ग्राम रहंगी में राह भटक कर पहुंचे बलौदाबाज छेत्र के 70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों से मिलाने में डायल 112 ने की मदद मंगलवार की रात 9:00 बजे कालर दिनेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की साम 7:00 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति ग्राम रहंगी में राह भटक कर पहुंच गया था जो ठीक से अपना नाम पता नही बता पा रहा था इसके बाद कालर दिनेश कुमार ने चकरभाठा के डायल 112को फोन से सूचना दी की उनके गांव में एक बुजुर्ग राह भटक कर पहुंचा है नाम पता पूछने पर उसकी बोली समझ नहीं आ रही है सूचना मिलने पर चकरभाठा के डायल 112 की ड्यूटी में तैनात आरक्षक अनिल बांधे व चालक शशांक दास घटनास्थल ग्राम रहंगी पहुंचे तब बुजुर्ग व्यक्ति खेत के पास सोया हुआ था जिसे उठाकर नाम पता पूछने पर नाम पता बताने पर उसकी बातें समझ नहीं आ रही थी इसके बाद आसपास के गांव रहंगी बस्ती एवं मोहभट्टा बिल्हा के आसपास के क्षेत्र में उनके परिजनों का पहचान के लिए पता तलाश किया गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया बार-बार पूछने पर बुजुर्ग नेअपना नाम दसरू ध्रू पता पूरान गांव थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ और बेटा का नाम पूछने पर उमेंड ध्रुव बताया तब डायल 112 के आरक्षक के द्वारा बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना प्रभारी का नंबर खोज कर थाना के मुंशी मनोज वर्मा से फोन से बात की गई और हालात को बताया गया तो पुरान गांव के कोटवार ज्ञान दास का नंबर डायल 112 की टीम को दिया गया ज्ञान दास कोतवाल से फोन से संपर्क किया गया तो उसने उसके बेटे उमेंद ध्रु से बात की तो बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने बताया कि मेरे पिताजी को लकवा मार दिया है तो बिलासपुर इलाज के लिए ले गए हैं अभी वह बोदरी गांव में मेरे दामाद के यहां रुके हुए हैं शायद वहां से रास्ता भटक कर ग्राम रहंगी चले गए होंगे इसके बाद डायल 112 की टीम ने ग्राम बोदरी में रहने वाले उनके दामाद का नंबर उपलब्ध कराया इसके बाद डायल 112 की टीम लकवा ग्रसित बुजुर्ग को ले कर उसके दामंद के यहा पहुंची जहां उसके दामन के घर जाकर बुजुर्ग दसरू धुर पत्नी मोना मरावी से मुलाकात की तो बताएं कि पलारी से लकवा के इलाज के लिए हम लोग बिलासपुर आए हुए हैं जब तक इलाज चल रहा है तब तक अपने दामाद से घर बोदरी में रुके हुए हैं मेरे पति अचानक से रास्ता भटक कर कहीं चला गए थे उसने एवम उनके परिजनों ने डायल 112 टीम का आभार जताया इस घटना में बुजुर्ग को परिवार से मिलाने में 112 की टीम एवं कालर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक गुमशुदा बुजुर्गों की सहायता कर उसे उसके परिवार से मिलवाया और बुजुर्ग को इस ठंड के दिनो मे दर-दर की ठोकरे खाने से बचाकर मानवता की मिसाल पेश कि
ग्राम रहंगी में राह भटक कर पहुंचे बलौदाबाज छेत्र के 70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों से मिलाने में डायल 112 ने की मदद मंगलवार की रात 9:00 बजे कालर दिनेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की साम 7:00 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति ग्राम रहंगी में राह भटक कर पहुंच गया था जो ठीक से अपना नाम पता नही बता पा रहा था इसके बाद कालर दिनेश कुमार ने चकरभाठा के डायल 112को फोन से सूचना दी की उनके गांव में एक बुजुर्ग राह भटक कर पहुंचा है नाम पता पूछने पर उसकी बोली समझ नहीं आ रही है सूचना मिलने पर चकरभाठा के डायल 112 की ड्यूटी में तैनात आरक्षक अनिल बांधे व चालक शशांक दास घटनास्थल ग्राम रहंगी पहुंचे तब बुजुर्ग व्यक्ति खेत के पास सोया हुआ था जिसे उठाकर नाम पता पूछने पर नाम पता बताने पर उसकी बातें समझ नहीं आ रही थी इसके बाद आसपास के गांव रहंगी बस्ती एवं मोहभट्टा बिल्हा के आसपास के क्षेत्र में उनके परिजनों का पहचान के लिए पता तलाश किया गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया बार-बार पूछने पर बुजुर्ग नेअपना नाम दसरू ध्रू पता पूरान गांव थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ और बेटा का नाम पूछने पर उमेंड ध्रुव बताया तब डायल 112 के आरक्षक के द्वारा बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना प्रभारी का नंबर खोज कर थाना के मुंशी मनोज वर्मा से फोन से बात की गई और हालात को बताया गया तो पुरान गांव के कोटवार ज्ञान दास का नंबर डायल 112 की टीम को दिया गया ज्ञान दास कोतवाल से फोन से संपर्क किया गया तो उसने उसके बेटे उमेंद ध्रु से बात की तो बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने बताया कि मेरे पिताजी को लकवा मार दिया है तो बिलासपुर इलाज के लिए ले गए हैं अभी वह बोदरी गांव में मेरे दामाद के यहां रुके हुए हैं शायद वहां से रास्ता