Shuru
Apke Nagar Ki App…
machine se maloom chal jata Hai yah kaun se desh ka hai 😱
Raypur News 🗞️📰
machine se maloom chal jata Hai yah kaun se desh ka hai 😱
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक शाला स्कूल लखासर के शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित1
- ग्राम रहंगी में राह भटक कर पहुंचे बलौदाबाज छेत्र के 70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों से मिलाने में डायल 112 ने की मदद मंगलवार की रात 9:00 बजे कालर दिनेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की साम 7:00 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति ग्राम रहंगी में राह भटक कर पहुंच गया था जो ठीक से अपना नाम पता नही बता पा रहा था इसके बाद कालर दिनेश कुमार ने चकरभाठा के डायल 112को फोन से सूचना दी की उनके गांव में एक बुजुर्ग राह भटक कर पहुंचा है नाम पता पूछने पर उसकी बोली समझ नहीं आ रही है सूचना मिलने पर चकरभाठा के डायल 112 की ड्यूटी में तैनात आरक्षक अनिल बांधे व चालक शशांक दास घटनास्थल ग्राम रहंगी पहुंचे तब बुजुर्ग व्यक्ति खेत के पास सोया हुआ था जिसे उठाकर नाम पता पूछने पर नाम पता बताने पर उसकी बातें समझ नहीं आ रही थी इसके बाद आसपास के गांव रहंगी बस्ती एवं मोहभट्टा बिल्हा के आसपास के क्षेत्र में उनके परिजनों का पहचान के लिए पता तलाश किया गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया बार-बार पूछने पर बुजुर्ग नेअपना नाम दसरू ध्रू पता पूरान गांव थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ और बेटा का नाम पूछने पर उमेंड ध्रुव बताया तब डायल 112 के आरक्षक के द्वारा बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना प्रभारी का नंबर खोज कर थाना के मुंशी मनोज वर्मा से फोन से बात की गई और हालात को बताया गया तो पुरान गांव के कोटवार ज्ञान दास का नंबर डायल 112 की टीम को दिया गया ज्ञान दास कोतवाल से फोन से संपर्क किया गया तो उसने उसके बेटे उमेंद ध्रु से बात की तो बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने बताया कि मेरे पिताजी को लकवा मार दिया है तो बिलासपुर इलाज के लिए ले गए हैं अभी वह बोदरी गांव में मेरे दामाद के यहां रुके हुए हैं शायद वहां से रास्ता भटक कर ग्राम रहंगी चले गए होंगे इसके बाद डायल 112 की टीम ने ग्राम बोदरी में रहने वाले उनके दामाद का नंबर उपलब्ध कराया इसके बाद डायल 112 की टीम लकवा ग्रसित बुजुर्ग को ले कर उसके दामंद के यहा पहुंची जहां उसके दामन के घर जाकर बुजुर्ग दसरू धुर पत्नी मोना मरावी से मुलाकात की तो बताएं कि पलारी से लकवा के इलाज के लिए हम लोग बिलासपुर आए हुए हैं जब तक इलाज चल रहा है तब तक अपने दामाद से घर बोदरी में रुके हुए हैं मेरे पति अचानक से रास्ता भटक कर कहीं चला गए थे उसने एवम उनके परिजनों ने डायल 112 टीम का आभार जताया इस घटना में बुजुर्ग को परिवार से मिलाने में 112 की टीम एवं कालर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक गुमशुदा बुजुर्गों की सहायता कर उसे उसके परिवार से मिलवाया और बुजुर्ग को इस ठंड के दिनो मे दर-दर की ठोकरे खाने से बचाकर मानवता की मिसाल पेश कि1
- Post by Pramod Yadav1
- कवर्धा-छत्तीसगढ़ में दशकों से चली आ रही राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ढेड़ वर्ष पूर्व ही राज्य से नक्सलवाद मुक्त का चमत्कारिक डेड लाइन 31 मार्च 2026 जारी कर दिया था जिसे भविष्य और इतिहास याद रखेगा और इस तरह नक्सलवाद मामले में यह निर्णय और डेड लाइन भूतों न भविष्यन्ति कभी भुला नही जायेगा। साथ ही 31 मार्च 2026 तक समूचे छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलिजम समाप्त हो जायेगा - विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री-गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन1
- शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस1
- अमरीत है1
