*बिलहरी पुलिस में बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार* कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र गिरफ्तार करने की आदेश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, और थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध क्रमांक 10/26 धारा 64(1),296,115(2),351(2),351(3) बीएनएस के फरार आरोपी गोलू उर्फ रामकृष्ण चौधरी पिता विनोद चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव थाना कुठला के पन्ना में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई तब चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय द्वारा अपनी टीम के साथ जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर तलाश किया तो गोलू चौधरी वहां उपस्थित मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा गया व गिफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है । *सराहनीय योगदान* : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सनि दामोदर राव, प्र आर. धर्मेंद्र यादव, संतोष प्रजापति,आर. लव उपाध्याय, दिल्केश्वर सिंह,विकास सिंह का सराहनीय योगदान रहा । डी बी भारती समाचार रिपोर्टर - लवलेश बर्मन कटनी
*बिलहरी पुलिस में बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार* कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र गिरफ्तार करने की आदेश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, और थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध क्रमांक 10/26 धारा 64(1),296,115(2),351(2),351(3) बीएनएस के फरार आरोपी गोलू उर्फ रामकृष्ण चौधरी पिता विनोद चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव थाना कुठला के पन्ना में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई तब
चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय द्वारा अपनी टीम के साथ जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर तलाश किया तो गोलू चौधरी वहां उपस्थित मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा गया व गिफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है । *सराहनीय योगदान* : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सनि दामोदर राव, प्र आर. धर्मेंद्र यादव, संतोष प्रजापति,आर. लव उपाध्याय, दिल्केश्वर सिंह,विकास सिंह का सराहनीय योगदान रहा । डी बी भारती समाचार रिपोर्टर - लवलेश बर्मन कटनी
- *बिलहरी पुलिस में बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार* कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र गिरफ्तार करने की आदेश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, और थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध क्रमांक 10/26 धारा 64(1),296,115(2),351(2),351(3) बीएनएस के फरार आरोपी गोलू उर्फ रामकृष्ण चौधरी पिता विनोद चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव थाना कुठला के पन्ना में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई तब चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय द्वारा अपनी टीम के साथ जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर तलाश किया तो गोलू चौधरी वहां उपस्थित मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा गया व गिफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है । *सराहनीय योगदान* : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सनि दामोदर राव, प्र आर. धर्मेंद्र यादव, संतोष प्रजापति,आर. लव उपाध्याय, दिल्केश्वर सिंह,विकास सिंह का सराहनीय योगदान रहा । डी बी भारती समाचार रिपोर्टर - लवलेश बर्मन कटनी2
- कटनी में भक्ति और सेवा का महापर्व 🔶 संवाददाता बाल किशन नामदेव वसंत यादव एवं शिवराज गोस्वामी के भव्य महा भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब कटनी। कटनी शहर में आज धर्म, भक्ति और मानव सेवा का ऐसा अद्भुत दृश्य देखने को मिला जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी वसंत यादव जी एवं शिवराज गोस्वामी जी के संयुक्त तत्वावधान में, उनके सहयोगी गोसावी मित्र मंडली के साथ माधव नगर गेट के सामने स्थित श्री बजरंगबली मंदिर में विशाल महा भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर संकटमोचन हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जय बजरंगबली, जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और मंदिर परिसर एक दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। सेवा ही सच्ची भक्ति — वसंत यादव महा भंडारे के आयोजक वसंत यादव जी ने कहा कि “हनुमान जी की भक्ति हमें सिखाती है कि शक्ति का सही उपयोग सेवा में होना चाहिए। जब सेवा निष्काम भाव से की जाए, तो वही सच्ची भक्ति बन जाती है।” भक्ति में बदला गया उग्र भाव — शिवराज गोस्वामी वहीं शिवराज गोस्वामी जी ने बताया कि यह आयोजन केवल भोजन वितरण नहीं, बल्कि समाज के लिए एक संदेश है— “जैसे भगवान हनुमान जी उग्र होते हुए भी पूर्णतः भक्ति में लीन हैं, वैसे ही मानव जीवन में क्रोध, अहंकार और नकारात्मक भावनाओं को भक्ति और सेवा में परिवर्तित करना ही सच्चा धर्म है।” धर्म, मानवता और सामाजिक एकता का संदेश यह महा भंडारा समाज को यह सीख देता नजर आया कि भक्ति केवल पूजा तक सीमित नहीं, बल्कि भूखे को भोजन कराना, जरूरतमंद की सेवा करना और समाज को जोड़ना ही वास्तविक आराधना है। आयोजन के दौरान अनुशासन, सहयोग और आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने वसंत यादव जी, शिवराज गोस्वामी जी और गोसावी मित्र मंडली की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। जय बजरंगबली — जहां भक्ति है, वहीं शक्ति है, और जहां सेवा है, वहीं ईश्वर है1