भटक कर ग्राम रहंगी चले गए होंगे इसके बाद डायल 112 की टीम ने ग्राम बोदरी में रहने वाले उनके दामाद का नंबर उपलब्ध कराया इसके बाद डायल 112 की टीम लकवा ग्रसित बुजुर्ग को ले कर उसके दामंद के यहा पहुंची जहां उसके दामन के घर जाकर बुजुर्ग दसरू धुर पत्नी मोना मरावी से मुलाकात की तो बताएं कि पलारी से लकवा के इलाज के लिए हम लोग बिलासपुर आए हुए हैं जब तक इलाज चल रहा है तब तक अपने दामाद से घर बोदरी में रुके हुए हैं मेरे पति अचानक से रास्ता भटक कर कहीं चला गए थे उसने एवम उनके परिजनों ने डायल 112 टीम का आभार जताया इस घटना में बुजुर्ग को परिवार से मिलाने में 112 की टीम एवं कालर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक गुमशुदा बुजुर्गों की सहायता कर उसे उसके परिवार से मिलवाया और बुजुर्ग को इस ठंड के दिनो मे दर-दर की ठोकरे खाने से बचाकर मानवता की मिसाल पेश कि
- अवैध शराब1
- ₹4000 की उधारी को लेकर चाकू से हमला थान खम्हरिया पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार1
- Hindi dardila status1
- कवर्धा : बिलासपुर नेशनल हाइवे 30 में ट्रक के टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत।1
- कवर्धा-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय दिलीप पात्रे की मौके पर मौत, मौत के बाद गुस्साए परिजनों संघ सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस का नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर पर हंगामा। पिछले 04 घाटों से अधिक समय से रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे सड़क बंद।1
- बोड़ला में मौनी अमावस्या विशेष पर विशाल हिंदू संगम की तैयारी जोरों पर कवर्धा। मौनी अमावस्या को आयोजित होने वाले हिंदू संगम की तैयारी जोरों पर है। इस विशाल आयोजन के लिए प्रांगण में यज्ञ मंडप व बेदियां तैयार की जा रही है। भोजन भंडारे के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गई है। यज्ञाचार्य व यजमानों के लिए कुटिया बनाई जा है। हिंदू संगम की विधिवत शुरुआत 13 जनवरी को कलश यात्रा से किया जाएगा। शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे से प्राचीन रामजानकी मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए संगम स्थल पहुंचेगा।1
- शादी का प्रलोभन देकर 2019 कोरोना काल से प्रेम जाल में फंसाकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले के खिलाफ बिल्हा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत हाल मुकाम बिलासपुर की एक 30 वर्षीय यूवाती ने मंगलवार की रात 8:40 पर थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं थाना बिल्हा छेत्र के एक गांव की रहने वाली हु हा.मु. बिलासपुर में रहती हूं कि मैं सन् 2018 में एक कपडे की दुकान बिल्हा में काम करती थी उसी समय एक केंवट लड़का भी वहा काम करता था जो मेरा मोबाईल नंबर रखा था जो एक यादव लड़के को मेरा नंबर दिया था तब वह यादव लड़का मेरे मोबाईल नंबर से बात करने लगा मुझसे शादी करने की बात करने लगा तब मैं भी उससे प्यार करने लगी तभी लॉक डाउन के समय दिनांक 05/04/2019 को रात 11:00 बजे मेरे घर गांव में मेरे घर वालें लोग जब सो गये थे तब रात में 2-3 बार शारीरिक संबंध बनाया और सुबह 05:00 बजे अपने घर चला गया था इसके बाद से वह यादव लड़का मेरे घर में आकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा फिर वह यादव लड़का काम करने भिलाई चला गया था और मोबाईल से बातचीत करते रहते थे दिनांक 03/12/2025 को जब मैं बिलासपुर में थी तब मेरे पास वह यादव लड़का आया और मुझसे शादी करने की बात कहकर दिन में भी शारीरिक संबंध बनाया और अपने घर चला गया दिनांक 04/12/2025 को मैं मोबाईल से उस यादव लड़के से संपर्क की तब बिल्हा थाना छेत्र मे अपने गांव बुलाया जहां मैं और मेरी सहेली के साथ उसके घर गई जहां संपर्क नही हुआ तब वापस घर बिलासपुर चली गई दिनांक 05/12/2025 को फिर से उसके घर अकेले गई थी जहां वह नही था लेकिन उसकी माँ और मामा मिले जिनके द्वारा मुझे जातिगत तुम सतनामी नीच चमारीन जाति की हो मेरा बेटा तुमसे शादी नही करेगा हमारे बेटे की शादी अपने जात वालें के साथ करेंगे हमारे घर दुबारा मत आना नही तो जान से मरवाकर फेंक देंगे तब मैं डरकर वापस अपने घर चली गई थी वह यादव लड़का मुझसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और मुझे गर्भ निरोधक की गोली खिलाता रहता था । अब फ़ोन नहीं उठा रहा अतः महोदय से निवेदन है कि उस यादव लड़के, उसकी मां तथा उसके मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 376(2)ढ, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- बेमेतरा कलेक्ट्रेट मिट्टी तेल लेकर पहुंचा कांग्रेस नेता जिला परिसर में मचा हड़कंप1
- chhattisgarh star dardila state @Suraj Sagar 235 Instagram ID1