मुज़फ्फरनगर : 5 साल बाद मिला था कब्ज़ा, 10 जनवरी 2026 को पटवारी ने बहा दी खड़ी गेहूं की फसल मुज़फ्फरनगर। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौजा धौलरा से प्रशासनिक मनमानी का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ एक गरीब किसान की पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिली जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को 10 जनवरी 2026 को पटवारी मनीष कुमार द्वारा बिना पैमाइश और बिना किसी आदेश के बहा दिए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित किसान राज सिंह पुत्र लच्छी, निवासी ग्राम धौलरा, का कहना है कि उसे चकबंदी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस की मौजूदगी में गाटा संख्या 762 व 771M (रकबा 0.2201 हेक्टेयर) पर विधिवत कब्ज़ा दिलाया था। कब्ज़ा दिलाते समय किसान ने विपक्षियों को सरकारी कर्मचारियों के सामने फसल का मुआवज़ा भी दिया, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसके बावजूद 10 जनवरी 2026 को पटवारी मनीष कुमार ने किसी प्रकार की पैमाइश कराए बिना किसान की जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर खड़ी गेहूं की पूरी फसल नष्ट करवा दी। किसान का आरोप है कि जिस जमीन की पैमाइश होनी थी वह दूसरे चक की थी, जबकि कार्रवाई जानबूझकर उसकी जमीन पर की गई। विरोध करने पर किसान को जेल भेजने की धमकी भी दी गई। किसान का कहना है कि सही पैमाइश होती तो उसका पूरा रकबा सुरक्षित रहता और रास्ता भी निकल सकता था, लेकिन गलत कार्रवाई से उसकी पूरी आजीविका उजड़ गई। पीड़ित ने मामले को लेकर जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय जांच, दोषी पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, फसल नुकसान का मुआवज़ा और पूरे चक की निष्पक्ष पैमाइश की मांग की है। यह मामला अब गरीब किसान के अधिकार, प्रशासनिक जवाबदेही और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाता है या फिर गरीब की मेहनत यूँ ही रौंदी जाती रहेगी।
मुज़फ्फरनगर : 5 साल बाद मिला था कब्ज़ा, 10 जनवरी 2026 को पटवारी ने बहा दी खड़ी गेहूं की फसल मुज़फ्फरनगर। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौजा धौलरा से प्रशासनिक मनमानी का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ एक गरीब किसान की पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिली जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को 10 जनवरी 2026 को पटवारी मनीष कुमार द्वारा बिना पैमाइश और बिना किसी आदेश के बहा दिए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित किसान राज सिंह पुत्र लच्छी, निवासी ग्राम धौलरा, का कहना है कि उसे चकबंदी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस
की मौजूदगी में गाटा संख्या 762 व 771M (रकबा 0.2201 हेक्टेयर) पर विधिवत कब्ज़ा दिलाया था। कब्ज़ा दिलाते समय किसान ने विपक्षियों को सरकारी कर्मचारियों के सामने फसल का मुआवज़ा भी दिया, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसके बावजूद 10 जनवरी 2026 को पटवारी मनीष कुमार ने किसी प्रकार की पैमाइश कराए बिना किसान की जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर खड़ी गेहूं की पूरी फसल नष्ट करवा दी। किसान का आरोप है कि जिस जमीन की पैमाइश होनी थी वह दूसरे चक की थी, जबकि कार्रवाई जानबूझकर उसकी जमीन पर की गई। विरोध करने पर किसान को जेल भेजने की धमकी भी दी गई। किसान
का कहना है कि सही पैमाइश होती तो उसका पूरा रकबा सुरक्षित रहता और रास्ता भी निकल सकता था, लेकिन गलत कार्रवाई से उसकी पूरी आजीविका उजड़ गई। पीड़ित ने मामले को लेकर जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय जांच, दोषी पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, फसल नुकसान का मुआवज़ा और पूरे चक की निष्पक्ष पैमाइश की मांग की है। यह मामला अब गरीब किसान के अधिकार, प्रशासनिक जवाबदेही और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाता है या फिर गरीब की मेहनत यूँ ही रौंदी जाती रहेगी।
