Shuru
Apke Nagar Ki App…
Purna ki videos
Manoj
Purna ki videos
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- हापुड़। नगर के व्यस्ततम बुलंदशहर रोड पर रविवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत युवकों ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पुलिस से भिड़ंत और सड़क जाम में तब्दील हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।#हापुड़ #HapurNews #बुलंदशहररोड #BulandshahrRoad #हापुड़ब्रेकिंग #BreakingNews #उत्तरप्रदेश #UPNews #UPPolice #हापुड़पुलिस #PoliceAction #uttarpradeshnewsLawAndOrder #CrimeNews #हापुड़क्राइम #hapurnewsशराबीउत्पात #DrunkYouth #RoadRuckus #PublicNuisance #PoliceAssault #exclusivenewsTrafficJam #CityJam #हंगामा #मारपीट #अराजकतत्व #रातकीघटना #SundayNight #LocalNews #HindiNews #ViralNews #GroundReport #PoliceVsPublic #SecurityIssue #CivicSense #PublicSafety #NewsUpdate #LatestNews #उत्तरप्रदेशसमाचार1
- मीरापुर पुलिस ने पुलिस विभाग को आवंटित भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई। यह घटना संभलहेड़ा नहर के पास स्थित उस भूमि से संबंधित है, जिसे पुलिस आवास के लिए आवंटित किया गया था। विक्रम सिंह पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम महलका, थाना फलावदा, ने इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के धरपकड़ अभियान के तहत मीरापुर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 151 के तहत वैधानिक कार्यवाही की।1
- रामपुर के वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी डॉ. धान सिंह लोधी से विभिन्न मुद्दों पर खास बातचीत1
- खतौली CHC का रैन बसेरा बना शो-पीस, सरकारी गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां खतौली। शासन व जिला प्रशासन द्वारा ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रैन बसेरा व अलाव की स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में बना रैन बसेरा इन गाइडलाइन पर खरा नहीं उतर रहा है। रविवार को निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा ताला बंद मिला। रैन बसेरे तक पहुंचने वाले रास्ते में जलभराव के साथ गंदगी और कूड़ा-करकट फैला हुआ था। मच्छरों के बीच होकर रैन बसेरे तक पहुंचना मजबूरी बना हुआ है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रैन बसेरा 24 घंटे खुला रहना चाहिए। वहां पहुंचने का रास्ता साफ, सुरक्षित और जलभराव से मुक्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही नियमित साफ-सफाई, मच्छर नियंत्रण, फॉगिंग तथा नामित कर्मचारी की तैनाती भी जरूरी बताई गई है। लेकिन मौके पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद मिला और न ही मूलभूत सुविधाएं दिखाई दीं। गाइडलाइन में क्या है स्पष्ट गाइडलाइन के अनुसार रैन बसेरा हर हाल में दिन-रात खुला रहेगा और किसी भी स्थिति में उस पर ताला नहीं लगाया जा सकता। रैन बसेरे के भीतर स्वच्छता, पर्याप्त रोशनी, पीने का पानी, बिस्तर या कंबल तथा शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए नियमित सफाई व फॉगिंग अनिवार्य है। अलाव व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, रैन बसेरों व अस्पताल परिसरों में नियमित रूप से अलाव जलाया जाए, ताकि ठंड से बचाव हो सके। निरीक्षण के दावे, हकीकत नदारद प्रशासन द्वारा समय-समय पर रैन बसेरा, अलाव और साफ-सफाई के निरीक्षण के दावे किए जाते हैं, लेकिन खतौली CHC परिसर का रैन बसेरा उन दावों की पोल खोलता नजर आया। जरूरतमंद राहगीर यदि रात में यहां पहुंचे तो उसके लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आती। हाल ही में खतौली एसडीएम द्वारा CHC का निरीक्षण भी किया गया था, जिनका कहना है कि यह रैन बसेरा केवल तीमारदारों के लिए होता है। हालांकि सवाल यह उठता है कि यदि ऐसा है तो भी रैन बसेरा ताला बंद क्यों मिला और वहां बुनियादी सुविधाएं क्यों नदारद हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप रैन बसेरे को तुरंत खोला जाए, जलभराव व गंदगी दूर कराई जाए, नियमित कर्मचारी की तैनाती हो और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रैन बसेरा कागजों में नहीं बल्कि जमीन पर जरूरतमंदों के काम आ सके1
- *रामपुर में दर्दनाक हादसा........ *भूसे का भरा ट्रक SDO की गाड़ी पर पलटा....!* रामपुर में लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली विभाग के SDO की बोलेरो पर पलट गया..! हादसे में बोलेरो पूरी तरह पिचक गई। ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। ये हादसा दिल्ली-नैनीताल हाईवे-87 पर पहाड़ी गेट चौराहे के पास हुआ है..! *घटना से जुड़ा वीडियो साझा किया जा रहे हैं। दृश्य विचलित कर सकते हैं।* *ग़लती आखिर किसकी..?* *गाड़ी* *ट्रक*1
- बिग न्यूज मेरठ: सरधना में दोस्त को गोली मारने का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोप है कि उवैश ने अपने दोस्त फहीम को घर से बुलाकर तमंचे से गोली मार दी। गोली फहीम की हथेली के आर-पार निकल गई। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद तीसरे युवक ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- महिलाऐ भी अब पीछे नही पुरूष से 'बंदूक की गोली स्टेज पर चला रही है।1
- हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, मजदूरी कर घर लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर, मौके पर मौत #HapurNews #HapurAccident #Dhaulana #DhaulanaAccident #RoadAccident #TractorTrolleyAccident #FatalAccident #BreakingNews #UPNews #UttarPradesh #HindiNews #LocalNews #AccidentNews #SadNews #PoliceAction #Postmortem #TrafficNews #GroundReport1
- क्रिसमस पर्व पर सरधना के ऐतिहासिक चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सरधना। क्रिसमस पर्व के अवसर पर सरधना स्थित ऐतिहासिक चर्च में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी क्रम में बिलाल आढ़ती ने भी सरधना पहुंचकर ऐतिहासिक चर्च का दौरा किया और वहां की भव्यता व आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की। बिलाल आढ़ती ने कहा कि सरधना का यह चर्च अपने आप में अद्वितीय है। आसपास के क्षेत्र में ऐसा ऐतिहासिक और सुंदर चर्च कहीं देखने को नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि चर्च का शांत वातावरण और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। प्रार्थना सभाओं, भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने चर्च में प्रार्थना कर देश और समाज में शांति व भाईचारे की कामना की। क्रिसमस के अवसर पर सरधना चर्च में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।2