Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rihan
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Rihan5
- पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी *किसी ने नहीं सुना उसका दर्द, फांसी के फंदे ने तोड़ दिया पूरा परिवार* बाराबंकी। ग्राम मंजीठा क्षेत्रअंतर्गत गांव देवकाह एक २० वर्षी लड़का जिसका नाम शिवम रावत स्वर्गीय विलास रावत आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला शव गांव वालों ने देखा तो गांव के बाहर आम के पेड़ लटकता परिवार के साथ जिंदगी गुज़ार रहा एक 20 वर्षीय युवक रात के सन्नाटे में ज़िंदगी से हार गया। किसी को कुछ कहे बिना, किसी से दर्द बांटे बिना, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह हुई तो घर से बाहर सोच के लिए निकले लोग नहीं, पूरा गांव सदमे में था। सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मंजीठा पास देवकाह निवासी शिवम रावत स्वर्गीय विलास रावत गांव मैं रहता था माता भाई के साथ। बीती रात अज्ञात कारणों से उसने घर के बाहर आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। भोर होते ही जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो घर में चीख-पुकार मच गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां का और बहन का रो-रो कर बुरा हाल था छोटा भाई अंकित रावत चाचा मनोज रावत की बिलखती आवाज़ ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। कुछ ही देर में गांव के लोग जुट गए, हर चेहरा गम और सवालों से भरा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन पीछे छूट गया है एक उजड़ा हुआ परिवार, और कई ऐसे सवाल जिनका जवाब शायद कभी न मिले।1
- मसौली (बाराबंकी)। आस्था, भक्ति और सनातन परंपराओं का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला, जब मसौली बाजार स्थित बाबा रामशरण दास भगवत दास कुटी हनुमान मंदिर पर आयोजित 14 दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का सोमवार को अत्यंत भव्य, दिव्य और श्रद्धामय वातावरण में समापन हुआ। महायज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। महायज्ञ के अंतिम दिवस पर यज्ञ सम्राट स्वामी परमोदानंद महाराज के पावन सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्णाहुति संपन्न कराई गई। इसके पश्चात स्वामी परमोदानंद महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के साथ मसौली कस्बे के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में भ्रमण कर विधिवत भोग अर्पित किया गया। पूरा कस्बा “हर-हर महादेव” और “जय बजरंगबली” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। महायज्ञ समापन के बाद कन्या पूजन एवं साधु-संत पूजन कर उन्हें आदरपूर्वक भोजन कराया गया तथा दक्षिणा अर्पित की गई। इसके उपरांत आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारा सुबह से देर शाम तक चलता रहा, जिसमें मसौली, बड़ागांव, धरौली, नौबस्ता, ज्योरी डेढ़वा, अमदहा, भूलीगंज, बुद्धिपुरवा, नेवला, करसंडा, मनियाचंदा, मुजफ्फरपुर सहित दर्जनों गांवों से आए श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। हर ओर भजन-कीर्तन, वेद मंत्रों की ध्वनि और श्रद्धालुओं की अपार आस्था दिखाई दी। इस पावन अवसर पर मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल दास, क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विराट रुद्र महायज्ञ का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता, सेवा और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का भी सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ। श्रद्धालुओं ने महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की।1
- https://youtu.be/W83k7FH-rF4?si=mLHS6ddZxT9C8q_3 पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर टाइपकरें 🙏🙏👆3
- एंटी करप्शन टीम ने थाना बदोसराय के दरोगा को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार1
- लखनऊ: LDA जोन-4 में अवैध निर्माण को मिल रहा संरक्षण? जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह पर लगे गंभीर आरोप लखनऊ, 19 जनवरी 2026: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अभियान के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। LDA प्रवर्तन जोन-4 के अंतर्गत बी-56, कपूरथला रोड, सेक्टर बी, अलीगंज में नियम-विरुद्ध निर्माण कार्य खुलेआम जारी है। आरोप है कि जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के संरक्षण में यह अवैध निर्माण हो रहा है, जबकि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सूत्रों के मुताबिक, इस निर्माण में LDA के नियमों और कानूनों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन निर्माण कार्य रुकने के बजाय और तेजी से जारी है। यह मामला LDA उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सीधी चुनौती देता नजर आ रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रभाकर सिंह खुद इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं। कपूरथला रोड पर पहले से ही दर्जनों अवैध निर्माण मौजूद हैं, जिन्हें सील किया जा चुका है और ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित हो चुके हैं। लेकिन इन पर कोई अमल नहीं हो रहा। अब एक और अवैध निर्माण को संरक्षण दिए जाने से सवाल उठ रहे हैं कि जोन-4 की प्रवर्तन टीम और प्रभाकर सिंह LDA उपाध्यक्ष को खुली चुनौती क्यों दे रहे हैं? क्या इसकी वजह कोई विशेष मेहरबानी है? स्थानीय लोगों का कहना है कि बी-56, कपूरथला रोड पर हो रहा यह निर्माण न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि शहर की योजनाबद्ध विकास को भी प्रभावित कर रहा है। स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने बताया, “हमने कई बार LDA अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार बहाने बनाए जाते हैं। प्रभाकर सिंह और उनकी टीम इस निर्माण पर क्यों मेहरबान हैं, यह समझ से परे है।” LDA के हालिया अभियानों को देखें तो प्राधिकरण अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में जोन-4 की टीम ने विभिन्न इलाकों में दर्जनों अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की हैं। लेकिन इस विशेष मामले में चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। क्या मंडलायुक्त और LDA उपाध्यक्ष इस पर संज्ञान लेंगे या अवैध निर्माणों को यूं ही फलते-फूलते देखते रहेंगे?1
- लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर 3 जनवरी की रात 9 बजे पति के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं नेहा रात होने के चलते कागज़ात और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने लौटाया था 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी पर रोक पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट का मामला हजरतगंज थाने में FIR दर्ज, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द प्रभावित करने का आरोप1
- Post by Rihan2