चिचिरदा मोड़ के पास सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे तीन मजदूरों को पिकअप चालक ने मारी थी टक्कर जिसकी चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज बुधवार की रात 8:30 पर चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रॉर्थी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता जीवराखन सूर्यवंशी उम्र 30 साल साकिन ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल मुकाम कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर ने आज बुधवार की शाम 4:16 पर थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल मुकाम कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर में रहता हूं राज मिस्री का काम करता हूं दिनांक 01/01/2026 को अपने अन्य राज मिस्त्री साथी के साथ ग्राम चिचिरदा काम करने गया था काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर जाने के लिए चिचिरदा मोड रोड किनारे खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहे थे लगभग 05:30 बजे के आसपास चकरभाठा तरफ से आ रही पीकअप क्रमांक CG10BW7960 का चालक अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर हम तीनो को ठोकर मारकर दुर्घटना घटित कर दिया जिससे मै एवं मेरे साथी ओम प्रकाश सूर्यवंशी, सुखदेव सप्रे हम तीनो को ठोकर लगने से रोड किनारे गिर गये थे जिससे मेरे दाहिना पैर, दाहिना हाथ एवं कमर चोट आया था तथा ओम प्रकाश और सुखदेव सप्रे को भी चोट आया था सभी को आने जाने वालो के द्वारा ईलाज हेतु मुदडा अस्पताल में भर्ती किये थे जहां ईलाज के बाद दिनांक 05/01/2026 को डिस्वर्ज होने के बाद ओम प्रकाश सूर्यवंशी एवं सुखदेव सप्रे के साथ सलाह मशवरा करने के पश्चात आज दिनांक 07/01/2026 रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा-281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
चिचिरदा मोड़ के पास सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे तीन मजदूरों को पिकअप चालक ने मारी थी टक्कर जिसकी चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज बुधवार की रात 8:30 पर चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रॉर्थी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता जीवराखन सूर्यवंशी उम्र 30 साल साकिन ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल मुकाम कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर ने आज बुधवार की शाम 4:16 पर थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल मुकाम कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर में रहता हूं राज मिस्री का काम करता हूं दिनांक 01/01/2026 को अपने अन्य राज मिस्त्री साथी के साथ ग्राम चिचिरदा काम करने गया था काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर जाने के लिए चिचिरदा मोड रोड किनारे खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहे थे लगभग 05:30 बजे के आसपास चकरभाठा तरफ से आ रही पीकअप क्रमांक CG10BW7960 का चालक अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर हम तीनो को ठोकर मारकर दुर्घटना घटित कर दिया जिससे मै एवं मेरे साथी ओम प्रकाश सूर्यवंशी, सुखदेव सप्रे हम तीनो को ठोकर लगने से रोड किनारे गिर गये थे जिससे मेरे दाहिना पैर, दाहिना हाथ एवं कमर चोट आया था तथा ओम प्रकाश और सुखदेव सप्रे को भी चोट आया था सभी को आने जाने वालो के द्वारा ईलाज हेतु मुदडा अस्पताल में भर्ती किये थे जहां ईलाज के बाद दिनांक 05/01/2026 को डिस्वर्ज होने के बाद ओम प्रकाश सूर्यवंशी एवं सुखदेव सप्रे के साथ सलाह मशवरा करने के पश्चात आज दिनांक 07/01/2026 रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा-281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- User1370Mohanpur, Gaya😂1 day ago
- ग्राम छतौना मे काम मे जाने की बात पर देवर ने भाभी के नाक मे मुक्का मार कर की मारपीट जिसकी थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट गुरुवार की रात चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थीया श्रीमति शीला कौशिक पत्ति स्व. विरेन्द्र कौशिक उम्र 31 साल साकिन छतौना थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की दोपहर 13:49 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम छतौना की रहने वाली हूं, आर्शीवाद वैली में लोगो के घर में खाना बनाकर रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करती हूं अपने घर में अपने देवर सुरेन्द्र कौशिक एवं अपनी दो बेटियो के साथ रहती हूं कि आज दिनांक 08/01/2026 को सुबह करीबन 09:30 बजे मैं काम करने जाने के लिए तैयार हो रही थी मेरी दोनो बेटिया पढाई करने स्कूल गई थी मेरा देवर सुरेन्द्र कौशिक घर में था मुझसे बोला कि तुमको सरकार खाने के लिए चावल दे रही है उसी में जीवन यापन करो काम करने क्यो जा रही हो बोलते हुए वाद विवाद करने लगा तब मैं बोली कि काम नहीं कारूंगी तो अपने बच्चो को कैसे पालूंगी इस बात को लेकर मेरा देवर गुस्सा में आकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर मुझे मुक्का से नाक में मारा है जिससे मेरे नाक में चोट लगा है खून निकल रहा है मारपीट से मेरे नाक, आंख, गला में चोट लगा है घटना को अपने चिचिरदा में रहने वाले रिस्तेदारो को बतायी हूं तथा उनके साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 115(2),351(2), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र कराड़ मे भारी लापरवाही देखने को मिला1
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता1
- कोलगेट1
- इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है वही बता दूं की आरोपी चोर द्वारा जिले स्थित पलारी के एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसा था, उन्होंने दुकानदार से सोने के जेवर को दिखाने को कहा और मौका मिलते ही लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी से भरा बॉक्स को उठाकर भागने लगा था, वही दुकान के कर्मचारीयो की सतर्कता से यह चोरी टल गई और कर्मचारी ने 300 मीटर तक चोर का पीछा भी किया, था जिसमें चोर द्वारा पकड़े जाने के डर से ज्वेलरी बॉक्स को सड़क पर फेंककर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया,मतलब अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि चोर सिर्फ एक नहीं बल्कि कई हो सकते हैं जो क्षेत्र में घूम रहे हैं, वही इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा है कि जल्द ही आपोरियों की गिरफ्तारी की जाएगी,और आसपास फुटेज के माध्यम से पता तलाश भी जारी है...1
- सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है1