Shuru
Apke Nagar Ki App…
नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा
फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा
More news from Udaipur and nearby areas
- उदयपुर जिले के खेरोदा व भोपाखेड़ा में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम को लेकर पैदल मार्च किया। साथ ही मनरेगा कानुन बदलने का पुरजोर विरोध किया गया। पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के नेतृत्त्व में मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान में पैदल मार्च व प्रर्दशन कर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए मनरेगा कानुन बदलने का पुरजोर विरोध प्रकट किया। शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर गरीब ग्रामीण व्यक्तीयों के अधिकार को छीन रही है। पंचायत क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजन मे जनजागरण का कार्य किया। पैदल मार्च में कार्यकर्ताओ ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शक्तावत ने पैदल मार्च में कहा की केंद्र सरकार अगर कानुन मे वापस बदलाव नही करेगी तो काग्रेस द्वारा विशाल आंदोलन किया जायेगा। सरकार योजनाओ के खाली नाम बदलकर कर वाहवाही लुट रही है। इस सरकार मे किसान, मजदूर सभी पीड़ित हो रहे है। खेरोदा बस स्टैंड पर पूर्व विधायक शक्तावत का स्वागत किया गया। इसके बाद रैली के रूप में बस स्टैंड, सदर बाजार, होली चौक, अमरपुरा मार्ग, माताजी मंदिर पहुंचे। पैदल मार्च में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचन्द नागदा, मंडल अध्यक्ष दिनेश जणवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल पाराशर, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गिरी गोस्वामी, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज रावत, भंवर सिंह, वीरेंद्र सिंह पाटिया, उप सरपंच लक्ष्मीलाल जणवा, बगदी लाल मेघवाल, मुकेश चौबीसा, रामसिंह पुनिया, अजय प्रताप सिंह राठौड़, रमेश सेन, कमल अहमद, संजय डांगी, भोपाखेड़ा सरपंच पृथ्वीराज रावत, पूर्व सरपंच भेरू लाल गाडरी, चुन्नीलाल गाडरी, शंकर लाल गाडरी, मिट्ठू लाल गाडरी, रूपलाल रावत, डालचंद गाडरी सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।1
- नगर परिषद का पीला पंजा फिर सक्रिय: SBI बैंक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों में मचा हड़कंप। चित्तौड़गढ़। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने शुक्रवार दोपहर अचानक सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। नगर परिषद परिसर के पास स्थित एसबीआई बैंक से लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई इस कार्रवाई से वेंडिंग लाइसेंस धारक, हाथ ठेला और गुमटी संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। नगर परिषद के कार्मिकों ने मौके पर व्यापारियों को दो घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि तय समय सीमा के बाद परिषद द्वारा जब्ती और हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई इस सख्ती से बाजार क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया। स्थायी अतिक्रमण भी हटाए, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है, जो निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान स्थायी रूप से लगाए गए कई हाथ ठेले भी हटाए गए। दोपहर करीब तीन बजे जब पीले पंजे की कार्रवाई तेज हुई तो कुछ व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की अनुमति मांगी, वहीं कुछ व्यापारियों ने एक-दूसरे के अतिक्रमण की शिकायत करते हुए आपस में विवाद शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस निरीक्षक आशुतोष के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते ने हस्तक्षेप कर माहौल शांत कराया और भीड़ को हटाया। इंदिरा मार्केट की दुकानों को चेतावनी, नाले पर अतिक्रमण नहीं होगा स्वीकार नगर परिषद ने पंचायत समिति की इंदिरा मार्केट में दुकानों के आगे 15 से 20 फीट तक निकाले गए शेड और काउंटरों को गंभीरता से लिया है। दुकानदारों को रविवार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक दुकानदार अपने काउंटर दुकान की सीमा के भीतर ही लगाए। ग्राहकों के खड़े रहने के लिए अधिकतम पांच फीट तक की ही अनुमति होगी और किसी भी स्थिति में नाले पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाथ ठेला वेंडर्स को सख्त निर्देश, सामान होगा जब्त। हाथ ठेला एवं वेंडिंग लाइसेंस धारकों को सड़क के एकदम किनारे, नाले के ऊपर ही गुमटी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त काउंटर, ऊपर डाली गई तिरपाल या टीन शेड तत्काल हटाने को कहा गया है। निर्देशों की अवहेलना पर नगर परिषद द्वारा सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई है। बंद पड़े सरस डेयरी पार्लर भी रडार पर। शहर में वर्षों से बंद पड़े सरस डेयरी पार्लरों को लेकर भी परिषद सख्त हुई है। मीरा नगर क्षेत्र में उद्यान विभाग के बाहर स्थित सरस दूध पार्लर पिछले दस वर्षों से बंद पड़ा है। इसके पास महिला शौचालय होने के कारण महिलाओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। नगर परिषद ने सरस प्रशासन को पत्र लिखकर ऐसे पार्लरों का आवंटन निरस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की बात कही है। शहर में बनेगा नॉन वेंडिंग जोन। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशों पर शहर में पर्यटकों और आमजन की सुविधा के लिए नॉन वेंडिंग जोन विकसित किया जा रहा है। इसके तहत मुख्य मार्गों से दुर्ग मार्ग तक वेंडिंग मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। इसी कार्ययोजना के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाएगा। नगर परिषद अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान सतत रूप से चलेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के कार्मिकों के साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।1
- सिरोही कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के खिलाफ आज से पैदल जन यात्रा भारजा से होगी शुरुआत, गांव-गांव जाकर जुटेगा जनसमर्थन सिरोही। कमलेश मेटाकास्ट की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सरकार और प्रशासन की कथित दमनकारी नीति से नाराज़ ग्रामीणों ने अब आंदोलन को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। वाहन रैली की अनुमति मांगे जाने पर रोहिड़ा पुलिस द्वारा कठोर शर्तें लगाकर स्वीकृति न देने की मंशा सामने आने के बाद जनता में और आक्रोश फैल गया है। इसी के चलते क्षेत्रवासियों ने अब पैदल जन यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा आज भारजा गांव से शुरू होगी और विभिन्न गांवों से होकर गुजरते हुए लोगों को खनन परियोजना के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी तथा मजबूत जनसमर्थन जुटाया जाएगा। जन यात्रा का पहला चरण तरूंगी, भीमाना, वाटेरा, रोहिड़ा, पिपेला और सरूपगंज से होकर गुजरेगा, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 25 जनवरी को यात्रा भावरी, नितोड़ा, नानरवाड़ा, खाखरवाड़ा, कछोली, अचपुरा और कासिंद्रा होते हुए आगे बढ़ेगी तथा भुजेला में रात्रि विश्राम होगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर आंदोलन को दबाने के लिए अनावश्यक सख्ती बरत रहा है, लेकिन इससे जनता का आक्रोश और अधिक भड़क रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की यह सख्ती केवल आंदोलनरत गांवों तक सीमित रहती है या आगे अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का रवैया अपनाया जाएगा। क्षेत्र की जनता की निगाहें अब प्रशासन की आगामी भूमिका पर टिकी हुई हैं।1
- धर्मानगरी गोगला में बालिका दिवस पर वृक्षारोपण, सम्मान एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आज शनिवार करीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार धर्मानगरी गोगला में श्री मंशापूर्ण गणपति सेवा समिति एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगला के संयुक्त तत्वावधान में बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने नारायण लोलावत के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर गांव की उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जो विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अध्यापक दुर्गाराम मुवाल रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बेटियों के सशक्तिकरण, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता पर प्रेरक विचार रखे।