Shuru
Apke Nagar Ki App…
एसडीएम कार्यालय के सामने ही तड़प तड़प कर मर रही गाय।लहार भिंड ।
NY
Narendra YADAV
एसडीएम कार्यालय के सामने ही तड़प तड़प कर मर रही गाय।लहार भिंड ।
- NKNaresh kushwah KushwahBhind, Madhya Pradesh😂5 hrs ago
More news from Lahar and nearby areas
- एसडीएम कार्यालय के सामने ही तड़प तड़प कर मर रही गाय।लहार भिंड ।1
- Shinichi and ran hindi love song #detectiveconan #anime #short edit1
- दिनांक 8-1-2025 लोकेशन बस्ती रिपोर्टर सुनील दूबे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गाइडेंस मेले का किया गया आयोजन। दिन बुधवार को बस्ती जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के कैरियर गाइडेंस हेतु समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा आयोजित पंख पोर्टल का जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला आयोजन स्थल- बहुउद्देशीय हॉल राजकीय इंटर कालेज, बस्ती में आयोजित किया गया। इस जनपदीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के मुखिया संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती आदरणीय डॉ ओमप्रकाश मिश्र जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस विभाग श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनूप कुमार, sbi मैनेजर, वित्त लेखाधिकारी श्री आशीष भास्कर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उदयभान वर्मा और समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जीजीआईसी की शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से आरम्भ हुआ। अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक बस्ती श्री वागीश पाठक , नोडल अधिकारी पंख पोर्टल श्री संतोष कुमार गोंड और सह नोडल अधिकारी पंख पोर्टल श्रीमती मुस्लिमा खातून जी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण,अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न देकर उनका अभिनंदन किया। उसके पश्चात् स्वागत वक्तव्य, अतिथियों का परिचय, पंख नोडल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य की चर्चा के अनन्तर मुख्यातिथि का उद्बोधन, छात्रों की जिज्ञासाओं के समाधान हेतु संवाद कार्यक्रम के पश्चात् अन्य अतिथियों का उद्बोधन हुआ। क्षेत्राधिकारी पुलिस विभाग श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी जी द्वारा बच्चों को कैरियर के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी विद्यालयों से विद्यालय स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला से चयनित विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराया गया। जिसमें उनके कैरियर से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। इंजीनियरिंग,औद्योगिक इकाइयों, प्रशासनिक सेवाओं, चिकित्सा, बैंकिंग, शिक्षा, संगीत, खेल कूद, पुलिस एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं से विशेषज्ञों को आमंत्रित कर प्रतिभागियों को करियर चयन को सुविधाजनक एवं आसान बनाने हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। सभी अतिथियों ने कैरियर मेला का परिभ्रमण कर अवलोकन किया और छात्रों की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन जिला समन्वयक, पंख पोर्टल नोडल अधिकारियों द्वारा बच्चों को कैरियर गाइडेंस के बारे में जानकारी दी गई।1
- माधोगढ़ पहाड़ से ली जंगली कैक्टस की कटिंग🥵देखते हैं गुफ़ा में क्या मिलता है 🤔1
- माधोगढ़ का रहस्यमय,वीरान और अभेद किला |इस किले मे है कई सुरंग || Madhogarh Fort Haryana||1
- जनपद की नदियों से निकलने वाले लाल सोने को जमीजोद करने में जुटे बालू माफिया ० दर्जनों खदानों से अवैध बालू खनन लूटने में जुटे माफिया उरई (जालौन)। बुंदेलखंड के जनपद जालौन में बालू माफियाओं के लिए नदियों से निकलने वाली लाल सोना (बालू) मूफीद साबित होती नजर आ रही है।इन बालू माफियाओं ने पोकलैंड मशीनों के द्वारा अवैध बालू खनन करने के साथ नदियों की जल धाराओं को भी रोकने का काम कर दिखाया है।सूत्रों की अगर मानें तो माफियाओं द्वारा बालू खनन करने के काम में विभागीय अधिकारियों के साथ ही कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता भी नजर आ रही है। यहीं कारण है शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन के ओवरलोडिंग ट्रक सडकों पर दौड़ते हुए अभी भी देखे जा सकते है। इस बालू खनन अवैध कार्य में माफियाओं का सहयोग करने में खनिज विभाग के अधिकारियों का भी पूरा सहयोग बताया जाता है। बताते चले कि अभी कुछ माह पहले बालू खनन माफियाओं में संलिप्तता पाये जाने पर शासन की ओर तीन खनिज विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी की जा चुकी है। इसके बाद भी खनिज विभाग के जिम्मेदार लोग माफियाओं को संरक्षण देने से नहीं चूंक रहे है। इतना ही नहीं कुछ चंद कलमकार में भी खनन माफियाओं एवं खनिज विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर अपना उल्लू सीधा करने के काम जुटे दिखाई दे रहे है। जिनके पास बालू माफियाओं के द्वारा नियत माह सुविधा शुल्क पहुंचने की चर्चाएं जोरों पर सुनाई दे रही है।2
- Atikraman1
- जलता है दुनिया तो क्यों ना जालौन ♥️♥️🙏🏻🙏🏻😭😭😭1