Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ramparvesh kumar lNDlA NEWS
More news from Varanasi and nearby areas
- *प्रयागराज जनपद झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में तेंदुआ के हमले से दो लोग जख्मी। बताते हैं कि तेंदुआ एक घर में मौजूद है। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा है। जबकि पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद।*1
- मिर्जापुर/चुनार थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बलुआ बजाहुर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी गण व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच की गयी तो मृतका की पहचान अंशू चौरसिया पत्नी किशन चौरसिया निवासिनी अमरा थाना कंदवा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-22 वर्ष के रूप में हुई । मृतका की माता से संपर्क किया गया तो यह जानकारी मिली कि मृतका की पूर्व में 02 शादी हुई थी जो वर्तमान में अपने परिजन एवं ससुरालीजन से अलग रह रही थी, यह भी पता चला कि मृतका अपने किसी नजदीकी/परिचित के साथ यहां आयी थी जिसके साथ यह घटना हुई है । मृतका अंशु उपरोक्त के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । चन्दौली व मुगलसराय दोनों स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गयी है शीघ्र की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । *अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, मीरजापुर की बाइट-*1
- सनातन रक्षक सेवा समिति बजरंग दल के बजरंगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ तस्करी करने वाला वह गौ माता के मांस को ले जाकर बेचने वाले को हमारे बजरंगी पर्दाफाश औराई के थाना प्रभारी से जब संपर्क हुआ थाना प्रभारी ने पशु चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम बुलाई और गौ माता के टुकड़े को लैब में भिजवाए जबकि अपराधी स्वीकार कर रहा है कि मैं अब यह काम नहीं करूंगा उसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया दिनांक 7.1.2026 की घटना है सभी बंधुओ से आग्रह है इस घटना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे हमारी गौ माता की सुरक्षा हो सके गौ माता की जय जय श्री राम भारत माता की जय3
- चांद प्रखंड के इचांव महादलित बस्ती में, अभी तक नहीं बना पक्की गली एवं नाली, बरसात में लोगों को होती है परेशानी।1
- मृतक के परिवार को मंत्री जमा खान नें सौपा 4 लाख का चेक। कैमूर। आज बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक माननीय मो० जमा ख़ान ने कैमूर जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के ग्राम रामगढ़, टोढ़ी एवं धरचोली का दौरा किया। इस दौरान मंत्री जमा खान ने हाल ही में घटित दुःखद घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में बिहार सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मंत्री जी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार की प्राथमिकता पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में मंत्री जमा खान ने तीनों पीड़ित परिवार को आपदा अनुदान मद से ₹4 लाख (चार लाख रुपये) की मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि परिवार को इस कठिन परिस्थिति से उबरने में कुछ राहत प्रदान करेगी। मंत्री जी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील है और किसी भी पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक पीड़ित को समय पर सहायता और न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- दहला मोड़ के पास से दुर्गावती पुलिस ने एक कंटेनर से 955 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है वही शराब को लेकर जा रहे चालक प्रमोद पांडे ग्राम कनैला थाना गढ़वाल जिला बलिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।1
- "किसी मादर...... ने ये कह दिया हो तुमसे कि धरना देने से काम हो जाएगा तो गलत फहमी में मत रहना" ये CO सतेंद्र सिंह हैं..हरदोई जनपद में तैनात हैं DM के निर्देश पर दल बल के साथ अवैध कब्जा हटाने गए थे। महिलाएं विरोध करने लगी तो साहब ने भद्दी भद्दी गालियों से सम्मान कर दिया। आरोप है कि CO साहब ने दबंगई दिखाते हुए महिलाओं को धमकाया और पत्रकारों को घटना स्थल से भगाया।1
- मंत्री मोo जमा खान ने आपदा राशि पीड़ित परिवार को घर जा कर दिए 4 लाख रुपए का चेक1
- प्रयागराज में स्थित कल्याण ज्वेलर्स में महिलाओं ने चुराए 14 लाख का जेवर1