कुएं में गिरी गाय का मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन गौरक्षक टीम ने किया रेस्क्यू उदयपुर जिले के घासा क्षेत्र के वांगरियों का कुआं इलाके में रविवार शाम 5 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ एक लावारिस गाय अचानक अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में गिर गई। गाय के कुएं में गिरने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन गौ रक्षक दल की सूझबूझ से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी मिलते ही मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कैलाश पुरोहित, दिनेश पुरोहित, पुष्कर लाल डांगी ने तुरंत सक्रियता दिखाकर फाउंडेशन की टीम और स्थानीय युवाओं को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुआं गहरा होने के कारण चुनौती बड़ी थी, लेकिन भारी मशक्कत और आपसी तालमेल के बाद गौमाता को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जोशी, महामंत्री रूपलाल डांगी, मावली अध्यक्ष अनिल कुमार डांगी और उप सरपंच प्रकाश डांगी मौजूद थे। साथ ही गौसेवा कार्य में चेनाराम गमेती, राजेश डांगी, दिनेश डांगी, जितेंद्र डांगी, किशन लाल डांगी, अनिल कुमार डांगी, मोतीलाल डांगी, बंसीलाल डांगी और राजेश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने अपना श्रमदान दिया।
कुएं में गिरी गाय का मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन गौरक्षक टीम ने किया रेस्क्यू उदयपुर जिले के घासा क्षेत्र के वांगरियों का कुआं इलाके में रविवार शाम 5 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ एक लावारिस गाय अचानक अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में गिर गई। गाय के कुएं में गिरने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन गौ रक्षक दल की सूझबूझ से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी मिलते ही मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कैलाश पुरोहित, दिनेश पुरोहित, पुष्कर लाल डांगी ने तुरंत सक्रियता दिखाकर फाउंडेशन की टीम और स्थानीय युवाओं को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुआं गहरा होने के कारण चुनौती बड़ी थी, लेकिन भारी मशक्कत और आपसी तालमेल के बाद गौमाता को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जोशी, महामंत्री रूपलाल डांगी, मावली अध्यक्ष अनिल कुमार डांगी और उप सरपंच प्रकाश डांगी मौजूद थे। साथ ही गौसेवा कार्य में चेनाराम गमेती, राजेश डांगी, दिनेश डांगी, जितेंद्र डांगी, किशन लाल डांगी, अनिल कुमार डांगी, मोतीलाल डांगी, बंसीलाल डांगी और राजेश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने अपना श्रमदान दिया।
- उदयपुर जिले के दरौली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज को एकजुट करने और सामाजिक चेतना जगाने के उद्देश्य से "विराट हिंदू सम्मेलन" का भव्य आयोजन हुआ। रविवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक मुरलीधर का प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदू समाज की एकता और संगठन ही सशक्त भारत की असली बुनियाद है। उन्होंने सभी को समरसता के भाव के साथ मिलकर चलने और समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संत सान्निध्य के रूप में रामकाज गौशाला (घनौली) के महंत अनुज दास महाराज का पावन आशीर्वाद सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जो समाज की सशक्त सहभागिता को दर्शाती है। इस गौरवपूर्ण आयोजन में फाचर, भंवरासिया, सराय मन्देसर, मंदेरिया, मन्देसर का गुड़ा सहित आसपास के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।1
- “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। संविधान ही हमारी ताकत है। जय भीम। जय संविधान।” 🇮🇳3
- बाबा महाकाल उज्जैन दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- भारत1
- Post by नारायण लाल मीणा अमरा2
- झाड़ोल में अब तक का सबसे बड़ा वॉलीबॉल टूर्नामेंट, 26 से होगा आगाज1
- 📰 ब्रेकिंग हेल्थ न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ में आयुर्वेद की सबसे भरोसेमंद सुविधा! अगर आप जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, गैस/कब्ज, त्वचा रोग, तनाव-नींद की समस्या, महिलाओं की परेशानी या पुराने रोगों से परेशान हैं… तो अब इलाज सिर्फ “दवा” नहीं, जड़ से समाधान होगा! ✅ आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़ 🌿 NABH सर्टिफाइड आयुर्वेद हॉस्पिटल जहाँ मिलता है— 🔸 विशेषज्ञ वैद्य परामर्श 🔸 पंचकर्म थैरेपी (डिटॉक्स + रीजेनेरेशन) 🔸 व्यवस्थित आयुर्वेदिक उपचार योजना 🔸 डाइट + लाइफस्टाइल गाइडेंस 🔸 लंबे समय से चले आ रहे रोगों में बेहतर परिणाम 💳 सभी प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड से इलाज उपलब्ध ⭐ Aditya Birla Capital Health Insurance का Cashless Panel शुरू! 📌 अब इलाज में सिर्फ पैसा नहीं… सही दिशा, सही चिकित्सा और सही भरोसा ज़रूरी है। आपके परिवार की सेहत के लिए— एक सही निर्णय आज ही लें। 📍 आकाशवाणी चौराहा, गांधी नगर, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) 📞 94618 08623 | 83020 83835 #AyushHospitalChittorgarh #NABHAyurvedaHospital #Panchkarma #AyurvedaTreatment #CashlessTreatment #HealthNews #Chittorgarh #AyurvedicHospital #HealthyRajasthan #NaturalHealing1
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में करणपुर मंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंडल के करणपुर, गोटिपा, बालाथल, वल्लभनगर और धमानिया में 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' पैदल मार्च एवं चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त कर आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 'काम के अधिकार' पर प्रहार कर रही है। मोदी सरकार अब गरीबों की मजदूरी अपने मनमाने ढंग से तय करना चाहती है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गरीब परिवारों पर गहरा संकट मंडरा रहा है। चौपाल और पैदल मार्च में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिनमें देहात जिला महासचिव भगवान लाल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचंद नागदा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम पुष्करना, महिला ब्लॉक अध्यक्ष संतोष डांगी, यूथ अध्यक्ष गोपाल जाट, धर्मेंद्र उपाध्याय, द्वारकाधीश अग्रवाल, भेरुलाल गुर्जर, वीरेंद्र जोशी, प्रकाश लुणावत सोहनलाल मेनारिया, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सालवी, पूर्व सरपंच शंकर लाल चौधरी, सरपंच मदन भील, पूर्व पालिका चेयरमैन दुर्गा देवी गुर्जर, धमानिया उपसरपंच वरदी चंद डांगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल लोहार, मांगीलाल डांगी, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, नगर अध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर, ब्लॉक महासचिव गोपी लाल गाडरी, राजीव गांधी पंचायतीराज ब्लॉक अध्यक्ष हमेर सिंह झाला, उपसरपंच कुबेर सिंह झाला, उदय लाल गाडरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, कैलाश कुलमी, पार्षद अमर चंद खटीक सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।1