Shuru
Apke Nagar Ki App…
गुजरात के बनासकांठा जिले के ईकबालगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा पाली जिले के दो लोगों की दर्दनाक मौत एक फालना एक टीपरी का निवासी
मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
गुजरात के बनासकांठा जिले के ईकबालगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा पाली जिले के दो लोगों की दर्दनाक मौत एक फालना एक टीपरी का निवासी
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर रविवार को शहर के नेहरू पार्क में गणतंत्र दिवस को लेकर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित हुआ, आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गायक राजेंद्र अवस्थी विक्रमपुरी सज्जन दवे सहित अन्य कलाकारों ने देशभक्ति गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी, आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति ने भी देशभक्ति के गीतों का गायन कर कार्यक्रम को रंगारंग बनाया1
- बाबा महाकाल उज्जैन दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- *स्व. श्री पार्वती देवी जी की स्मृति में दिव्यांग , मंदबुद्धि आश्रम में प्रभुजनों को भोजन करवाया* *मेरी ( सांप वाले महावीर जैन पाली कि ) नानी सासु जी स्व. श्री पार्वती देवी जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर चिमनपुरा ( पाली ) स्थित दिव्यांग, मंदबुद्धि सेवा संस्थान में हमने सपरिवार संस्था में पहुंच कर दर्जनों प्रभुजनों को हाथो से भोजन प्रसादी करवाकर सेवा का लाभ लिया* *निवेदन 👉🏻 आप भी अपने जन्मदिवस , शादी की सालगिरह , स्वर्गवासी परिवार जनों की स्मृति या अन्य अवसर ऐसे अनाथ , निराश्रित प्रभुजनों के बीच मनाए* *संस्था के व्यवस्थापक बड़े भाई साहब , प्रिय मित्र राजू जी देवासी भाई साहब ने संस्था का अवलोकन भी करवाया मात्र 1 मिनिट का वीडियो पूरा जरूर देखें 🙏🏻* *🐍 सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन पाली राजस्थान ☎️ 7073274011 ☎️*1
- उदयपुर जिले के दरौली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज को एकजुट करने और सामाजिक चेतना जगाने के उद्देश्य से "विराट हिंदू सम्मेलन" का भव्य आयोजन हुआ। रविवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक मुरलीधर का प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदू समाज की एकता और संगठन ही सशक्त भारत की असली बुनियाद है। उन्होंने सभी को समरसता के भाव के साथ मिलकर चलने और समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संत सान्निध्य के रूप में रामकाज गौशाला (घनौली) के महंत अनुज दास महाराज का पावन आशीर्वाद सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जो समाज की सशक्त सहभागिता को दर्शाती है। इस गौरवपूर्ण आयोजन में फाचर, भंवरासिया, सराय मन्देसर, मंदेरिया, मन्देसर का गुड़ा सहित आसपास के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।1
- झाड़ोल में अब तक का सबसे बड़ा वॉलीबॉल टूर्नामेंट, 26 से होगा आगाज1
- होटल सर्वोत्तम से 60 किलो गुणवत्ताहीन पनीर जब्त कर किया नष्ट। एफएसओ मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर रेगर ने दिया कार्यवाही को अंजाम। विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने के काम में लिया जा रहा था गुणवत्ताहीन पनीर। विक्रेता द्वारा समीपवर्ती गुजरात राज्य के पाटन से सस्ती दर पर क्रय किया गया गुणवत्ताहीन पनीर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। सिरोही। सिरोही जिले में एक बार फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए झाडोली स्थित होटल सर्वोत्तम से गुणवत्ताहीन पनीर को जप्त कर नष्ट करने के कार्रवाई की गई। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ टी शुभ मंगला के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाचने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा दल सिरोही के द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान एफएसओ मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर रेगर ने लगभग 60 किलोग्राम मात्रा में खाद्य पदार्थ पनीर जो कि मेसर्स होटल सर्वोत्तम झाड़ोली में विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने के काम में लिया जा रहा था, जिसे विक्रेता द्वारा सस्ती दरों पर पाटन गुजरात से क्रय करना बताया। उक्त पनीर स्वाद में खट्टा एवं खराब पाया गया जिसे जब्त कर नष्ट करने की कार्यवाही टीम द्वारा की गई। गत सप्ताह में टीम द्वारा गुजरात से लाया गया करीब 600 किलोग्राम से अधिक पनीर जप्त कर नष्ट करवाया गया था। उक्त पनीर को टीम द्वारा मौके पर नमूनीकरण किया गया तथा नियमानुसार नष्टिकरण की कार्रवाई भी की गई एवं लिए गए पनीर के नमूने जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाये गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी एवं हाईवे पर स्थित होटलों पर लगातार निरीक्षण एवम छापेमारी की कार्यवाही की अनवरत जारी है। सीएमएचओ खराडी ने सभी खाद्य कारोबारीयो से खाद्य सामग्री बनाने में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने, स्वच्छता एवं हाइजीन का विशेष ध्यान रखने, खुले तेल ,मसाले इत्यादि नहीं बेचने का आग्रह किया। बिना फूड लाइसेंस खाद्य सामग्री का निर्माण, भंडारण, परिवहन या विक्रय नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया। निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।2
- प्रेस नोट आज दिनांक 25.01.2026 रविवार को शाकद्विपीय ब्राह्मण सेवक पुजारी समाज द्वारा सूर्य सप्तमी का कार्यक्रम समाज भवन फोलावास में मनाया गया । जिसमे उपस्थित समाज बंधुओ द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर , पूजा अर्चना , हवन , और सामूहिक आरती की गई । उसके बाद महिलाओं द्वारा दोपहर में भजन कीर्तन किया गया । अतः कार्यक्रम में समाज बंधु महानुभाव , महिलाए , सभी मौजूद रहे ।2
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा3
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में करणपुर मंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंडल के करणपुर, गोटिपा, बालाथल, वल्लभनगर और धमानिया में 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' पैदल मार्च एवं चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त कर आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 'काम के अधिकार' पर प्रहार कर रही है। मोदी सरकार अब गरीबों की मजदूरी अपने मनमाने ढंग से तय करना चाहती है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गरीब परिवारों पर गहरा संकट मंडरा रहा है। चौपाल और पैदल मार्च में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिनमें देहात जिला महासचिव भगवान लाल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचंद नागदा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम पुष्करना, महिला ब्लॉक अध्यक्ष संतोष डांगी, यूथ अध्यक्ष गोपाल जाट, धर्मेंद्र उपाध्याय, द्वारकाधीश अग्रवाल, भेरुलाल गुर्जर, वीरेंद्र जोशी, प्रकाश लुणावत सोहनलाल मेनारिया, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सालवी, पूर्व सरपंच शंकर लाल चौधरी, सरपंच मदन भील, पूर्व पालिका चेयरमैन दुर्गा देवी गुर्जर, धमानिया उपसरपंच वरदी चंद डांगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल लोहार, मांगीलाल डांगी, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, नगर अध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर, ब्लॉक महासचिव गोपी लाल गाडरी, राजीव गांधी पंचायतीराज ब्लॉक अध्यक्ष हमेर सिंह झाला, उपसरपंच कुबेर सिंह झाला, उदय लाल गाडरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, कैलाश कुलमी, पार्षद अमर चंद खटीक सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।1