मकर संक्रांति 2026 | Full Enjoy Kiya 🪁🥣 | तिल-गुड़, पतंग और खुशियों का त्योहार 🔶 Caption मकर संक्रांति पर पूरे परिवार के साथ Full Enjoy 🪁 तिल-गुड़ की मिठास, पतंगों की उड़ान और खुशियों की पहचान ❤️ उत्तरायण का पावन पर्व – मकर संक्रांति 🙏 🔶 Description (पूरी जानकारी – A to Z) मकर संक्रांति भारत के प्रमुख और पावन त्योहारों में से एक है। यह त्योहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस दिन से सूर्य की उत्तर दिशा की यात्रा शुरू होती है, जिसे उत्तरायण कहते हैं। 🌞 मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है? सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश की खुशी में ठंड के मौसम के अंत और अच्छे दिनों की शुरुआत के रूप में दान-पुण्य और स्नान का विशेष महत्व आपसी प्रेम, भाईचारे और मिठास बढ़ाने के लिए 🍲 मकर संक्रांति पर क्या-क्या बनाया गया? इस दिन हमने घर पर बड़े ही प्यार और खुशी के साथ: तिल के लड्डू गुड़ की मिठाइयाँ खिचड़ी दही-चूड़ा रेवड़ी और मूंगफली तिल और गुड़ खाने का विशेष महत्व है क्योंकि यह शरीर को गर्मी देता है और आपसी रिश्तों में मिठास घोलता है। 🪁 मकर संक्रांति कैसे मनाई? सुबह पवित्र स्नान किया सूर्य देव को अर्घ्य दिया बड़ों का आशीर्वाद लिया दोस्तों और परिवार के साथ पतंगबाजी की 🪁 हंसी-मजाक, फोटो और वीडियो बनाकर दिन को यादगार बनाया इस त्योहार ने हमें सिखाया कि “तिल-गुड़ खाओ, मीठा बोलो” और जीवन में सकारात्मकता लाओ। 🙏 मकर संक्रांति का यह पावन पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। 🔶 Hashtags #MakarSankranti #मकरसंक्रांति #FullEnjoy #Uttarayan #TilGud #PatangBazi #IndianFestival #DesiCulture #FamilyTime #SankrantiVibes #HappyMakarSankranti #FestivalOfIndia
मकर संक्रांति 2026 | Full Enjoy Kiya 🪁🥣 | तिल-गुड़, पतंग और खुशियों का त्योहार 🔶 Caption मकर संक्रांति पर पूरे परिवार के साथ Full Enjoy 🪁 तिल-गुड़ की मिठास, पतंगों की उड़ान और खुशियों की पहचान ❤️ उत्तरायण का पावन पर्व – मकर संक्रांति 🙏 🔶 Description (पूरी जानकारी – A to Z) मकर संक्रांति भारत के प्रमुख और पावन त्योहारों में से एक है। यह त्योहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस दिन से सूर्य की उत्तर दिशा की यात्रा शुरू होती है, जिसे उत्तरायण कहते हैं। 🌞 मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है? सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश की खुशी में ठंड के मौसम के अंत और अच्छे दिनों की शुरुआत के रूप में दान-पुण्य और स्नान का विशेष महत्व आपसी प्रेम, भाईचारे और मिठास बढ़ाने के लिए 🍲 मकर संक्रांति पर क्या-क्या बनाया गया? इस दिन हमने घर पर बड़े ही प्यार और खुशी के साथ: तिल के लड्डू गुड़ की मिठाइयाँ खिचड़ी दही-चूड़ा रेवड़ी और मूंगफली तिल और गुड़ खाने का विशेष महत्व है क्योंकि यह शरीर को गर्मी देता है और आपसी रिश्तों में मिठास घोलता है। 🪁 मकर संक्रांति कैसे मनाई? सुबह पवित्र स्नान किया सूर्य देव को अर्घ्य दिया बड़ों का आशीर्वाद लिया दोस्तों और परिवार के साथ पतंगबाजी की 🪁 हंसी-मजाक, फोटो और वीडियो बनाकर दिन को यादगार बनाया इस त्योहार ने हमें सिखाया कि “तिल-गुड़ खाओ, मीठा बोलो” और जीवन में सकारात्मकता लाओ। 🙏 मकर संक्रांति का यह पावन पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। 🔶 Hashtags #MakarSankranti #मकरसंक्रांति #FullEnjoy #Uttarayan #TilGud #PatangBazi #IndianFestival #DesiCulture #FamilyTime #SankrantiVibes #HappyMakarSankranti #FestivalOfIndia
- खिचड़ी भोज व माननीय श्री डिम्पल यादव जी के जन्मदिन पर समाजवादी नेता ब्रजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया के निकट गंगा एक्सप्रेस कार्यालय तेजीपुर मल्लावां पर वृद्ध महिलाओं को व वृद्ध पुरुषों को खिचड़ी भोज के साथ कम्बल वितरण किया1