- मुजफ्फरनगर में आज नियाजूपुरा मे मुजफ्फरनगर पुलिस ने तीन संदिग्ध किये गिरफ्तार , तिनो के पास से दो दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड बरामद ।1
- ठाकुर पुरन सिंह के बयान से मचा सियासी बवाल, बिट्टू सिखेड़ा ने दिया तीखा जवाब1
- मुज़फ्फरनगर : 5 साल बाद मिला था कब्ज़ा, 10 जनवरी 2026 को पटवारी ने बहा दी खड़ी गेहूं की फसल मुज़फ्फरनगर। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौजा धौलरा से प्रशासनिक मनमानी का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ एक गरीब किसान की पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिली जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को 10 जनवरी 2026 को पटवारी मनीष कुमार द्वारा बिना पैमाइश और बिना किसी आदेश के बहा दिए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित किसान राज सिंह पुत्र लच्छी, निवासी ग्राम धौलरा, का कहना है कि उसे चकबंदी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस की मौजूदगी में गाटा संख्या 762 व 771M (रकबा 0.2201 हेक्टेयर) पर विधिवत कब्ज़ा दिलाया था। कब्ज़ा दिलाते समय किसान ने विपक्षियों को सरकारी कर्मचारियों के सामने फसल का मुआवज़ा भी दिया, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसके बावजूद 10 जनवरी 2026 को पटवारी मनीष कुमार ने किसी प्रकार की पैमाइश कराए बिना किसान की जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर खड़ी गेहूं की पूरी फसल नष्ट करवा दी। किसान का आरोप है कि जिस जमीन की पैमाइश होनी थी वह दूसरे चक की थी, जबकि कार्रवाई जानबूझकर उसकी जमीन पर की गई। विरोध करने पर किसान को जेल भेजने की धमकी भी दी गई। किसान का कहना है कि सही पैमाइश होती तो उसका पूरा रकबा सुरक्षित रहता और रास्ता भी निकल सकता था, लेकिन गलत कार्रवाई से उसकी पूरी आजीविका उजड़ गई। पीड़ित ने मामले को लेकर जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय जांच, दोषी पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, फसल नुकसान का मुआवज़ा और पूरे चक की निष्पक्ष पैमाइश की मांग की है। यह मामला अब गरीब किसान के अधिकार, प्रशासनिक जवाबदेही और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाता है या फिर गरीब की मेहनत यूँ ही रौंदी जाती रहेगी।3
- Post by Sachin सैनी1
- मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा लोहड़ी पर्व मनाया गया ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी रानी पार्क के समीप आज लोहड़ी का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरेंद्र मलिक मंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा नेता गौरव स्वरूप राकेश टिकैत किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा टी एस मान चन्नी बेदी आदि गणमान्य लोग रहे मौजूद ,जिनका स्वागत विपिन सिंघल ओर संगठन के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष विक्की चावला ने जानकारी देते बताया कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से लोहड़ी का पर मनाया गया ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान ,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी,नदीम अंसारी ,रविकांत ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी, अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा,लोकेंद्र,सजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता,अनिल गर्ग,विशाल गोयल,संजय चावला, संजीव बंसल विकास ग्रोवर अमरजीत सिराणा प्रदीप उतरेजा अंकुर मलिक,हरप्रीत सिंह सन्नी सुनील राजदेव राकेश गुलाटी अश्वनी अंकित अजय सिंगला राजकुमार कलर आदि लोगों रहे मौजूद1
- छपार पुलिस ने जानलेवा हमले के फरार आरोपी अनिल निवासी गांव कासमपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।1
- aisi aur khabar janne ke liye Main is report Karen1
- मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जी के द्वारा पुलिस ऑफिस पर जनता की समस्याओं को सुना गया और समस्याओं के निस्तारण के लिए दिए गए निर्देश ।1