खेरोदा व भोपाखेड़ा में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम को लेकर किया पैदल मार्च उदयपुर जिले के खेरोदा व भोपाखेड़ा में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम को लेकर पैदल मार्च किया। साथ ही मनरेगा कानुन बदलने का पुरजोर विरोध किया गया। पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के नेतृत्त्व में मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान में पैदल मार्च व प्रर्दशन कर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए मनरेगा कानुन बदलने का पुरजोर विरोध प्रकट किया। शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर गरीब ग्रामीण व्यक्तीयों के अधिकार को छीन रही है। पंचायत क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजन मे जनजागरण का कार्य किया। पैदल मार्च में कार्यकर्ताओ ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शक्तावत ने पैदल मार्च में कहा की केंद्र सरकार अगर कानुन मे वापस बदलाव नही करेगी तो काग्रेस द्वारा विशाल आंदोलन किया जायेगा। सरकार योजनाओ के खाली नाम बदलकर कर वाहवाही लुट रही है। इस सरकार मे किसान, मजदूर सभी पीड़ित हो रहे है। खेरोदा बस स्टैंड पर पूर्व विधायक शक्तावत का स्वागत किया गया। इसके बाद रैली के रूप में बस स्टैंड, सदर बाजार, होली चौक, अमरपुरा मार्ग, माताजी मंदिर पहुंचे। पैदल मार्च में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचन्द नागदा, मंडल अध्यक्ष दिनेश जणवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल पाराशर, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गिरी गोस्वामी, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज रावत, भंवर सिंह, वीरेंद्र सिंह पाटिया, उप सरपंच लक्ष्मीलाल जणवा, बगदी लाल मेघवाल, मुकेश चौबीसा, रामसिंह पुनिया, अजय प्रताप सिंह राठौड़, रमेश सेन, कमल अहमद, संजय डांगी, भोपाखेड़ा सरपंच पृथ्वीराज रावत, पूर्व सरपंच भेरू लाल गाडरी, चुन्नीलाल गाडरी, शंकर लाल गाडरी, मिट्ठू लाल गाडरी, रूपलाल रावत, डालचंद गाडरी सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खेरोदा व भोपाखेड़ा में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम को लेकर किया पैदल मार्च उदयपुर जिले के खेरोदा व भोपाखेड़ा में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम को लेकर पैदल मार्च किया। साथ ही मनरेगा कानुन बदलने का पुरजोर विरोध किया गया। पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के नेतृत्त्व में मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान में पैदल मार्च व प्रर्दशन कर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए मनरेगा कानुन बदलने का पुरजोर विरोध प्रकट किया। शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर गरीब ग्रामीण व्यक्तीयों के अधिकार को छीन रही है। पंचायत क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजन मे जनजागरण का कार्य किया। पैदल मार्च में कार्यकर्ताओ ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शक्तावत ने पैदल मार्च में कहा की केंद्र सरकार अगर कानुन मे वापस बदलाव नही करेगी तो काग्रेस द्वारा विशाल आंदोलन किया जायेगा। सरकार योजनाओ के खाली नाम बदलकर कर वाहवाही लुट रही है। इस सरकार मे किसान, मजदूर सभी पीड़ित हो रहे है। खेरोदा बस स्टैंड पर पूर्व विधायक शक्तावत का स्वागत किया गया। इसके बाद रैली के रूप में बस स्टैंड, सदर बाजार, होली चौक, अमरपुरा मार्ग, माताजी मंदिर पहुंचे। पैदल मार्च में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश मेनारिया, ब्लॉक संगठन महासचिव डालचन्द नागदा, मंडल अध्यक्ष दिनेश जणवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल पाराशर, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गिरी गोस्वामी, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज रावत, भंवर सिंह, वीरेंद्र सिंह पाटिया, उप सरपंच लक्ष्मीलाल जणवा, बगदी लाल मेघवाल, मुकेश चौबीसा, रामसिंह पुनिया, अजय प्रताप सिंह राठौड़, रमेश सेन, कमल अहमद, संजय डांगी, भोपाखेड़ा सरपंच पृथ्वीराज रावत, पूर्व सरपंच भेरू लाल गाडरी, चुन्नीलाल गाडरी, शंकर लाल गाडरी, मिट्ठू लाल गाडरी, रूपलाल रावत, डालचंद गाडरी सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा3
- राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन आज दिनाक 24/01/2026 को स्थानीय महाविद्यालय जे.आर शर्मा झाड़ोल में “ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ” के दुसरे दिन प्रथम सत्र में “राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के जैन ने की |डॉ. जैन ने विकसित राष्ट्र के निर्माण में बालिका शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिता गन्ना ने “बालिका शिक्षा के विरुद्ध सामजिक चुनौतियों बाल विवाह,कन्या भ्रूणहत्या” ,आदि के बारे में बताया | व्याख्याता ज्योति जैन ने “बेटी जीवन का अनमोल उपहार” हैं तथा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में बताया | कार्यक्रम में महाविद्यालय स्वयंसेवको द्वारा गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी | शिविर के दुसरे सत्र में “स्वच्छ एवं हरा-भरा परिसर” का आयोजन किया गया जिसमे आजाद मैदान ,उपकारागृह मार्ग ,महाविद्यालय परिसर के आस-पास स्वयंसेवको द्वारा सुखी घास ,कटीली झाडिया एवं प्लास्टिक की थेलियों को हटाया तथा पूर्व में लगाए गये पौधों में खाद- पानी डाला गया | इस अवसर पर समस्त व्याख्यातागण एवं 60 स्वयंसेवक उपस्थित रहे |1
- विशाल हिंदू धर्म सम्मेलन छोटी सादड़ी में चारभुजा मंदिर आरती होने के बाद बाजार में निकाला जुलूस4
