Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pramod Yadav
- User10442Kansabel, Jashpur😡19 hrs ago
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- Post by Pramod Yadav1
- जल जीवन मिशन की खुली पोल ग्रामीण तरस रहे पानी को1
- चिचिरदा मोड़ के पास सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे तीन मजदूरों को पिकअप चालक ने मारी थी टक्कर जिसकी चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज बुधवार की रात 8:30 पर चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रॉर्थी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता जीवराखन सूर्यवंशी उम्र 30 साल साकिन ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल मुकाम कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर ने आज बुधवार की शाम 4:16 पर थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल मुकाम कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर में रहता हूं राज मिस्री का काम करता हूं दिनांक 01/01/2026 को अपने अन्य राज मिस्त्री साथी के साथ ग्राम चिचिरदा काम करने गया था काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर जाने के लिए चिचिरदा मोड रोड किनारे खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहे थे लगभग 05:30 बजे के आसपास चकरभाठा तरफ से आ रही पीकअप क्रमांक CG10BW7960 का चालक अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर हम तीनो को ठोकर मारकर दुर्घटना घटित कर दिया जिससे मै एवं मेरे साथी ओम प्रकाश सूर्यवंशी, सुखदेव सप्रे हम तीनो को ठोकर लगने से रोड किनारे गिर गये थे जिससे मेरे दाहिना पैर, दाहिना हाथ एवं कमर चोट आया था तथा ओम प्रकाश और सुखदेव सप्रे को भी चोट आया था सभी को आने जाने वालो के द्वारा ईलाज हेतु मुदडा अस्पताल में भर्ती किये थे जहां ईलाज के बाद दिनांक 05/01/2026 को डिस्वर्ज होने के बाद ओम प्रकाश सूर्यवंशी एवं सुखदेव सप्रे के साथ सलाह मशवरा करने के पश्चात आज दिनांक 07/01/2026 रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा-281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- घर में वज़न घटाने के लिए एक्सरसाइज कर रहे एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। शुरुआत में वीडियो मज़ेदार लगता है, लेकिन अचानक फर्श टूटने से वह व्यक्ति नीचे वाली मंज़िल में गिर जाता है। यह हादसा देखते ही लोगों की हँसी चिंता में बदल गई। वीडियो फिटनेस के साथ-साथ घर की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी देता है। #WeightLossGoneWrong #ViralVideo #WorkoutFail #FitnessReality #ExerciseFail #ShockingVideo #TrendingReels #GymAtHome #RealityCheck1
- कवर्धा : बिलासपुर नेशनल हाइवे 30 में ट्रक के टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत।1
- बेमेतरा जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही अवैध धान की जप्त1
- कवर्धा-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय दिलीप पात्रे की मौके पर मौत, मौत के बाद गुस्साए परिजनों संघ सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस का नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर पर हंगामा। पिछले 04 घाटों से अधिक समय से रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे सड़क बंद।1
- एन एच आई टी के तत्वाधान में शासकीय कन्या विद्यालय बिल्हा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन आज बुधवार की साम 7 बजे बिल्हा के पत्रकार सुखनन्दन बंजारे जी से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एन एच आई टी टीम के द्वारा रायपुर सिमगा बिलासपुर के प्रोजेक्ट की ओर से 37वें सड़क सुरक्षा माह – 2026 के तत्वाधान मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बिल्हा में जागरूकता रैली निकाली गई आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। एक आंकड़ा के आधार पर सड़क दुर्घटना 2.3 प्रतिशत सन 2024 में लगभग 1.77 लाख एक अनुमान के आधार पर 485 लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। जागरूकता रैली की इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी 160छात्राओं को उत्साहित करने हेतु कापी, पेन वितरित किया गया कार्यक्रम मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्हा के प्राचार्य चंद्रभान सिंह एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, बिल्हा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस प्रसाद, कमल गर्ग, हरीश एवं टोल प्लाजा कर्मचारी सेफ्टी मैनेजर निखिल पांडा, मैंटनेस मैनेजर संतोष कुमार, एच आर आलोक कुमार, प्लाजा मैनेजर पल्लव झा, आई ऍम मैनेजर विनय पांडे, प्लाजा मैनेजर जितेन्द्र सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही/1