Shuru
Apke Nagar Ki App…
महिलाऐ भी अब पीछे नही पुरूष से 'बंदूक की गोली स्टेज पर चला रही है।
Beena Gupta
महिलाऐ भी अब पीछे नही पुरूष से 'बंदूक की गोली स्टेज पर चला रही है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- हापुड़। नगर के व्यस्ततम बुलंदशहर रोड पर रविवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत युवकों ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पुलिस से भिड़ंत और सड़क जाम में तब्दील हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।#हापुड़ #HapurNews #बुलंदशहररोड #BulandshahrRoad #हापुड़ब्रेकिंग #BreakingNews #उत्तरप्रदेश #UPNews #UPPolice #हापुड़पुलिस #PoliceAction #uttarpradeshnewsLawAndOrder #CrimeNews #हापुड़क्राइम #hapurnewsशराबीउत्पात #DrunkYouth #RoadRuckus #PublicNuisance #PoliceAssault #exclusivenewsTrafficJam #CityJam #हंगामा #मारपीट #अराजकतत्व #रातकीघटना #SundayNight #LocalNews #HindiNews #ViralNews #GroundReport #PoliceVsPublic #SecurityIssue #CivicSense #PublicSafety #NewsUpdate #LatestNews #उत्तरप्रदेशसमाचार1
- क्रिसमस पर्व पर सरधना के ऐतिहासिक चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सरधना। क्रिसमस पर्व के अवसर पर सरधना स्थित ऐतिहासिक चर्च में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी क्रम में बिलाल आढ़ती ने भी सरधना पहुंचकर ऐतिहासिक चर्च का दौरा किया और वहां की भव्यता व आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की। बिलाल आढ़ती ने कहा कि सरधना का यह चर्च अपने आप में अद्वितीय है। आसपास के क्षेत्र में ऐसा ऐतिहासिक और सुंदर चर्च कहीं देखने को नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि चर्च का शांत वातावरण और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। प्रार्थना सभाओं, भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने चर्च में प्रार्थना कर देश और समाज में शांति व भाईचारे की कामना की। क्रिसमस के अवसर पर सरधना चर्च में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।2
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में इन दिनों ओवरलोडिंग वाहनों का चलना आम हो गया है। विशेषकर गन्नो से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना किसी अनुमति के सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन वाहनों में न तो यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही ध्वनि प्रदूषण के नियमों का। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग गन्ने से भरे ट्रक वह ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण स्कूलों में जाने वाले बच्चों, वह बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कभी भी हादसे का कारण बन जाती हैं। कस्बेवासियों ने प्रशासन से कई बार मांग की है कि ऐसे अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।2
- मुजफ्फरनगर से इस वक्त बड़ी खबर भारत रतन चौधरी चरण सिंह के होर्डिग को लेकर हुआ विवाद मुज़फ्फरनगर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के होर्डिंग विवाद में आज सत्यप्रकाश रेशु द्वारा की गई प्रेस वार्ता के बाद मुज़फ्फरनगर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने किया पलटवार कहा उसकी मत मारी गयी है राजनीति कर रहे है............ मानसिकता गलत है कौन है रेशु स्वत्रंत्रता सेनानी है नेता है हम तो जानते नही कौन है रेशु..?1
- बागपत - कोहरे से बचने के लिए पुलिस का मिशन रिफलेक्टर चालू!1
- Kashyap king 👑1
- महिलाऐ भी अब पीछे नही पुरूष से 'बंदूक की गोली स्टेज पर चला रही है।1
- हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, मजदूरी कर घर लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर, मौके पर मौत #HapurNews #HapurAccident #Dhaulana #DhaulanaAccident #RoadAccident #TractorTrolleyAccident #FatalAccident #BreakingNews #UPNews #UttarPradesh #HindiNews #LocalNews #AccidentNews #SadNews #PoliceAction #Postmortem #TrafficNews #GroundReport1
- तितावी स्थित तितावी पुल के पास अज्ञात वाहन द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार अजय व दीपक घायल हो गये। सूचना पर थाना तितावी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिनांक 28.12.2025 को अजय व दीपक निवासी अटाली थानाक्षेत्र शाहपुर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, समय लगभग रात्रि 8 बजे थानाक्षेत्र तितावी स्थित तितावी पुल के पास अज्ञात वाहन द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार अजय व दीपक घायल हो गये। सूचना पर थाना तितावी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, दौराने उपचार अजय उपरोक्त की मृत्यु हो गयी है तथा दीपक को प्राथमिक उपचार के उपरान्त अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। मृतक के शव के पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। इस सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री नीरज सिंह की बाइट-2