Shuru
Apke Nagar Ki App…
किसी भी शुभ अवसर पर जैसे शादी मुरन उपलेन जैसे हेतु संपर्क करें एक बार सेवा करने हेतु संपर्क करें जय मिथिला 🙏❣️माँ DJ साउंड एण्ड टेंट हाउस मझौलिया दरभंगा,किसी भी शुभ अवसर पर एकबार सेवा का मौका जरूर दे। 🙏जय मिथिला🙏 मोबाईल नंबर 6202580156
पंकज कुमार चौधरी
किसी भी शुभ अवसर पर जैसे शादी मुरन उपलेन जैसे हेतु संपर्क करें एक बार सेवा करने हेतु संपर्क करें जय मिथिला 🙏❣️माँ DJ साउंड एण्ड टेंट हाउस मझौलिया दरभंगा,किसी भी शुभ अवसर पर एकबार सेवा का मौका जरूर दे। 🙏जय मिथिला🙏 मोबाईल नंबर 6202580156
More news from बिहार and nearby areas
- *सामाजिक न्याय के योद्धा कर्पूरी ठाकुर की याद में मानव श्रृंखला बनाकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की* *जनहितैषी समस्या एवं सवाल भी उठाकर समाधान की मांग की गई* *कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यों को पूरा करना स्व० ठाकुर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- सुरेंद्र प्रसाद सिंह* *कर्पूरी ठाकुर का कर्मभूमि विधानसभा क्षेत्र रहा ताजपुर को पुनः विधानसभा का दर्जा मिले- आसिफ होदा* *कर्पूरी ठाकुर द्वारा शुरू अधूरा पड़ा किसान हितैषी जमुआरी परियोजना को पूरा करें सरकार- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह* *मुक्तापुर रेल ऑवरब्रीज का कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर- भगवानपुर रेल लाईन एवं दूधपूरा हवाई अड्डा को मंजूरी देने, रोसड़ा को जिला का दर्जा मिले-मो० एजाज* ताजपुर/समस्तीपुर 24 जनवरी 2026 सामाजिक न्याय के योद्धा कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु सरकार का ध्यानाकर्षण को लेकर भाकपा माले के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय के राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाया गया। शनिवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय के राजधानी चौक पर इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर सड़क किनारे मानव श्रृंखला का निर्माण किया। कार्यकर्ता "भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर द्वारा शुरू किया गया योजना अधूरा क्यों नीतीश कुमार जबाब दो", "कर्पूरी ठाकुर द्वारा शुरू जमुआरी नदी परियोजना अधूरा क्यों- मुख्यमंत्री जबाब दो, "कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर रेल लाईन योजना अधर में क्यों- मुख्यमंत्री जबाब दो", " स्व० ठाकुर का कर्मभूमि ताजपुर को पुनः विधानसभा का दर्जा दो", "ताजपुर को पुनः अनुमंडल का दर्जा दो", रोसड़ा को जिला का दर्जा दो", "मनीष पोद्दार को थर्ड डिग्री टार्चर के आरोपी पुलिस-थानाध्यक्ष को बर्खास्त करो", "मनपूरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति का घूस लेते वायरल विडियो का जांच कराओ" आदि मांगों से संबंधित नारे ज़ोर-जोर से लगा रहे थे। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दूधपूरा हवाई अड्डा को चालू करने, बंद पड़े चीनी एवं पेपर मिल को चालू करने, भूमिहीनों को वास भूमि एवं आवास, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, पहुंचपथ से वंचित गांव-टोले में पहुंचपथ बनाने, थाना- अंचल- प्रखंड- मनरेगा- आपूर्ति- बाल विकास आदि विभागों में व्याप्त लूट-भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, यूरिया- डीएपी का कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसान रजिस्ट्री में वंशावली शामिल करने, राजस्व महाअभियान के तहत जमा आवेदन का निष्पादन करने, सब्जी एवं मसाला उत्पादक प्रखंड ताजपुर को नि:शुल्क खाद-बीज- बिजली-पानी- कृषि यंत्र देने, मनरेगा का नाम बदलने पर रोक लगाने, 4 श्रमकोड एवं बिजली विधेयक वापस लेने आदि मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो भाकपा माले जनहितैषी मुद्दे को लेकर संघर्ष तेज करेगी। मौके पर भाकपा माले के आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, संजीव राय, चांद बाबू, संतोष साह, शाद तौहीदी, मो० मोखलिस, मो० रहमान, महावीर सिंह, रवींद्र शर्मा, ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रशेखर शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता, कार्यक्रम के मजिस्ट्रेट, पुलिस बल कार्यकर्ता उपस्थित थे।1
- sarswati puja me parsad batte time gamhariya gaw me1
- नवटोलिया में 'डॉ. भीमराव अम्बेडकर सरस्वती पूजा समिति' द्वारा भव्य आयोजन किया गया #biharnews24darbhanga #saraswatipuja2026 #DrBhimraoAmbedkarSaraswatiPujaSamiti #news #biharnews #latestnews #darbhangamithila #hindinews1