- महिला-आरक्षक की वर्दी फाड़ी, अर्धनग्न किया, आरोपी का निकला जुलूस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया गया। अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 6 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।वहीं, गिरफ्तारी के बाद महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों ने सिग्नल चौक से न्यायालय तक आरोपी का जुलूस निकाला। उसके चेहरे पर लिपस्टिक पोतकर चप्पलों की माला पहनाई गई। आरोपी से ‘पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है’ के नारे लगवाए गए। सड़क पर ही उठक-बैठक भी करवाई गई।महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार के मामले में चित्रसेन साव मुख्य आरोपी था। आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया शामिल है। एक आरोपी अभी भी फरार है।1
- मेन रोड चकरभाठा में तेज आवाज के साथ बुलेट चला रहे बाइक चालक की बाइक ने हाई कोर्ट कर्मी की बाइक को मारी टक्कर दो लोग हुवे घायल सोमवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा मार्केट के व्यापारियों एवं आम जनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 9 बजे के करीब मेन रोड चकरभाठा में एक तेज गति से बहुत तेज आवाज में बुलेट बाइक चालक अपनी बाइक को मेन रोड मे संतोष ऑटोमोबाइल दुकान के सामने एक हाई कोर्ट कर्मी के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए और दोनों की बाइक छतीगरस्त हो गई जिसके बाद आनन फानन में दोनों बाइक चालकों को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट बाइक चालक मेन रोड चालक में बाइक को चलते हुए एयरपोर्ट की ओर जा रहा था बुलेट बाइक की आवाज इतनी भद्दी और तेज थी जिसे सुनकर मार्केट के व्यापारी एवं मार्केट में खरीदी करने आए लोग बाइक की आवाज सुनकर परेशान हुए एवं जिसने भी तेज आवाज वाली बुलेट बाइक चालक को दिखा सभी के जुबान और दिल से एक बात ही बात निकली की यह बाइक चालक खुद तो एक्सीडेंट होगा साथ में सामने वाले को भी लेकर जाएगा और हुआ भी वही मार्केट के लास्ट छोर में संतोष ऑटोमोबाइल के सामने जब तेज आवाज वाली बुलेट चालक बाइक को चलते हुए पहुंचा तो सामने से आ रही हाई कोर्ट कर्मी की होंडा शाइन बाइक क्रमांक cg 10 बी जेड 7572 को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों बाइक चालक सड़क के दोनों ओर फेका गए इस जबरजस्त बाइक भी टकराने की वजह से दोनो की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एक्सीडेंट होता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद दोनों बाइक चालकों के हाथ पैर एवं सिर में गंभीर चोटे आई थी जिन्हें प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट बाइक चालक बहुत ही भद्दी तेज आवाज में तेज गति से अपनी बुलेट बाइक को चलते आ रहा था तो परमल होटल के पास भी मेन रोड मे दो लोगों को एक्सीडेंट करने से बचा जिसे देखकर सभी के दिल से बद्दुआ निकली कि ऐसे बाइक चालक खुद तो मारेंगे ही साथ में किसी आम व्यक्ति को भी लेकर जाएगा और हुआ भी वैसा ही बुलेट बाइक चालक की बाइक सामने से आ रही हाई कोर्ट कर्मी की बाइक से टक्कर हो गई अक्सर देखा जाता है कि चकरभाठा मार्केट में जब कोई बहुत तेज गति से या तेज आवाज के साथ वाहन चलता है तो व्यापारियों एवं सामान खरीदी करने वाले ग्राहकों की नजर उनके ऊपर ना चाह कर भी पड़ती है और लोग कहते हैं कि मार्केट में इतनी तेज गति से बाइक चलाने की क्या आवश्यकता है लेकिन आज के युवा न जाने क्या सोचते और समझते हैं जो अपने बाइक को तेज गति के साथ दौड़ना शान समझते है और मार्केट के लोगों को अपनी और आकर्षित करना भी उन्हें अच्छा लगता है जो खुद की जान को तो खतरे में डालते ही है साथ कई अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं इसलिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाइक को नियंत्रण में चलना चाहिए एवं मॉडिफाई बुलेट वाहन के साइलेंसर पर पुलिस को कड़ा एक्शन लेना चाहिए ज्ञात हो कि मेन रोड चादरभाठा के आगे शासकीय शराब दुकान है प्रतिदिन शराब दुकान से शराब पीकर आने वाले लोग इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ऊपर से चकरभाठा मार्केट भी अब सकरा और जाम की स्थिति से गुजर रहा है व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामानों को बाहर रख दिया जाता है जिसकी वजह से ग्राहक अपने वाहनों को दुकान के सामने मेन रोड किनारे खड़ी कर देते हैं और सड़क का स्पेस काफी कम हो जाता है इस वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है इस और प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस सड़क पर प्रतिदिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाई जा सके1
- सिरोही विशनू1