Shuru
Apke Nagar Ki App…
माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj
JGE News
माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj1
- कौशांबी | कुरई घाट सीता माता शक्तिपीठ के नवजागरण को लेकर कुरई घाट पर भव्य पूजन व धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद कौशांबी की दुर्गा वाहिनी संयोजिका प्रिया त्रिपाठी व पूर्व संगठन मंत्री संतलाल मौर्य के आवाहन पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। माता सीता के आदर्श जीवन, नारी सम्मान व सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। #Kaushambi #KuraiGhat #SitaMata #SitaMataShaktiPeeth #ShaktiPeeth #SanatanDharma #HinduCulture #Dharma #Bhakti #Shraddha #VHP #VishwaHinduParishad #DurgaVahini #PriyaTripathi #SantlalMaurya #NariShakti #NariSamman #WomenEmpowerment #ReligiousEvent #SpiritualIndia #UPNews1
- 🕉️ माघ मेला–2026 | विशेष यातायात व्यवस्था 🚦 माघ मेला–2026 के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु 🚓 यातायात पुलिस, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 📅 13 जनवरी से 20 जनवरी (प्रातः) तक 🚧 विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। 👉 डायवर्जन मार्गों एवं वैकल्पिक रास्तों की पूरी व अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए 📹 यह वीडियो अवश्य देखें। 🙏 श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि ✔ निर्धारित मार्गों का पालन करें ✔ यातायात नियमों का सहयोग करें ✔ असुविधा से बचें 📢 जनहित में इस जानकारी को अधिकाधिक साझा करें, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन एवं सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके। ✨ सुरक्षित यात्रा • सुगम मार्ग • सफल माघ मेला–2026 ✨1
- प्रयागराज माघ मेला के पावन अवसर पर मकर संक्रांति के दिन सनातनी किन्नर अखाड़े ने भव्य व दिव्य शोभायात्रा निकालकर श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में संतों और किन्नर साध्वियों ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ संगम तट पर पहुंचकर विधिवत गंगा स्नान किया। धर्मध्वज, पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय हो उठा। #PrayagrajMaghMela #MakarSankranti #SanataniKinnarAkhada #GangaSnan #Sangam #HarHarGange #SanatanDharma #DivyaShobhayatra1
- देश ताकतवर कैसा बनेगा1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने के अवसर पर कहा, "महिलाओं ने स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव किया है। आज 45% से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में कोई महिला डायरेक्टर या पार्टनर है। महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स की फंडिंग के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन गया है। यह बदलाव हमारी बेटियों की कड़ी मेहनत और नेतृत्व का नतीजा है।1
- माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj1
- गुलाब राय खेड़ा मौज सकतपुर1
- कौंधियारा में संदिग्ध हालात में कुएं से मिली मां–बेटी की लाश, मायके पक्ष के आरोप पर पति व नंदोई हिरासत में प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला और उसकी दूधमुंही बच्ची का शव घर के पास स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला। मां–बेटी की दर्दनाक मौत से गांव में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया। मृतका की पहचान सोनम (25 वर्ष) पत्नी शिवबाबू, निवासी बड़गोहना खुर्द के रूप में हुई है, जबकि उसकी चार माह की पुत्री का नाम दृष्टि बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सोनम के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। मायके पक्ष के अनुसार सोनम मकर संक्रांति के अवसर पर भाई के बुलावे पर अपने मायके गड़रिनतारा गई थी। बृहस्पतिवार को देवर अंकित पटेल उसे मायके से बुलाकर शाम को ससुराल लेकर आया था। उसी शाम पति शिवबाबू और सोनम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह घर के बगल स्थित कुएं में सोनम और उसकी मासूम बेटी के शव तैरते हुए दिखाई दिए। शव मिलने की सूचना पर घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची कौंधियारा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि सोनम को लंबे समय से पति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने बताया कि सोनम की पहली शादी शिवबाबू के बड़े भाई ज्ञानचंद से हुई थी, जिनसे उसकी एक चार वर्षीय बेटी सृष्टि है। ज्ञानचंद महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। कंपनी की ओर से मुआवजे के रूप में सोनम को 10 लाख रुपये और मृतक के माता-पिता को दो-दो लाख रुपये मिले थे। आरोप है कि ज्ञानचंद की मौत के लगभग एक वर्ष बाद शिवबाबू ने सोनम से विवाह किया और बाद में सोनम के खाते में जमा 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद से वह सोनम को मानसिक और पारिवारिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। मायके पक्ष का कहना है कि इसी उत्पीड़न के चलते सोनम और उसकी बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। घटना की सूचना पर एसीपी कौंधियारा अब्दुल सलाम खान तथा थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति शिवबाबू और नंदोई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।1