Shuru
Apke Nagar Ki App…
QA
Q Adiya Danik Bhaskar
More news from Jhansi and nearby areas
- दुशासन यह महाभारत काल नहीं यह कलयुग है#🥰🤪😄😂🤣#आपकी खुशी में हमारी खुशी है हंसते मुस्कुराते रहो1
- ग्वालियर जिले से चौंकाने वाला मामला—वन भूमि पर कब्जे के नाम पर पैसे की मांग का आरोप ग्वालियर जिले के बरई गांव में वन भूमि को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीण रामबरन सिंह कौरव ने आरोप लगाया है कि फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर संजय रैकवार द्वारा उनसे वन भूमि की बाउंड्री तोड़ने की धमकी देते हुए रुपये तथा प्लॉट देने का दबाव बनाया जा रहा है। 500 वर्षों से पूर्वजों का मंदिर और वृक्षारोपण कौरव परिवार का कहना है कि जिस पहाड़ी को लेकर विवाद है, वह भूमि उनके पूर्वजों द्वारा लगभग 500 वर्षों से सुरक्षित रखी गई है। इसमें मंदिर, वृक्षारोपण और धार्मिक गतिविधियों की देखरेख परिवार ही करता आया है। --- कौरव के आरोप रामबरन सिंह कौरव ने दावा किया कि— 👉 डिप्टी रेंजर ने ₹2,00,000 रुपये मांगे 👉 साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से दो व्यक्तियों को प्लॉट देने के लिए कहा 👉 कहा गया कि प्रति व्यक्ति ₹1,00,000 उन्हें मिलेंगे कौरव का आरोप है कि पैसे न देने पर धमकाया गया कि— पहाड़ी की बाउंड्री वॉल तोड़ दी जाएगी घर की परदीवार भी हटवा दी जाएगी वर्तमान में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को भी गिरा दिया जाएगा --- कौरव का तर्क—कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए कौरव ने कहा कि यदि वन विभाग कार्रवाई कर रहा है तो सभी पर समान रूप से हो, न कि केवल उनके परिवार को निशाना बनाकर। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि— ➡ सुंदर सिंह यादव द्वारा कथित रूप से वन भूमि पर दुकान चलाई जा रही है ➡ पहलाद सिंह कौरव द्वारा वन भूमि पर खेती की जा रही है कौरव ने यह भी आरोप लगाया कि— 👉 पहलाद सिंह कौरव फॉरेस्ट सीमा के पास स्थित भूमि पर रेत का कारोबार चलाते हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। --- ग्रामीणों की मांग ✔ जांच निष्पक्ष हो ✔ धन वसूली के आरोपों की जांच की जाए ✔ सभी अवैध कब्जों की सूची बनाई जाए ✔ कार्रवाई एकतरफा न हो ग्रामीणों ने अधिकारियों से लिखित शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की है। अब देखना यह है कि वन विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।1
- Cat Protects Owner from a Giant Snake While She Sleeps1
- शिवपुरी : पिछोर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए LLB के छात्र को थाना प्रभारी ने चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर के रहने वाले LLB के छात्र क्षितीज पाठक शनिवार रात्रि 10:00 बजे पिछोर थाने में एक मारपीट की शिकायत लेकर गये थे, जहां थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने उल्टा छात्र को ही जमकर पीट दिया जिला रिपोर्टर दीपक अहिरवार शिवपुरी1
- जीवन की हर समस्या का एक ही उपाय है – भगवद् गीता का ज्ञान।1
- Jay mata di 🙏1
- दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की आमजन से अपील.......1
- डौगी ने बचायी जान #1
- 115 साल पुराने इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दीप जलाकर किया उद्घाटन इटावा : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रविवार को ऐतिहासिक इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। यह एक माह तक चलने वाला यह लोकपर्व जनपद की सांस्कृतिक धरोहर माना जाता हैमहोत्सव केविधिवत शुरुआत परंपरागत 'बेदी पूजन' से हुई, जिसका आयोजन पंडितजी द्वारा कराया गया। इसके बाद शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया और सभी अधिकारियों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैंड बाजे के साथ आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा महोत्सव पंडाल में आयोजक कार्यकारिणी द्वारा प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया।जिलाधिकारीशुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने इस अवसर पर कहा, "यह प्रदर्शनी 115 वर्ष पुरानी है और जनपद इटावा का एक लोक पर्व है। मैं सभी इटावावासियों को शुभकामनाएं देता हूं।" उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव का आनंद लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक माह तक पंडाल और प्रदर्शनी मैदान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, उन्होंने आगंतुकों से फीडबैक देने का भी अनुरोध किया ताकि आयोजन को और बेहतर बनाया जा सके। जिलाधिकारीने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में विद्युत, स्वच्छता, सुरक्षा और सजावट पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही, प्रदर्शनी की ऐतिहासिक पुरानी तस्वीरों को एकत्रित करके इसे और यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी आयोजकों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का आग्रह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव नेकहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने विशेष रूप से महिला सुरक्षा को वरीयता दिए जाने की बात कही। आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नुमाइश शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराई जाएगी और लोग निर्भय होकर आनंद इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारीअजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संदीप श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), सिटी एवं जसवंतनगर के सीओ, जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1