Shuru
Apke Nagar Ki App…
कटनी के बिलैया तलैया स्थित सब्जी मंडी मे सुबह करीब 5:30बजे अचानक सब्जी गोदाम में आग भड़क उठी स्थानीय लोगो तत्काल फायर बिग्रेड को सुचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया गया
User5084
कटनी के बिलैया तलैया स्थित सब्जी मंडी मे सुबह करीब 5:30बजे अचानक सब्जी गोदाम में आग भड़क उठी स्थानीय लोगो तत्काल फायर बिग्रेड को सुचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया गया
- नीरजMurwara Or Katni, Madhya Pradesh😢on 12 April
More news from Jabalpur and nearby areas
- सतना में भाजपा नेता अशोक सिंह ने एक महिला के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया, वीडियो बनाया और फिर दोबारा दुष्कर्म करने के लिए पीड़िता के घर पहुँचा। भाजपा नेता कैमरे पर खुलेआम कहता है कि भाजपा की सरकार है, मेरा कुछ नहीं होगा। Dr Mohan Yadav आप सरकार चला रहे हैं या सर्कस? यह कैसा तमाशा है, जहाँ आपकी पार्टी के नेता प्रदेश की बेटियों के साथ घिनौने कृत्य करते हैं और छह महीने तक आपकी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इसी लापरवाही के चलते दुष्कर्मी भाजपा नेता दोबारा कुकृत्य करने पहुँच गया। चाहे देश में कुलदीप सेंगर हो या मध्य प्रदेश में अशोक सिंह, भारतीय जनता पार्टी में कई बलात्कारी गर्व से भाजपा का चोला ओढ़े बैठे हैं और भाजपा गर्व से उनके समर्थन में खड़ी रहती है।1
- 🔴 CM नीतीश कुमार के काफिले से हादसा, DSP को लगी टक्कर | पटना सिटी _ पटना सिटी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक वाहन से हादसा हो गया। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात एक डीएसपी को टक्कर लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब मुख्यमंत्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। _ 🔴 गुरुद्वारे के बाहर हुआ हादसा _ जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुद्वारे के बाहर हुई, जहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक आगे बढ़ी, जिससे ड्यूटी पर मौजूद डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। _ 🔴 डीएसपी को आई चोट, हालत स्थिर _ टक्कर लगने से डीएसपी को चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, डीएसपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। _ 🔴 पुलिस ने संभाली स्थिति, बड़ा हादसा टला _ घटना के तुरंत बाद मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया, जिससे किसी भी तरह की अफरा-तफरी या बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर के लिए इलाके में हलचल जरूर रही, लेकिन सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया। _ 🔴 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल _ इस हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफिले की गाड़ी और पुलिस अधिकारियों को स्थिति संभालते हुए देखा जा सकता है। _ 🔴 जांच के आदेश ^ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं रही। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे _ बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। कार्यक्रम के मद्देनज़र इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। --- 📍 स्थान: पटना सिटी, बिहार 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ Journalist Deepak Vishwakarma Jabalpur,1
- 📍जबलपुर: कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार > जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। > घटना 25 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची, जहां मामला दर्ज किया गया। > शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। > एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। --- 📰 Sach Tak Patrika News | Jabalpur --- ✍️"संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, मप्र,1
- हटा की सिविल अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत होने के बाद परिजन करते रहे 4 घंटे तक पोस्टमार्टम का इंतजार1
- झखौरा गांव से उठे गंभीर सवाल स्थानीय लोगों में बढ़ती चिंता और प्रशासन तक पहुंची शिकायतें। अपनी राय जरूर दें। #Satna #Jhakhora #PublicApp #LocalNews1
