करणपुर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर निकाला पैदल मार्च उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में करणपुर मंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंडल के करणपुर, गोटिपा, बालाथल, वल्लभनगर और धमानिया में 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' पैदल मार्च एवं चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त कर आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 'काम के अधिकार' पर प्रहार कर रही है। मोदी सरकार अब गरीबों की मजदूरी अपने मनमाने ढंग से तय करना चाहती है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गरीब परिवारों पर गहरा संकट मंडरा रहा है। चौपाल और पैदल मार्च में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिनमें देहात जिला महासचिव भगवान लाल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचंद नागदा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम पुष्करना, महिला ब्लॉक अध्यक्ष संतोष डांगी, यूथ अध्यक्ष गोपाल जाट, धर्मेंद्र उपाध्याय, द्वारकाधीश अग्रवाल, भेरुलाल गुर्जर, वीरेंद्र जोशी, प्रकाश लुणावत सोहनलाल मेनारिया, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सालवी, पूर्व सरपंच शंकर लाल चौधरी, सरपंच मदन भील, पूर्व पालिका चेयरमैन दुर्गा देवी गुर्जर, धमानिया उपसरपंच वरदी चंद डांगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल लोहार, मांगीलाल डांगी, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, नगर अध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर, ब्लॉक महासचिव गोपी लाल गाडरी, राजीव गांधी पंचायतीराज ब्लॉक अध्यक्ष हमेर सिंह झाला, उपसरपंच कुबेर सिंह झाला, उदय लाल गाडरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, कैलाश कुलमी, पार्षद अमर चंद खटीक सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।
करणपुर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर निकाला पैदल मार्च उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में करणपुर मंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंडल के करणपुर, गोटिपा, बालाथल, वल्लभनगर और धमानिया में 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' पैदल मार्च एवं चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त कर आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 'काम के अधिकार' पर प्रहार कर रही है। मोदी सरकार अब गरीबों की मजदूरी अपने मनमाने ढंग से तय करना चाहती है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गरीब परिवारों पर गहरा संकट मंडरा रहा है। चौपाल और पैदल मार्च में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिनमें देहात जिला महासचिव भगवान लाल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचंद नागदा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम पुष्करना, महिला ब्लॉक अध्यक्ष संतोष डांगी, यूथ अध्यक्ष गोपाल जाट, धर्मेंद्र उपाध्याय, द्वारकाधीश अग्रवाल, भेरुलाल गुर्जर, वीरेंद्र जोशी, प्रकाश लुणावत सोहनलाल मेनारिया, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सालवी, पूर्व सरपंच शंकर लाल चौधरी, सरपंच मदन भील, पूर्व पालिका चेयरमैन दुर्गा देवी गुर्जर, धमानिया उपसरपंच वरदी चंद डांगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल लोहार, मांगीलाल डांगी, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, नगर अध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर, ब्लॉक महासचिव गोपी लाल गाडरी, राजीव गांधी पंचायतीराज ब्लॉक अध्यक्ष हमेर सिंह झाला, उपसरपंच कुबेर सिंह झाला, उदय लाल गाडरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, कैलाश कुलमी, पार्षद अमर चंद खटीक सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा3
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जन जागरूकता रैली का आयोजन1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान जी की मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली चंदेरिया चित्तौरगढ़ राजस्थान में निवास करने वाले सुख संपत्ति आनंद वैभव खुशहाली बरसाने वाले दुखियों का दुख दूर करने वाले आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- कारूंडा ग्राम में आज स्वर्गीय करनल बैसला के सुपुत्र का आगमन हुआ समाज के बंधुओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया कर्नल बैसला के सुपुत्र ने आरक्षण संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की कारुडा के एडवोकेट राहुल गुर्जर ने बताया कि बांसवाड़ा के दौरे पर जाते समय समाज के बधुओ से भेंट की3
- गुजरात के बनासकांठा जिले के ईकबालगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा पाली जिले के दो लोगों की दर्दनाक मौत एक फालना एक टीपरी का निवासी1
- *60किलो पनीर किया नष्ट* सिरोही:-जिला कलक्टर अल्पा चौधरी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी है ।डॉ खराड़ी ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ टी शुभ मंगला के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाचने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा दल सिरोही के द्वारा शुक्रवार निरीक्षण के दौरान एफएसओ मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर रेगर ने लगभग 60किलोग्राम मात्रा में खाद्य पदार्थ पनीर जो कि मेसर्स होटल सर्वोत्तम झाड़ोली में विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने के काम में लिया जा रहा था , जिसे विक्रेता द्वारा सस्ती दरों पर पाटन गुजरात से क्रय करना बताया ।उक्त पनीर स्वाद में खट्टा एवं खराब पाया गया, गत सप्ताह में टीम द्वारा गुजरात से लाया गया करीब 600 किलोग्राम से अधिक पनीर जप्त कर नष्ट करवाया गया था उक्त पनीर को टीम द्वारा मौके पर नमूनीकरण किया गया तथा नियमानुसार नष्टिकरण की कार्रवाई भी की गई एवं लिए गए पनीर के नमूने जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाये गए । जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी एवं हाईवे पर स्थित होटलों पर लगातार निरीक्षण एवम छापेमारी कार्यवाही की अनवरत जारी रहेगी सीएमएचओ खराडी ने सभी खाद्य कारोबारीयो निवेदन किया है कि खाद्य सामग्री बनाने में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने करे,स्वच्छता एवं हाइजीन का विशेष ध्यान रखें l खुले तेल ,मसाले इत्यादि नहीं बेचे l बिना फूड लाइसेंस खाद्य सामग्री का निर्माण ,भंडारण ,परिवहन या विक्रय नहीं करे । निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी1
- उदयपुर जिले के घासा क्षेत्र के वांगरियों का कुआं इलाके में रविवार शाम 5 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ एक लावारिस गाय अचानक अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में गिर गई। गाय के कुएं में गिरने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन गौ रक्षक दल की सूझबूझ से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी मिलते ही मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कैलाश पुरोहित, दिनेश पुरोहित, पुष्कर लाल डांगी ने तुरंत सक्रियता दिखाकर फाउंडेशन की टीम और स्थानीय युवाओं को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुआं गहरा होने के कारण चुनौती बड़ी थी, लेकिन भारी मशक्कत और आपसी तालमेल के बाद गौमाता को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जोशी, महामंत्री रूपलाल डांगी, मावली अध्यक्ष अनिल कुमार डांगी और उप सरपंच प्रकाश डांगी मौजूद थे। साथ ही गौसेवा कार्य में चेनाराम गमेती, राजेश डांगी, दिनेश डांगी, जितेंद्र डांगी, किशन लाल डांगी, अनिल कुमार डांगी, मोतीलाल डांगी, बंसीलाल डांगी और राजेश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने अपना श्रमदान दिया।1
- एनएच-58ई पर दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार दो लोग गंभीर घायल1
- बाली फालना के विजयनगर बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलनः कलश यात्रा, झांकियां निकलीं; समाज को संगठित होने का संदेश1