- जिसने अपना बहुमूल्य वोट देकर आपको सत्ता पर बैठाया। वह पब्लिक गंदा पानी पीने को मजबूर है। और आप RO का पानी पी रहे हैं। आखिर इस तरह का भेद भाव क्यू। लोग मर रहे हैं। और आपकी मोहन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। क्योंकी मरने वाले कोई BIP नहीं है। सिर्फ गरीब जनता है। मैं मध्य प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूं। कि आप अपनी ताकत समझो ऐसे लोगो को सत्ता से निकल फेंको जो आपकी मौत पर भी जश्न मनाते हैं । जय भीम जय संविधान सेवा जोहार जय मंडल इंकलाब जिंदाबाद1
- Post by Yasvant Kori1
- “Message bhejna tha girlfriend ko… chala gaya mammy ko 😳📱 Ab jo seen hua… wahi asli comedy hai 🤣🤣 . . #ComedyReel #FunnyVideo #GaltiSeMistake #GirlfriendComedy #MammyComedy #RelatableReels #DesiComedy #InstaComedy #ViralReel #MessageFail #PhoneComedy #ComedyIndia #HasoAurHasao1
- PMCHAYT SINGWARA. AMHA BHOMYSUR MNDIR KI SAMNY MKRSKRANT MYLAY LGAYAGYA1
- दमोह जिले जनपद पंचायत जबेरा क्षेत्र में दिखें कुछ साल विलिप्त हो चुकें गिद्ध प्रजापति1
- *कौमी एकता और सामाजिक समरसता की मिसाल बना टेंट लाईट एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह* *हरिहर तीर्थ में उमड़ा सौहार्द का संगम, सेवा और समर्पण का दिया संदेश* विजयराघवगढ़ जब समाज के अलग अलग वर्ग एक मंच पर बैठकर एक दूसरे की ताकत बनने का संकल्प लें जब व्यवसाय सेवा का माध्यम बन जाए और जब धर्मस्थल से कौमी एकता का संदेश निकले तब वह आयोजन केवल समारोह नहीं रहता बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। ऐसा ही दृश्य देखने को मिला विजयराघवगढ़ के पवित्र हरिहर तीर्थ प्रांगण में जहाँ स्थानीय सूरज टेंट हाउस के संचालक नंदू गुप्ता द्वारा टेंट लाईट एसोसिएशन बैनर तले नूतन वर्ष मिलन समारोह का भव्य और आत्मीय आयोजन किया गया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि व्यवसाय यदि सेवा से जुड़ जाए तो वह समाज के लिए वरदान बन जाता है। *अजय सरावगी का संदेश एकजुटता ही सबसे बड़ी शक्ति* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे टेंट लाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी जिन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा की हमारा संगठन केवल व्यापार के लिए नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए बना है। उन्होंने कहा कि टेंट लाईट एसोसिएशन ने कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य किए। आपदा हो सामाजिक संकट हो या मानवीय पीड़ा यह संगठन हमेशा आगे खड़ा रहा। यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है। उनकी बातें सुनकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ यह स्वीकार किया कि यह संगठन केवल व्यापारिक मंच नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का परिवार है। *हरिश दुवे: टेंट व्यवसाय नहीं, सेवा का पवित्र माध्यम है* कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक हरिश दुवे ने अपने भावनात्मक संबोधन में टेंट व्यवसाय को समाज का सबसे पवित्र कार्य बताया। उन्होंने कहा यह ऐसा व्यवसाय है जिसमें न जाति देखी जाती है न धर्म। खुशी हो या ग़म टेंट व्यवसायी हर घर के साथ खड़ा मिलता है।उन्होंने उन हृदयस्पर्शी उदाहरणों का उल्लेख किया जब गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में टेंट व्यवसायियों ने निःशुल्क टेंट लगाकर मानवता का परिचय दिया। यह केवल व्यापार नहीं यह परोपकार करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है। हरिश दुवे ने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि यह आयोजन उस पवित्र स्थल पर हो रहा है जहाँ क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा एक भव्य धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जाने वाला है जो भविष्य में आस्था और संस्कृति का केंद्र बनेगा। *नंदू गुप्ता का आत्मीय अपना पन बना आयोजन की आत्मा* कार्यक्रम के आयोजक नंदू गुप्ता ने जिस आत्मीयता से अतिथियों और साथियों का स्वागत किया उसने पूरे आयोजन को पारिवारिक वातावरण में बदल दिया। हर चेहरा मुस्कुरा रहा था, हर दिल जुड़ रहा था मानो यह समारोह नहीं बल्कि समाज की आत्मा का उत्सव हो। यह नववर्ष मिलन समारोह केवल मिठास और शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रहा। बल्कि एकता का मंच सौहार्द का संदेश सेवा का संकल्प और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बना आज जब समाज में विभाजन की बातें अधिक सुनाई देती हैं ऐसे आयोजन यह विश्वास जगाते हैं की विजयराघवगढ़ की मिट्टी आज भी भाईचारे, इंसानियत और आपसी प्रेम की खुशबू से भरी हुई है।टेंट लाईट एसोसिएशन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संगठन में एकता हो उद्देश्य में सेवा हो और सोच में समाज हो तो कोई भी संगठन केवल संस्था नहीं रहता वह आंदोलन बन जाता है।3