Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाँसवाडा के छीछ गाँव मे यादव महासभा के कई परंगणो का समागम मणिलाल यादव घाटोल ने समाज सुधार एवं सामाजित एकता और विकसीत समाज की रखी पहल ।
User1978
बाँसवाडा के छीछ गाँव मे यादव महासभा के कई परंगणो का समागम मणिलाल यादव घाटोल ने समाज सुधार एवं सामाजित एकता और विकसीत समाज की रखी पहल ।
More news from राजस्थान and nearby areas
- राज्यपाल हरि भाऊ बागडे की जनसुनवाई, किसानों को दिए खेती और पशुपालन के टिप्स स्कूली छात्र छात्राओं से किया संवाद , राजपाल ने बच्चों को पढ़ाया गणित बांसवाड़ा जिले के कटियोर गांव में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जनसुनवाई कर किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान राज्यपाल ने किसानों के साथ संवाद करते हुए खेती में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्र में डेयरी संचालन की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि दूध का व्यवसाय शुरू कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने जनजातीय समाज से अपील की कि वे स्वयं को कभी कम न आंकें, क्योंकि देश की आजादी में जनजातीय क्षेत्र के लोगों की अहम भूमिका रही है। राज्यपाल ने बताया कि बैलों से खेती करने पर सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। जनसुनवाई में किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें राज्यपाल ने गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद राज्यपाल ने सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया। छात्राओं के साथ गणित के टिप्स दिए बच्चों को पहाड़े बोलाएं साथ हो पूछा कि पढ़कर लिखकर क्या बनोगे।1
- बांसवाड़ा में हो रहे श्री राम कथा विश्वकर्मा मंदिर सुथार वाड़ा श्री आशुतोष जी महाराज के मुख्य मंडल द्वारा संगीत धुन के साथ भागवत कथा किया जा रहा है1
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी कुशलगढ़ मां बाड़ी/डे-केयर शिक्षा सहयोगीयो का प्रशिक्षण शुरू कुशलगढ़ स्वच्छ परियोजना बांसवाडा द्वारा संचालित मां बाड़ी/ डे-केयर में कार्यरत शिक्षा सहयोगीयो का 3 दिवस गैर आवासिय प्रशिक्षण राजेन्द्र वाटिका में दिनांक 07/01/2026 से आरम्भ हुआ जिसमें दक्ष प्रशिक्षक श्री संजय जोशी तथा श्री सुभाष नाहटा द्वारा न ई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया न ई शिक्षा नीति 2020 में आने वाली समस्या समाधान सम्बंधित जानकारी दी गई। स्वच्छ परियोजना प्रभारी किशोर ठाकुर ने परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केन्द्रों की साफ़ सफाई तथा सम्बंधित रिकॉर्ड संधारण सहित दिशा निर्देश दिए। मुख्य समन्वयक श्रीमती करिश्मा बारिया श्री वालु मछार श्री मोहन देवदा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनिल रावत ने दी2
- Post by HK. Piblic News Network1
- घर में वज़न घटाने के लिए एक्सरसाइज कर रहे एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। शुरुआत में वीडियो मज़ेदार लगता है, लेकिन अचानक फर्श टूटने से वह व्यक्ति नीचे वाली मंज़िल में गिर जाता है। यह हादसा देखते ही लोगों की हँसी चिंता में बदल गई। वीडियो फिटनेस के साथ-साथ घर की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी देता है। #WeightLossGoneWrong #ViralVideo #WorkoutFail #FitnessReality #ExerciseFail #ShockingVideo #TrendingReels #GymAtHome #RealityCheck1
- छोटी सादड़ी सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय जो अनशन कर रहा था उसे नगर एवं प्रबुद्ध नागरिकों एवं , पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के आगृह से तोड़ा अंनशन4
- डूंगरपुर पुलिस का 'ऑपरेशन साइबर हंट' : छात्रों और मजदूरों के बैंक खाते दुबई में बैठे ठगों को बेचने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार डूंगरपुर से दुबई-कुवैत तक फैला ठगी का जाल, शेयर मार्केट और क्रिप्टो के नाम पर महाठगी, 450 खातों से करोड़ों का खेल बैंक कर्मी की मिलीभगत भी आई सामने संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले में भोले-भाले आदिवासियों, मजदूरों और कॉलेज छात्रों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर उनके बैंक खातों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी में करने वाले एक बड़े गिरोह का डूंगरपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन साइबर हंट' के तहत साइबर थाना पुलिस ने लंबी फरारी काट रहे वांछित आरोपी मनीष कलाल पुत्र विनोद कलाल, निवासी इंद्रखेत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। - फ्री पैन कार्ड और स्कॉलरशिप का देते थे लालच पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था। आरोपी गांव के गरीब मजदूरों और कॉलेज विद्यार्थियों को टारगेट करते थे। उन्हें फ्री में पैन कार्ड बनवाने, जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाने, सरकारी योजनाओं से स्कॉलरशिप दिलाने या लोन दिलाने का झांसा दिया जाता था। विश्वास जीतने के लिए गिरोह के साथ बैंक कर्मचारी कौशल प्रजापत भी साथ जाता था, जिससे लोग आसानी से झांसे में आ जाते थे। - दुबई, जॉर्जिया और कुवैत से जुड़े हैं तार खाता खुलने के बाद यह गिरोह खाताधारक से पासबुक, चेकबुक, एटीएम और नेट बैंकिंग के आईडी-पासवर्ड वाली 'किट' अपने पास रख लेता था। इसके बाद ये किट दुबई, कुवैत और जॉर्जिया में बैठे मुख्य सरगनाओं को भेज दी जाती थी। वहां से टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी और ऑनलाइन बैटिंग (सट्टा) एप के जरिए देश भर के लोगों से ठगी कर राशि इन खातों में जमा कराई जाती थी। बाद में भारत में बैठे गुर्गे बैंक कर्मियों की मिलीभगत से पैसा निकालकर आपस में कमीशन बांट लेते थे। - एक पीड़ित के खाते से हुआ 81 लाख का संदिग्ध लेन-देन मामले का खुलासा तब हुआ जब बथड़ी निवासी लालशंकर रोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसे विक्रम और उसके साथियों ने फ्री पैन कार्ड का झांसा देकर खाता खुलवाया और किट ले ली। बाद में पता चला कि उसके खाते से करीब 81 लाख 69 हजार 707 रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अकेले इस गिरोह ने इंडसइंड, एचडीएफसी, एसबीआई समेत विभिन्न बैंकों में करीब 450 से अधिक खाते खुलवा रखे थे। - पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई एसपी मनीष कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने करीब 450 बैंक खातों का गहन विश्लेषण किया और साइबर ठगी के इस मकड़जाल को तोड़ा। कार्रवाई करने वाली टीम में साइबर थानाधिकारी गिरधारी सिंह, एएसआई छत्तरसिंह, हेड कांस्टेबल मदनलाल और कांस्टेबल आशीष, मगन, अभिषेक, हिमांशु व सत्येन्द्र सिंह शामिल रहे।1
- बांसवाड़ा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े केआने से पहले जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक1