Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bablu Namdev
- Ramchandragoud GoudNarwar, Shivpuri🙏16 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *बिग न्यूज* देर रात डिग्री कॉलेज के सामने आंदोलनरत एनएसयूआई पदाधिकारियों को पुलिस ने उठाया। आरोप है कि पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग भी किया और उनके टेंट आदि उखाड़ कर फेंक दिए। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आनंद पांडेय को जिला अस्पताल लाया गया है। (Source, आधिकारिक पुष्टि शेष)3
- झखौरा विवाद – आज दिन भर क्या-क्या हुआ? महापंचायत से लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तक पूरी कहानी। #JhakhouraUpdate #SatnaDistrict #LocalNews1
- Post by ब्यंकटेश कुमार तिवारी1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- सतना बिहारी चौक के हाल बेहाल*1
- धार्मिक नगरी चित्रकूट में बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही क्या गुप्त गोदावरी में ही ठंड ज्यादा पड़ रही वहां अलाव जलाया जा रहा है क्या हमारे चित्रकूट वार्ड नंबर 7 हरिजन बस्ती ज्वाला देवी मंदिर खटकाना मोहल्ला तिराहा वनदेवी आश्रम हर्जन मस्ती चौराहा में कोई इंसान नहीं रहता है क्या सीएमओ अंकित सोनी जी से कहा जाए से वह भी कहते जितने वीआईपी लोगों को उन्हीं को मिलेगा यहां पर प्रभारी अनिल तिवारी है जो अलाव की लकड़ी बटवाते हैं वह भी फोन नहीं उठाते वह भी अपनी गुंडागर्दी में उतारू रहते ही चित्रकूट और आसपास का इलाका कोहरे की चादर से ढंक गया है, कोहरे के चलते सड़कों में वाहनों की रफ्तार घट गई है तो वहीं कड़ाके की ठंड और गलन के दर से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, चित्रकूट तीर्थ घूमने वाले श्रद्धालु अलाव ढूंढते नजर आ रहे हैं लेकिन धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में नगर परिषद प्रशासन द्वारा पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं नहीं की गई है जिससे तीर ज्वाला मंदिर चित्रकूट नयागांव श्रद्धालु ठंड से बच सके अब ऐसे में जहां श्रद्धालु परेशान है तो वही राहगीरों को भी ठंड से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में और नगर में पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं की जाए जिससे कि ठंड से तीर्थ यात्री और राहगीर बच सकें।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=v6dND8WnaaGAYr2E4
- Post by ब्यंकटेश कुमार तिवारी1
- प्रेसनोट दिनाक – 08.01.26 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही देशी कट्टा व 01 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनांक 08/01/2026 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू सरस्वती स्कूल के आगे नागौद सतना रोड मे अवैध कट्टा लिये खड़ा सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुचने पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पडका गया जो संदिग्ध यक्ति की तलाश ली गई जो जिसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला व एक 315 जिंदा कारतूस मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया, उक्त कट्टा के संबंध में कागजात चाहने पर नहीं होना बताया आरोपी हिमांशू सिह का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पाये जाने से मौके पर कट्टा व कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध सदर कायम किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्ती –315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,सउनिरी रविशंकर शुक्ला , प्रआर 727 संजय मिश्रा आर. 485 शैलेन्द्र यादव1