*प्रेस नोटः-चित्रकूट पुलिस* *थाना मऊ पुलिस ने 01 अभियुक्त को 01 अदद अवैध देशी तम पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री दुर्गविजय सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अनिल कुमार तथा उनके हमराहीगण द्वारा अभियुक्त रज्जन उर्फ चुनकावन निषाद पुत्र रमई प्रसाद निवासी ग्राम सुरौधा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामदगीः-* 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1.उ0नि0 श्री अनिल कुमार 2.आरक्षी संदीप यादव 3.आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव
*प्रेस नोटः-चित्रकूट पुलिस* *थाना मऊ पुलिस ने 01 अभियुक्त को 01 अदद अवैध देशी तम पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री दुर्गविजय सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अनिल कुमार तथा उनके हमराहीगण द्वारा अभियुक्त रज्जन उर्फ चुनकावन निषाद पुत्र रमई प्रसाद निवासी ग्राम सुरौधा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामदगीः-* 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1.उ0नि0 श्री अनिल कुमार 2.आरक्षी संदीप यादव 3.आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव
- *✰किसान संत गरीब दास गरिमा सम्मान समारोह✰* अवश्य देखिए 11 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से *SA NEWS* YouTube Channel पर1
- चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के कोटरा खांभा के लेखपाल के द्वारा पूर्व में अवैध खनन रुकवाने पर खनन माफियाओं द्वारा हुआ जानलेवा हमला @ChitrakootDm @chitrakootpol @Uppolice @CMOfficeUP @UPGovt @Up_lekhpal @dgpup @ADGZonPrayagraj @rangechitrakoot @myogiadityanath @myogioffice ट्विटर लिंक https://x.com/i/status/2009314322649108739 हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1
- चित्रकूट में पहली बार आयोजित होगा “चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह” चित्रकूट। युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस वर्ष चित्रकूट में पहली बार “चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शांति देवी इंटर कॉलेज, पहाड़ी के प्रांगण में संपन्न होगा। इस आयोजन की पहल विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी सुनील कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में चित्रकूट के विभिन्न क्षेत्रों — शिक्षा, खेल, कला, सामाजिक सेवा, उद्यमिता तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को “चित्रकूट युवा रत्न” सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य चित्रकूट के होनहार युवाओं को एक मंच पर लाना और उनके कार्यों से अन्य युवाओं को प्रेरित करना है, ताकि वे भी अपने प्रयासों से प्रदेश और देश में चित्रकूट को नई पहचान दिला सकें। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करेगा तथा उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरक कदम साबित होगा। कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 को शांति देवी इंटर कॉलेज, पहाड़ी, चित्रकूट में आयोजित किया जाएगा । इसके आयोजक सुनील कुमार सिंह (विद्यालय प्रबंधक एवं समाजसेवी) होंगे ।1
- Musafir Jane Wale1
- चित्रकूट। मऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेडी भुसौली में अवैध खनन का गंदा खेल, सफेदपोशों और विभागीय अफसरों की मेहरबानियों से बालू के अवैध खनन का धंधा चढ़ रहा परवान, विपक्ष ने सत्ताधारियों और अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, राजापुर मऊ के बालू घाटों पर अवैध खनन की काली छाया। किसानों की फसले भी बालू से हो रही तबाह, टीवी स्क्रीन पर देखिए अवैध खनन की ज़िंदा तस्वीरें।1
- धार्मिक नगरी चित्रकूट में बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही क्या गुप्त गोदावरी में ही ठंड ज्यादा पड़ रही वहां अलाव जलाया जा रहा है क्या हमारे चित्रकूट वार्ड नंबर 7 हरिजन बस्ती ज्वाला देवी मंदिर खटकाना मोहल्ला तिराहा वनदेवी आश्रम हर्जन मस्ती चौराहा में कोई इंसान नहीं रहता है क्या सीएमओ अंकित सोनी जी से कहा जाए से वह भी कहते जितने वीआईपी लोगों को उन्हीं को मिलेगा यहां पर प्रभारी अनिल तिवारी है जो अलाव की लकड़ी बटवाते हैं वह भी फोन नहीं उठाते वह भी अपनी गुंडागर्दी में उतारू रहते ही चित्रकूट और आसपास का इलाका कोहरे की चादर से ढंक गया है, कोहरे के चलते सड़कों में वाहनों की रफ्तार घट गई है तो वहीं कड़ाके की ठंड और गलन के दर से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, चित्रकूट तीर्थ घूमने वाले श्रद्धालु अलाव ढूंढते नजर आ रहे हैं लेकिन धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में नगर परिषद प्रशासन द्वारा पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं नहीं की गई है जिससे तीर ज्वाला मंदिर चित्रकूट नयागांव श्रद्धालु ठंड से बच सके अब ऐसे में जहां श्रद्धालु परेशान है तो वही राहगीरों को भी ठंड से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में और नगर में पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं की जाए जिससे कि ठंड से तीर्थ यात्री और राहगीर बच सकें।1
- अमेरिका ने राष्ट्रपति को पकड़ा – असली वजह? इस वीडियो में पूरा मामला साफ। #DeshDuniya #VenezuelaUpdate #PoliticsNews1
- संत रामपाल जी महाराज जी1