- दरभंगा महाराज को भारत रत्न देने की माँग पर पूर्व मंत्री एबं जाले भाजपा विधायक जिबेश कुमार ने क्या कुछ कहा। #darbhanga_mithila #JibeshKumar #kamsundaridevi #folowersシ゚ #darbhangamaharaj #ptbgramin #JaleVidhanSabha #darbhanga #DarbhangaNews #bihar1
- Post by Sujeet kumar1
- DM साहब, AC वाले कमरे से बाहर निकलिए! 😡 5 दिन से 'नल-जल योजना' ने मेरे घर को "नरक" बना दिया है। मेरी ई-रिक्शा (मेरी रोजी-रोटी) कीचड़ में कैद है। 14 बार हेल्पलाइन पर कॉल किया, कोई नहीं सुनता। क्या गरीब की कोई औकात नहीं? अगर मेरे बच्चे भूखे सोए, तो जिम्मेदार कौन होगा? मुजफ्फरपुर प्रशासन, शर्म करो और जागो! 🙏🚨 @DM_Muzaffarpur @NitishKumar @IPRD_Bihar @PHEDBihar #Muzaffarpur #NalJalFail #BiharSystem #GaribKiAwaaz #HelpMe #NitishKumar4
- समस्तीपुर मे 10 वर्षो से लगातार समाज सेवा कार्य मे लगे है, राजु सहनी ने बांटे कम्बल! समाज सेवी राजु सहनी समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के कमला पंचायत निवासी है जो समाज मे लगातार 10 वर्षो से समाज मे धार्मिक कार्य हो या किसी गरीब लड़की की शादी हो या किसी भी अश्वर पर उनको मदद की आवशयकता हो तो वो तत्पर रहते है! राजु सहनी एक ऐसा नाम है जो कंपला पंचायत तक हि सिमित नहीं है वो पुरे जिले भर मे हर जरूरत मंद के लिए खड़े रहते है! अक्सर देखा जाता है ठंढ के दिनों मे गरीब हो असहाय हो पुटपाथ पर रहने वाले हो स्टेशन हो बस स्टैंड हो रेन बसेरा हो लाखो कम्बल का वितरण हर साल करते है!इस बार समस्तीपुर अस्पताल से लेकर स्टेशन तक हर जगहों पर गुरुवार रात्रि कम्बल वितरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया!1
- कमजोर,बेबसो की जुबान थे कर्पूरी ठाकुर आज दिनांक 24.01.2026 शनिवार को मालीघाट, चूना भट्टी रोड ,मोर्चा कार्यालय में सामाजिक एकता फोरम ,मुजफ्फरपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह प्रोफेसर संजय कुमार सुमन की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्षीय संबोधन में संजय कुमार सुमन ने बताया कि कोइ यूं ही जननायक नहीं हो जाता उसे जनता के हित के लिए खुद को समर्पित करना होता हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन जनहित और जनसंघर्षों में बीता। राजनिति में बड़े पद और ओहदा प्राप्त करने के बावजूद भी, उनका जीवन सरल और सहज था। वे जीवन के अंतिम क्षण तक समाज के कमजोर, दबे कुचले और शोषितो के हक में आवाज बुलंद करते रहें हैं और समाज में व्याप्त सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विषमता को दूर करने के लिए दृढ़संकल्पित रहे हैं। मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर संतोष सारंग ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को दलितों शोषितों और अभिवंचितो का मुखर आवाज़ बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विशुनदेव यादव ने बताया कि सामाजिक जागृति के द्वारा ही जननायक के सपनों को साकार किया जा सकता हैं। शिक्षक ललन भगत ने बताया कि सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे जननायक कर्पूरी ठाकुर। राजा भारती ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही सामाजिक चेतना जागृत की जा सकती हैं और समाज में समानता स्थापित की जा सकती हैं।हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा थे। कवि व सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार सत्येंन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा की बिहार में उनके जैसा ईमानदार राजनेता दूसरा नहीं हुआ। गांधीवादी सोनू सरकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार और व्यक्तित्व शोषण के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता हैं। रंगकर्मी बैजू कुमार ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जैसा व्यक्तिव, समाज के कमजोर,लाचार, बेबसो को मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा और आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति को संबल देता हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप विशुनदेव यादव,ललन भगत, राजा भारती,श्याम कुमार, सोनू सरकार, मुन्ना कुमार, केदार प्रसाद सिंह,विक्रम जय नारायण निषाद, अर्जुन कुमार गुप्ता, मोहम्मद यशीन, हेमनारायन विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, दिनेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर,चिराग पोद्दार स्वेता कुमारी, सत्येंद्र कुमार सत्येन, उमेश राज, मुस्कान केशरी, अनीता कुमारी, राजू कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, कृति कुमारी, भोला शाह, चंदन कुमार,बिंदिया कुमारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक मोर्चा के सचिव राजू कुमार ने दिया।4
- Post by Kk1