- please bhaiyon bahanon Jo jyada Se jyada videos na share kijiye ki jyada jyada khilaf Ko dikhane ke liye yah jitna dikha raha hai aap logon Ko isliye Ham aapse nivedan kar rahe hain kuchh jyada Se jyada kuchh Karen1
- *बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत* *अधिवक्ता और पत्रकार और व्यापारी एक साथ दिखे* शाहाबाद (हरदोई) हरदोई बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान में शाहाबाद नगर में भव्य एवं आत्मीय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे. पी. त्रिवेदी, महामंत्री पंकज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजीव सिंह कुशवाहा सहित उनकी विजयी टीम का अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। शाहाबाद व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने अधिवक्ता साथियों — आलोक अवस्थी आदि के साथ प्रतिभाग करने हेतु पहुंचे थे। स्वागत का प्रथम चरण नगर स्थित मिलन ढाबा पर संपन्न हुआ, जहां व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महेन्द्र राणा, सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वागत कार्यक्रम मौलागंज चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठान पर भी आयोजित किया गया, जहां एडवोकेट आरती मिश्रा ने अपने भाई हार्दिक मिश्रा एवं पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा और रचित दीक्षित के साथ नवनिर्वाचित टीम का अभिनंदन किया। इस अवसर पर शाहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द राम दीक्षित, महामंत्री अमित गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रामजी तिवारी, पूर्व महामंत्री रामराज सिंह, वसंत गुप्ता, अमितेश मिश्रा, सुचित मिश्रा, निधीश त्रिवेदी, सौरभ त्रिवेदी, आयुष मोहन शुक्ला, मयंक दीक्षित, रामजी पाण्डेय, हेमंत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी अंकित त्रिवेदी, तौकीर खां, सुनील गुप्ता, मदन राठौर, अनिल राठौर, आदि ने भी शिष्टाचार भेंट कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में मेलामिलाप में कई पत्रकार भी शामिल रहे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बार और बेंच की गरिमा बनाए रखने, अधिवक्ता हितों की रक्षा तथा न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत समारोह का समापन किया गया।3
- *आज का लाईव दर्शन* https://www.facebook.com/share/v/1A3TTCc9Ka/2
- Post by Tripathi Alok1
- कानपुर नगर से ब्रजेश तिवारी की खास रिपोर्ट मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम बिठूर 15 जनवरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा12 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित कार्यक्रम अंतर जिला युवा आदान-प्रदानके अंतर्गतआज सहारनपुर के युवाओं ने दिया गंगा स्वच्छता का संदेश सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा ने सहारनपुर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया तब पश्चात गंगा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने बिठूर एवं कानपुर नगर से जुड़े हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों की चर्चा सहारनपुर के युवाओं से की उन्होंने कहा.युवाओं के इस कार्यक्रम से माध्यम से बिठूर कानपुर नगर क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है इस अवसर पर उन्होंने बिठूर से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारी भी युवाओं के साथ साझा की कार्यक्रम में कानपुर नगर के जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत अनुपम कुमार ने बताया पांच दिवसीय शिविर का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारतकानपुर नगर के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सहारनपुर के 37 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो कि अपने जिले