Shuru
Apke Nagar Ki App…
बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में मटेरा चौराहा पर होते हुए पूरे भारत की पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर चले रोबिन सनोज कुशवाहा जी जो जनपद कुशीनगर के रहने वाले है अब तक लगभग 28000 किलो मीटर की पैदल यात्रा पूर्ण कर चुके हैं
आमिर अली
बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में मटेरा चौराहा पर होते हुए पूरे भारत की पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर चले रोबिन सनोज कुशवाहा जी जो जनपद कुशीनगर के रहने वाले है अब तक लगभग 28000 किलो मीटर की पैदल यात्रा पूर्ण कर चुके हैं
- ઈઓપઈઈદ્યૣપઈઓપથદ્યદ્પKoil, Aligarh💣1 hr ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जांच रिपोर्ट में देशी घी व गाय के घी के सभी नमूने मिले अधोमानक व असुरक्षित जनपद में 20 दिसम्बर की रात्रि में की गई थी छापामारी की कार्रवाई बहराइच । सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. अमर सिंह वर्मा ने बताया कि 20 दिसम्बर 2025 की रात को मोहल्ला सालारपुर, निकट महम्दा रेलवे क्रासिंग, बहराइच स्थित एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर विभाग द्वारा की गई छापामारी की कार्रवाई में वेरोना प्रोडक्ट्स प्रा.लि. राजकोट गुजरात द्वारा ब्रजवासी ब्राण्ड के देशी घी एवं गाय के घी के जो नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किये गये थे उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि ब्रजवासी ब्राण्ड के बैच संख्या वीजी-010 देशी घी 500 मि.ली के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 देशी घी 15 कि.ग्रा. टिन पैक, बैच संख्या वीजी-012 गाय का घी 500 मि.ली. के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 गाय का घी 500 मि.ली. पैक में तथा बैच संख्या वीजी-012 देशी घी 500 मि.ली. पैक में भेजे गये थे। खाद्य विश्लेषक लखनऊ की जांच रिपोर्ट में सभी नमूने अधोमानक व असुरक्षित श्रेणी के पाये गये हैं। सहायक आयुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि उपरोक्त खाद्य पदार्थ को मानव उपभोग हेतु जनपद में तत्काल प्रभाव से विक्रय/निर्माण/पैकेजिंग को अगले आदेशों तक प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में उक्त खाद्य पदार्थ का विक्रय करते पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता/खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा-26 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।1
- इज़राइली हमलों से विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के तंबू पानी में डूब गए। तेज़ बारिश और जलभराव के कारण ग़ज़ा में शरण लिए हुए लोग बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं। तंबुओं में पानी भरने से सुरक्षा और रहने की व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है1
- *रामपुर में दर्दनाक हादसा........ *भूसे का भरा ट्रक SDO की गाड़ी पर पलटा....!* रामपुर में लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली विभाग के SDO की बोलेरो पर पलट गया..! हादसे में बोलेरो पूरी तरह पिचक गई। ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। ये हादसा दिल्ली-नैनीताल हाईवे-87 पर पहाड़ी गेट चौराहे के पास हुआ है..! *घटना से जुड़ा वीडियो साझा किया जा रहे हैं। दृश्य विचलित कर सकते हैं।* *ग़लती आखिर किसकी..?* *गाड़ी* *ट्रक*1
- सूरतगंज झांझरा चौराहा1
- उत्तराखंड-ऋषिकेश में वन भूमि के सर्वे के लिए आई टीम और पुलिस वालों पर इतने पत्थर फेंके गए कि पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा। रेलवे ट्रैक पर पत्थर थे भी बहुतायत में। जुटाने के लिए अलग से मेहनत भी नहीं करनी पड़ी। धामी जी का अगला एक्शन देखना है1
- अनुज गुप्ता संपादक /लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश / खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें अगर कोई रिपोर्टर काम करना चाहता है तो इस नंबर पर संपर्क करें मो 96 96 85 14 154
- *बहराइच में सड़क हादसे में मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया* बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र के आसुआ मटेरा निवासी 40 वर्षीय शिवकुमार पुत्र उत्तम लाल बहराइच से बाइक से घर जा रहे थे। विश्ववरीया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बताया कि शिवकुमार किसी काम से बहराइच आए थे और वापस घर जा रहे थे। घटना से परिवार में मचा है हाहाकार। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।3
- युवक पर दबंग ने किया तलवार से हमला। बहराइच मटेरा थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा गांव में आज एक दबंग ने एक ग्रामीण पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें युवक के सर में तलवार लगने से जख्म हो गया दिनेश कुमार पुत्र सिद्धनाथ जैन सिसवारा निवासी अपने चाचा के घर गया था तभी किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने पर दर्शन पुरवा निवासी टिंकू सिंह ने युवक के ऊपर तलवार से हमला करके घायल कर दिया जिसकी सूचना दिनेश कुमार ने मटेरा थाना प्रभारी को दी है इस संबंध में मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि सूचना मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है2
- बलरामपुर नगर में अस्पताल रोड के पास सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त। बलरामपुर। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर किए गए स्थायी निर्माण को हटाते हुए बाबा के चबूतरे को ध्वस्त किया गया। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि नगर की किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का स्थायी निर्माण अथवा आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाला अवरोध नहीं रहेगा।नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने अम्बेडकर तिराहे से मेजर चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया । कार्रवाई के समय नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि सड़क पर अवैध रूप से किए गए निर्माण यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं,जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे निर्माणों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वयं आगे आकर सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाएं,अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि नगर को सुचारू,स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि आम जनमानस को बेहतर यातायात सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। #बलरामपुर #उतरौला #पचपेड़वा #तुलसीपुर #गोण्डा1