड़ाकर स्वागत कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान खुशी बड़ाया खाटू श्याम मंदिर भी पहुंची और श्याम बाबा चरणों में अरदास प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया व प्रदेशवासियों के कुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान खुशी बड़ाया ने कहा कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरी परिवार वालों का पूर्ण सहयोग रहा है। इस दौरान अनेक महिला व पुरुष मौजूद रहे।4
- चांदमकाला | 16 जनवरी 2026 पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर जी मीणा के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदमकाला में सर्दी के वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के 217 छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में भांकरोटा से गिरिराज जी शर्मा, भाजपा नेता सूरज जी व्यास, पीपला डायरेक्टर दशरथ सिंह जी, महेश बॉक्सर सहित पंचायत के सभी वार्ड पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन विद्यालय प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमलेश जी मीणा ने इस जनहितकारी पहल के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर जी मीणा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया। इस पुनीत कार्य के लिए विधायक राम अवतार बेरवा एवं पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष व भाजपा नेता कैलाश जी शर्मा (चाकसू) ने भी आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।1
- पावटा–विराटनगर ब्लॉक कांग्रेस की संयुक्त बैठक (स्थान: होटल ग्रीन पार्क, पावटा) के अवसर पर संघर्ष और बदलाव की इस लड़ाई को और मजबूत किया। इस अवसर पर SIR प्रक्रिया के नाम पर भाजपा द्वारा गलत तरीके से मतदाताओं को जोड़े जाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की गई1