- सिरोही कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के खिलाफ आज से पैदल जन यात्रा भारजा से होगी शुरुआत, गांव-गांव जाकर जुटेगा जनसमर्थन सिरोही। कमलेश मेटाकास्ट की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सरकार और प्रशासन की कथित दमनकारी नीति से नाराज़ ग्रामीणों ने अब आंदोलन को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। वाहन रैली की अनुमति मांगे जाने पर रोहिड़ा पुलिस द्वारा कठोर शर्तें लगाकर स्वीकृति न देने की मंशा सामने आने के बाद जनता में और आक्रोश फैल गया है। इसी के चलते क्षेत्रवासियों ने अब पैदल जन यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा आज भारजा गांव से शुरू होगी और विभिन्न गांवों से होकर गुजरते हुए लोगों को खनन परियोजना के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी तथा मजबूत जनसमर्थन जुटाया जाएगा। जन यात्रा का पहला चरण तरूंगी, भीमाना, वाटेरा, रोहिड़ा, पिपेला और सरूपगंज से होकर गुजरेगा, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 25 जनवरी को यात्रा भावरी, नितोड़ा, नानरवाड़ा, खाखरवाड़ा, कछोली, अचपुरा और कासिंद्रा होते हुए आगे बढ़ेगी तथा भुजेला में रात्रि विश्राम होगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर आंदोलन को दबाने के लिए अनावश्यक सख्ती बरत रहा है, लेकिन इससे जनता का आक्रोश और अधिक भड़क रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की यह सख्ती केवल आंदोलनरत गांवों तक सीमित रहती है या आगे अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का रवैया अपनाया जाएगा। क्षेत्र की जनता की निगाहें अब प्रशासन की आगामी भूमिका पर टिकी हुई हैं।1
- बेकाबू ट्रक ने इनोवा को कुचला, एक ही परिवार के चार की दर्दनाक मौत। गुजरात के पालनपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा, चार घायल पालनपुर (गुजरात)। पालनपुर रोड पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेकाबू ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृतकों की पहचान हुसैन खान, हनीफ खान, सबीना और मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है। सभी मृतक राजस्थान के सुमेरपुर क्षेत्र के संतोषी नगर छावनी, शिवगंज के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में जन्नत (हुसैन खान) और मोहम्मद साद (हुसैन खान) सहित अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनोवा कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनोवा कार गुजरात के पालनपुर-मसाना क्षेत्र में एक पैसेंजर को छोड़कर वापस राजस्थान लौट रही थी। इसी दौरान पालनपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करता हुआ इनोवा से जा टकराया और कार को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की खबर जैसे ही शिवगंज के संतोषी नगर छावनी पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में घटनास्थल व अस्पताल की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार बाली क्षेत्र के बोया गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- पाली जिले के बाली उपखंड के बोया की गाड़ी का गुजरात के इकबालगढ़ में भीषण हादसा सूत्रों के अनुसार बाली के बोया की इनोवा कर पालनपुर से सुमेरपुर की ओर जा रही थी इनोवा कार और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पाली जिले के बोया की इनोवा कार के उड़े परकच्चे इनोवा कार में सवार सभी 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत होने की मिल रही है जानकारी सूत्रों के अनुसार इनोवा कर में सवार पांच लोग शिवगंज के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जिनकी हुई मौत यह खबर भी सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल सूचना के अनुसार पालनपुर पुलिस व राहत टीम मौके पहुंची मौके पर फिलहाल मृतकों की शिनाख्ती वह दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है पुलिस यह खबर वायरल वीडियो के अनुसार हम चला रहे हैं इस खबर कि हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं आधिकारिक जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा1
- उदयपुर जिले के डबोक थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कोडीन युक्त अवैध नशीली दवाओं की 195 शीशियां बरामद की है। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप की 195 शीशियां बरामद की। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार एएसपी अंजना सुखवाल व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली आशिमा वासवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम रूपीज रिसोर्ट के पास सर्विस रोड पर नाकेबंदी कर रही थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देखकर वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की टंकी पर रखे सफेद प्लास्टिक के कट्टे से 100-100 एमएल की कुल 195 प्रतिबंधित कप सिरप की शीशियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शैतान सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी बामणीया खेत बताया। अवैध रूप से नशीली दवाओं के परिवहन पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी हुकमसिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, जगदेव सिंह, कांस्टेबल माधवसिंह, दिनेश, विकास, हनुमानाराम, अजय और उमेश का विशेष सहयोग रहा। मामले की अग्रिम जांच फतहनगर थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया द्वारा की जा रही है।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित चारभुजा नाथ की जय हो1
- Chhoti sadadi Mein nikala Virat Hindu Sammelan ka juloos जुलूस में गांव की ओर से आए भजन मंडली व विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल थी3