के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी साझा कर रहे हैं कार्यक्रम में ग्रामीण विकास परियोजना संस्थान के निदेशक आदित्य तिवारी ने भी युवाओं से चर्चा की उन्होंने कहा इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और आगे बढ़ने का अवसर युवाओं को मिलता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जिला युवा अधिकारी कानपुर नगर अनुपम कुमार विनय त्रिपाठी युवा समाजसेवी राघवेंद्र अवस्थी शुभम शर्मा पंकज गुप्ता अरुण कुमार हरिओम द्विवेदी अथर्व उत्कर्ष शुक्ला हिमांशु मिश्रा आदि युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे l1
- मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिन्द जय भारत1
- 15 जनवरी: वो ऐतिहासिक दिन जब जन्मी लौह महिला मायावती | Dalit Politics की सबसे बड़ी पहचान | Mayawati Jayanti 🔵 Caption (Short & Powerful) 15 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, ये बहुजन स्वाभिमान के उदय का दिन है। जन्मदिन मुबारक हो भारत की लौह महिला – बहन मायावती जी। ✊💙 🔵 Full Description (पूरा विवरण – जन्म से राजनेता तक) 15 जनवरी भारतीय राजनीति के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन है। इसी दिन जन्म हुआ उस महिला का, जिसने दलित-बहुजन समाज को सत्ता के शिखर तक पहुँचाने का सपना नहीं, हक़ दिया — बहन कुमारी मायावती जी। 🔹 जन्म और प्रारंभिक जीवन बहन मायावती जी का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में एक सामान्य दलित परिवार में हुआ। उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी कर्मचारी थे। बचपन से ही मायावती जी पढ़ाई में तेज, अनुशासित और आत्मसम्मान से भरी हुई थीं। 🔹 शिक्षा मायावती जी ने बीए (B.A.) एलएलबी (LLB) बीएड (B.Ed.) की पढ़ाई पूरी की। वे शुरू में शिक्षिका (टीचर) बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें समाज और राजनीति की सबसे बड़ी कक्षा में भेज दिया। 🔹 कांशीराम से मुलाक़ात – जीवन का मोड़ उनका जीवन तब बदला जब उनकी मुलाक़ात हुई बहुजन आंदोलन के महान चिंतक मान्यवर कांशीराम साहब से। कांशीराम जी ने मायावती जी में वो नेतृत्व देखा जो इतिहास बदल सकता था। 🔹 राजनीति में प्रवेश मायावती जी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के माध्यम से दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत में बदला। 🔹 उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती जी 👉 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं और यह साबित किया कि दलित बेटी भी सत्ता चला सकती है, वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ। उनके कार्यकाल में: अंबेडकर, कांशीराम, बुद्ध और दलित महापुरुषों के स्मारक कानून-व्यवस्था पर सख्ती सामाजिक न्याय को नई पहचान दलित स्वाभिमान को सम्मान 🔹 लौह महिला क्यों? क्योंकि मायावती जी ✔ दबाव में नहीं झुकतीं ✔ समझौते नहीं, सिद्धांतों पर चलती हैं ✔ सत्ता को साधन मानती हैं, साध्य नहीं 🔹 15 जनवरी का संदेश 15 जनवरी हमें याद दिलाता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो समाज की सबसे कमजोर समझी जाने वाली बेटी भी इतिहास रच सकती है। 🙏 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ बहुजन समाज की प्रेरणा स्रोत आदरणीय बहन मायावती जी को। #Mayawati #MayawatiJayanti #15January #IronLadyOfIndia #BahujanSamaj #DalitPolitics #BSP #KanshiRam #BabasahebAmbedkar #DalitPride #BahujanMovement #SocialJustice #UttarPradeshPolitics #IndianPolitics #DalitVoice #JaiBhim #BlueRevolution #BahujanSherni #WomenInPolitics #Inspiration1
- गुजरात जिला सूरत रेलवे स्टेशन पर एक रेल कर्मचारी की ट्रेन से काटकर मौके पर ही मौत हो गई हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक डेडबॉडी वही पर है पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजी गई है2