जिला बिलासपुर के खमरिया धान खरीदी केंद्र में भारी लापरवाही देखा गया बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, किसानों से कराई जा रही बोरी पलटी बिलासपुर जिले के सेवा सरकारी समिति मर्यादित धनिया धान खरीदी केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान की बोरी पलटी के लिए हमाल की व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनसे ही जबरन बोरी पलटी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि धान तौल के दौरान तय मानक से अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधक की इस लापरवाही से किसानों में भारी नाराज़गी है। अब बड़ा सवाल यह है कि शासन और प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच कर क्या कार्रवाई करता है, या फिर किसानों की परेशानी यूँ ही जारी रहेगी।
जिला बिलासपुर के खमरिया धान खरीदी केंद्र में भारी लापरवाही देखा गया बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, किसानों से कराई जा रही बोरी पलटी बिलासपुर जिले के सेवा सरकारी समिति मर्यादित धनिया धान खरीदी केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान की बोरी पलटी के लिए हमाल की व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनसे ही जबरन बोरी पलटी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि धान तौल के दौरान तय मानक से अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधक की इस लापरवाही से किसानों में भारी नाराज़गी है। अब बड़ा सवाल यह है कि शासन और प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच कर क्या कार्रवाई करता है, या फिर किसानों की परेशानी यूँ ही जारी रहेगी।
- भगवती मानव कल्याण संगठन नशा मुक्त कार्यक्रम को लेकर हर जगह हर गांव पहुंचे1
- OMG 😱 share video please 🙏1
- Post by Rani Kasyap2
- " प्रेस विज्ञप्ति " रायपुर - गोविंद पथ गौ सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा आज राम दरबार कोटा रायपुर में बैठक आयोजित किया गया है बैठक में गौ क्रांति मंच, गौ क्रांति के अग्रदूत गौ ऋषि परम पूज्य श्री गौपालमणि जी महाराज के चिरंजीवी सुपुत्र श्री सीताशरण महराज जी के श्री मुख से गौ कथा करना सुनिश्चित किया गया है गौ कथा की संभावित तिथि 25 फरवरी से 1 मार्च तक है एवं 5 दिवसीय कथा का भव्य आयोजन होना है उक्त कथा के सफल आयोजन हेतु बैठक कर आमंत्रित सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपा गया है आज की बैठक में प्रमुख रूप से नवीन अग्रवाल , हिमांशु कृष्ण शास्त्री, प्रकाश नारायण शुक्ल, सचिन शर्मा, आदेश सोनी, दिनेश मिश्रा, अमृत लाल बिल्थरे , हर्षवर्धन शुक्ला , पंचू भारती,अरुण मिश्रा, अनिता तिवारी ,प्रीतम साहू , नरेश चंद्रवंशी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे4
- तुर्की की Rumeysa Gelgi दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं, जिनकी लंबाई 7 फीट से अधिक है। वहीं भारत की Jyoti Amge दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। कद में ज़मीन-आसमान का फर्क होने के बावजूद, दोनों ने अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास से दुनिया को दिखाया कि ताकत और खूबसूरती कद से नहीं, हौसले से मापी जाती है। #viral #trending #guinnessworldrecords #worldfacts #dailyfacts #inspiration #reels #explorepage #foryou #short1
- छत्तीसगढ़2
- ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक से आ रहे दंपत्ति एवं बच्चों को बाइक चालक ने मारी थी ठोकर जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी – भानमति घृतलहरे पति फलीत राम उम्र 25 साल साकिन धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर ने शनिवार की साम 4 बजे थाना हिर्री में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:– मैं ग्राम धौराभाठा में रहती हूं घरेलू काम करती हूं कि दिनांक 27.12.2025 को अपने डेढ सास वृहस्पति टण्डन के गांव ग्राम कुरेली अपने पति फलीत राम बेटी अमीषा एवं भांजी रूपाली बैरवंश के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EL7394 गये थे । दिनांक 31.12.2025 को ग्राम कुरेली से अपने घर ग्राम धौराभाठा आने के लिए उक्त मोटर सायकल में आ रहे थे कि दोपहर 03.00 बजे जैसे ही हम लोग ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वस्थर केन्द्र के पास पहुचे थे,कि ग्राम धौराभाठा सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AU 6191 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हमारे मोटर सायकल क्रमांक 10 EL7394 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेट करने से हम लोग मोटर सायकल सहित गिर गये । एक्सीडेंट होने से मेरे दोनो हाथ, बांया पैर घुटना, कमर में चोट लगा है तथा मेरे पति फलीत राम के दोनो पैर, भांजी रूपाली बैरवंश के दाहिने पैर, दाहिने कंधा में तथा मेरी बेटी अमीषा के सिर, पीठ एवं दाहिना पैर मे चोट लगी है तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है प्राईवेट वाहन से ईलाज हेतू मुंदडा अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर परिवार वाले ले कर गये और भर्ती किये थे मेरा पति फलीत एवं भांजी अस्पताल में भर्ती है जिसका ईलाज चल रहा है मै प्राथमिक ईलाज कराने के बाद आज दिनांक 03.01.2026 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं घटना को वहां उपस्थित सतखोजी एवं दिलेश लोग देखे व उठाये है रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जावे परार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा –281 125 (A)बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- भगवती मानव कल्याण संगठन जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के परसाही बाना ग्राम में विशाल नाश मुक्त रैली1
- machine se maloom chal jata Hai yah kaun se desh ka hai 😱1