- ब्यौहारी पुलिस ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की चोरी का 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ सहित ट्रक जब्त,, शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता ब्यौहारी पुलिस ने ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर एक ट्रक को जब्त किया है। कार्रवाई में करीब 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ बरामद किया गया, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद सरीफ, निवासी वार्ड क्रमांक 02 मुंदरिया, ब्यौहारी द्वारा एक ट्रक में चोरी का लोहे का कबाड़ ले जाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी के साथ ब्यौहारी थाना के सामने रीवा-शहडोल रोड पर ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली (43 वर्ष), निवासी ग्राम बोरदामांड़ा, थाना कयथा, जिला उज्जैन बताया। वहीं कबाड़ का मालिक मोहम्मद सरीफ (65 वर्ष), निवासी मुंदरिया, ब्यौहारी होना बताया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपी ट्रक व लोड माल से संबंधित टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद अथवा नहीं कर सके। अन्य कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत वाहन की चेसिस सहित अन्य कबाड़ मिलाइसके बाद ट्रक को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। 25 दिसंबर 2025 को गोपाल धर्मकांटा पर ट्रक का वजन कराया गया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलोग्राम पाया गया। इसमें ट्रक का वजन 9,790 किलोग्राम तथा लोहे के कबाड़ का वजन 4,425 किलोग्राम दर्ज किया गया। बरामद कबाड़ में मोटी लोहे की पाइप, सेंटिंग प्लेट, मोटर साइकिल का चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, चारपहिया वाहन के पार्ट्स, सरिया, लोहे के टुकड़े, प्लेट, चैन, नट-बोल्ट सहित अन्य सामान शामिल है। जरूरी दस्तावेज नहीं होना किया गया दर्ज बताया जाता है कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपियों को बी.एन.एस.एस. के तहत नोटिस दिया गया, जिसमें दस्तावेज न होना दर्ज किया गया। पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को ट्रक सहित लोहे का कबाड़ विधिवत जप्त कर लिया। आरोपी मोहम्मद सरीफ एवं ट्रक चालक राजेश माली के विरुद्ध प्रथम दृष्टया बी.एन.एस. की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ माफिया में हड़कंप मच गया है।2
- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सतना, मिला प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी से एवं शहर एवं जिले की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन,जिसमें प्रमुख रूप से शहर मे अवैध मांस मंडिया, जिनमें मुख्य रूप से khunthi की मांस मंडी की विशेष चर्चा सुर्खियों मे रही, माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत sp साहब को आदेश दिया1
- 📰 जबलपुर: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार _ जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। _ 🔴 नौकरी का झांसा देकर बुलाया _ पीड़िता 22 वर्ष की है और जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, करीब 20 दिन पहले उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कृषि विश्वविद्यालय में संविदा पदों पर भर्ती निकली है। इसके बाद उसने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क नंबर पर कॉल किया। _ फोन कॉल बाबू दुर्गाशंकर ने रिसीव किया, जिसने युवती से नौकरी से जुड़े दस्तावेज मंगवाए और भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। अगले दिन युवती दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। _ 🔴 25 दिसंबर की रात की घटना _ पीड़िता के अनुसार, 25 दिसंबर की रात आरोपी ने इंटरव्यू की बात कहकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया। इसके बाद युवती को प्यून मुकेश के आवास पर ले जाया गया, जहां आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकाते हुए चुप रहने का दबाव बनाया। _ 🔴 आधारताल थाने में दर्ज हुआ मामला _ घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। _ 🔴 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई _ शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबू दुर्गाशंकर और प्यून मुकेश को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। _ 🔴 पुलिस का बयान _ इस मामले में एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 जांच जारी _ फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने पहले भी किसी के साथ इस तरह की ठगी या अपराध किया है या नहीं। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- ग्राम श्याम डंडा कपट विवाह ही है नोटा बड़ागांव की ओर से गऊगंज ले जा रहे जंगल की ओर जो की सक्रिय से होते हुए गवंश को खदेड़ा जा रहा है इन लोगों के ऊपर कारवाई हो गौवंश सरकार रखरखाव करने के बावजूद भी खदेड़ा जा रहा है1