Shuru
Apke Nagar Ki App…
हिंडौन सिटी। शीतला चौराहा स्थित शीतला माता मंदिर पर सोमवार को पोषबडा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर में स्थापित शीतला माता की प्रतिमा को पोषबडा में बने पुआ, दाल के बड़े आलू-प्याज की पकोड़ी आदि गरम व्यंजनों का भोग लगाया। इसके बाद लोगों को पोषबडा की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर नेकराम बेनीवाल, सीताराम राजौरा,चरण सिंह बेनीवाल, अशोक सोलंकी, मुकेश गुप्ता, रामकुमार खन्ना, बहादुर सिंह धाकड़, दिनेश खन्ना, संजय नागर आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मनोज तिवाड़ी
हिंडौन सिटी। शीतला चौराहा स्थित शीतला माता मंदिर पर सोमवार को पोषबडा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर में स्थापित शीतला माता की प्रतिमा को पोषबडा में बने पुआ, दाल के बड़े आलू-प्याज की पकोड़ी आदि गरम व्यंजनों का भोग लगाया। इसके बाद लोगों को पोषबडा की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर नेकराम बेनीवाल, सीताराम राजौरा,चरण सिंह बेनीवाल, अशोक सोलंकी, मुकेश गुप्ता, रामकुमार खन्ना, बहादुर सिंह धाकड़, दिनेश खन्ना, संजय नागर आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
More news from Rajasthan and nearby areas
- हिंडौन सिटी। शीतला चौराहा स्थित शीतला माता मंदिर पर सोमवार को पोषबडा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर में स्थापित शीतला माता की प्रतिमा को पोषबडा में बने पुआ, दाल के बड़े आलू-प्याज की पकोड़ी आदि गरम व्यंजनों का भोग लगाया। इसके बाद लोगों को पोषबडा की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर नेकराम बेनीवाल, सीताराम राजौरा,चरण सिंह बेनीवाल, अशोक सोलंकी, मुकेश गुप्ता, रामकुमार खन्ना, बहादुर सिंह धाकड़, दिनेश खन्ना, संजय नागर आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।2
- #Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी1
- भरतपुर में बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी... More1
- सरमथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा के पास मौठिया पुर गांव में कैंप लगाया गया काफी लोगों की भीड़ डॉक्टर साहब ने इलाज किया1
- Post by Chhotu kahsyap3
- bawasir ka 100% ilaj mobile no.79879635481
- कमल मीना बने मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय की मीना थाई पर रविवार को आदिवासी मीना सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक का आयोजन हरगोविंद मीना कालवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सभी मौजूद लोगों ने नांदरी सरपंच कमलकांत मीना को सर्व सहमति से चुना। और सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मीना पुरानी मीना पट्टी सिकराय को चुना गया। वही आगे की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष के सानिध्य में गांव-गांव जाकर सदस्य बने का काम किया जाएगा और समाज को सही दिशा दी जाएगी। वही समाज के उत्थान को लेकर भी अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार भी रखें। अध्यक्ष कमलकांत मीणा को बनाए जाने के बाद मौजूद समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान गंगाराम मीणा, बनवारी लाल चांदेरा, जल सिंह मीणा नाहर खोहरा,कानूराम घूमना, पंखी ठीकरिया मेघचन्द सीमला, सियाराम मीणा सिकराय, हेमा पटेल घूमना, विश्राम मीणा सिकराय, प्रहलाद चैयरमेन, मिश्रीलाल करोड़ी अमर सिंह घूमना, तेजराम मीणा,बद्री मीणा मुंडिया खेड़ा, उदय मीना सिकराय, एडवोकेट हंसराज मीणा, कमल मीणा, मुनीराम मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, एडवोकेट पुखराज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।1
- *किशोरपुर को हराकर विजेता बनी दानालपुर* *दानापुर क्रिकेट टीम ने जीता फाइनल मैच* *समाज सेवी नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि दानालपुर क्रिकेट टीम को 15 ओवर में 146 रन का लक्ष्य किशोरपुर बजीरपुर की टीम ने दिया था फाइनल मुकाबला देखने के लिए दर्शक बस के जरिए किशोरपुर पहुंचे दर्शकों ने डीजे की धुन पर जमकर किया डांस आज गांव के लोग करेंगे क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान*3