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से सूर्य प्रकाश जोशी, राधाकृष्ण देखावत, सुमित्रा, कनकलता एवं भव्या देखावत ने बच्चों को हेल्थ एंड हाइजीन के विषय में जानकारी दी। वहीं डॉ. जयेश भट्ट द्वारा बच्चों की निःशुल्क दंत जांच की गई। गणपति सेवा समिति की ओर से सभी बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट एवं नेल कटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान पारस मेहता ने की।इस अवसर पर गांव के जागरूक नागरिक गोपाल लोलावत, पंकज लोलावत, रमेश लोलावत, रमेश जोशी, भगवतीलाल जोशी, किशन लोलावत, लालूराम पांडे सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम स्थानीय विद्यालय के अध्यापक राजेंद्र कुमावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जबकि संचालन सुरेश पालीवाल ने किया।1
- *स्व. श्री पार्वती देवी जी की स्मृति में दिव्यांग , मंदबुद्धि आश्रम में प्रभुजनों को भोजन करवाया* *मेरी ( सांप वाले महावीर जैन पाली कि ) नानी सासु जी स्व. श्री पार्वती देवी जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर चिमनपुरा ( पाली ) स्थित दिव्यांग, मंदबुद्धि सेवा संस्थान में हमने सपरिवार संस्था में पहुंच कर दर्जनों प्रभुजनों को हाथो से भोजन प्रसादी करवाकर सेवा का लाभ लिया* *निवेदन 👉🏻 आप भी अपने जन्मदिवस , शादी की सालगिरह , स्वर्गवासी परिवार जनों की स्मृति या अन्य अवसर ऐसे अनाथ , निराश्रित प्रभुजनों के बीच मनाए* *संस्था के व्यवस्थापक बड़े भाई साहब , प्रिय मित्र राजू जी देवासी भाई साहब ने संस्था का अवलोकन भी करवाया मात्र 1 मिनिट का वीडियो पूरा जरूर देखें 🙏🏻* *🐍 सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन पाली राजस्थान ☎️ 7073274011 ☎️*1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित चारभुजा नाथ की जय हो1
- उदयपुर जिले के डबोक थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कोडीन युक्त अवैध नशीली दवाओं की 195 शीशियां बरामद की है। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप की 195 शीशियां बरामद की। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार एएसपी अंजना सुखवाल व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली आशिमा वासवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम रूपीज रिसोर्ट के पास सर्विस रोड पर नाकेबंदी कर रही थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देखकर वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की टंकी पर रखे सफेद प्लास्टिक के कट्टे से 100-100 एमएल की कुल 195 प्रतिबंधित कप सिरप की शीशियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शैतान सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी बामणीया खेत बताया। अवैध रूप से नशीली दवाओं के परिवहन पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी हुकमसिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, जगदेव सिंह, कांस्टेबल माधवसिंह, दिनेश, विकास, हनुमानाराम, अजय और उमेश का विशेष सहयोग रहा। मामले की अग्रिम जांच फतहनगर थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया द्वारा की जा रही है।1
- राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन आज दिनाक 24/01/2026 को स्थानीय महाविद्यालय जे.आर शर्मा झाड़ोल में “ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ” के दुसरे दिन प्रथम सत्र में “राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के जैन ने की |डॉ. जैन ने विकसित राष्ट्र के निर्माण में बालिका शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिता गन्ना ने “बालिका शिक्षा के विरुद्ध सामजिक चुनौतियों बाल विवाह,कन्या भ्रूणहत्या” ,आदि के बारे में बताया | व्याख्याता ज्योति जैन ने “बेटी जीवन का अनमोल उपहार” हैं तथा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में बताया | कार्यक्रम में महाविद्यालय स्वयंसेवको द्वारा गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी | शिविर के दुसरे सत्र में “स्वच्छ एवं हरा-भरा परिसर” का आयोजन किया गया जिसमे आजाद मैदान ,उपकारागृह मार्ग ,महाविद्यालय परिसर के आस-पास स्वयंसेवको द्वारा सुखी घास ,कटीली झाडिया एवं प्लास्टिक की थेलियों को हटाया तथा पूर्व में लगाए गये पौधों में खाद- पानी डाला गया | इस अवसर पर समस्त व्याख्यातागण एवं 60 स्वयंसेवक उपस्थित रहे |1